Power Bank Kya Hai – और पावर बैंक कैसे काम करता है

Power Bank Kya Hai – और पावर बैंक कैसे काम करता है दोस्तों क्या आप जानते हैं पावर बैंक क्या है|आज के टाइम में हर किसी के पास मोबाइल फ़ोन होता है ये तो बहुत आम सी बात हो गई है इसकी यही वजह है की आज कल मोबाइल का इस्तेमाल बहुत ज़्यादा होने लगा है और हर कोई अपना मोबाइल हर टाइम चार्ज रखना चाहता है

Power Bank Kya Hai

और अगर आप भी यही चाहते है तो आपके लिए पावर बैंक एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है वो इस लिए है की पावर बैंक का इस्तेमाल करके आप अपने फोन की बैटरी को ज़्यादा से ज़्यादा टाइम तक फुल रख सकते हो हर कोई अपना मोबाइल इस लिए फुल रखना पसंद करता है क्योंकि Social Media पर बना रहना आजकल हर किसी की आदत बन गई है इसकी यही वजह होती है की लोग अपनने मोबाइल फ़ोन की बैटरी जल्द ही खत्म डाउन कर लेते है

आज के टाइम में ज़्यादा से ज़्यादा काम मोबाइल से ही होने लगे हैं| जैसे मूवी देखना गेम खेलना, म्यूजिक सुनना किसी चीज के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना और Social Sites पर Online रहना यही वजह है की लोगो के मोबाइल की बैटरी जल्दी Discharge हो जाती है| और अगर आप किसी ऐसे जगह पर है जहां बिजली नहीं है|

और आप के मोबाइल की बैटरी डाउन होने वाली है| तो ऐसे में आप पावर बैंक का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल की बैटरी को आसानी से चार्ज कर सकते हैं और अगर आप ये सोच रहे है की यह Power Bank Kya Hai हुए ये काम कैसे करता है Power Bank के फायदे क्या है| तो इन सभी सवालों के जवाब आपको हमारी आज की इस पोस्ट में मिल जायँगे सभी जानकारियों के लिए पीएसटी को लास्ट तक पढ़े

Power Bank Kya Hai

अगर आप पावर बैंक के वारे में जानना चाहते है की यह Power Bank Kya है तो हम आपको बता दें की पावर बैंक देखने में एक छोटे बॉक्स की तरह दीखता है यह एक पोर्टेबल डिवाइस (Portable Device) होती है यह एक तरह से चार्जरही होता है और यर चार्जर का काम करता है| यह आपके मोबाइल को कहीं भी और कभी भी चार्ज कर सकता है|

इसको आप अपनी पॉकेट और अपने Bag में भी रख सकते हैं| पावर बैंक में भी एक बैटरी होती है| औरजो की आपके मोबाइल की बैटरी से बड़ी होती है| इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले इसको चार्ज करना होता है| Power Bank को एक बार चार्ज करने के बाद आप कभी भी अपने फोन को इसकी मदद से चार्ज कर सकते हैं

पावर बैंक बहुत तरह के होते है अब आप ये सोच रहे होंगे की Power Bank कैसे काम करता है तो दोस्तों पावर बैंक में एक बैटरी लगी होती है| जो पावर को Store करती है| बैटरी के अलावा इसमें एक सर्किटभी लगा होता है पावर बैंक के साथ आपको यूएसबी पोर्ट (USB Port) भी मिलता है| जिसकी मदद से आप अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं

FREE RECHARGE KAISE KARE

Power Bank में एक Input और Output Port होता है| यह पावर सप्लाई का काम करते हैं| इनपुट पोर्ट का इस्तेमाल पावर को सप्लाई करने के लिए किया जाता है| और आउटपुट पोर्ट का इस्तेमाल अन्य डिवाइस को चार्ज करने के लिए किया जाता है| जब हम अपना मोबाइल चार्ज करने के अलावा किसी और दूसरी डिवाइस को चार्ज करते हैं| तब आउटपुट पोर्ट की मदद से ही पावर सप्लाई होती है

आजकल मार्केट (Market) में ऐसे Power Bank भी मिलते है| जिनमें एक से ज्यादा Output Port होते हैं| ऐसे पावर बैंक का इस्तेमाल करके यूज़र एक से ज़्यादा डिवाइस चार्ज कर सकता है और इनके प्राइस (Price) भी अलग अलग ही होते हैं| आप अपने मोबाइल की बैटरी के हिसाब से पावर बैंक खरीद सकते हैं| इसकी मदद से आप अपने फोन के अलावा किसी भी Device जो USB Charging Support करता है| उस डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं

Power Bank Kya Hai पावर बैंक कैसे चार्ज करें

पावर बैंक में एक बैटरी लगी होती है बैटरी को आप पावर बैंक के साथ मिले चार्जर से चार्ज कर सकते हैं और आप यह जानना चाहते हैं| बैटरी कितनी चार्ज हुई है| तो आप पावर बैंक में लगी Led Light से यह भी देख सकते हो की आपका पावर बैंक कितना चार्ज हुआ है

  • पावर बैंक चार्ज करने के लिए इसके साथ एक Wall Adapter और USB आती है|
  • Power Bank के साथ मिले USB Cable से ही अपना पावर बैंक चार्ज करें|
  • इसमें आपको USB Cable को Main Supply के साथ Connect करना होता है|
  • यूएसबी केबल के अंतिम हिस्से को Adapter में तथा दूसरे हिस्से को Power Bank में लगाना होता है|
  • अब आप Adapter को बिजली बोर्ड में लगाएं|
  • बिजली बोर्ड में लगाने के बाद पावर बैंक को चार्ज होने के लिए रख दें|
  • अधिकतर पावर बैंक 1 से 2 घंटे में चार्ज हो जाते हैं| तो पावर बैंक पूरा चार्ज होते ही उसे Charging से हटा दें|
  • कभी भी अपना फोन पावर बैंक से चार्ज करते वक्त पावर बैंक को चार्जिंग पर ना लगाएं|
  • यदि आप पावर बैंक चार्ज करते वक्त मोबाइल को उसी में लगा छोड़ देंगे| तो यह आपके Power Bank तथा Mobile के गर्म होने का कारण बन सकता है|

पावर बैंक के फायदे

  • यदि आपके घर में बिजली नहीं है| तो आप Power Bank की मदद से अपने Mobile तथा Device को Charge कर सकते हैं|
  • यह Portable होते हैं| इनको आप अपने साथ कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं|
  • Power Bank बहुत Useful होते हैं|
  • आपके Area में Power cut होने या आपके घर में Electricity ना होने पर भी आप अपना फोन आसानी से Charge कर सकते हैं|
  • यदि आप कहीं ट्रेवल कर रहे हैं| तो पावर बैंक होने पर आप बिना चिंता के Travel कर सकते हैं|
  • और अपने फोन का Use भी कर सकते हैं|
  • पावर बैंक Fast Charging प्रदान करता है|
  • यह एक Highly Powered Device होता है|
  • इनको आसानी से USB Port Attach करके Recharge किया जा सकता है|

Types of Power Bank Battery

पावर बैंक की बैटरी दो प्रकार की होती है| इन दोनों प्रकार की बैटरी के अंदर बैटरी के बहुत सारे प्रकार होते हैं

UP 75 DISTRICT NAME LIST

  1. Primary Battery
  2. Secondary Battery

Primary Battery – यह बैटरी Non – Rechargeable Battery होती है| इन बैटरी को बिजली से Recharge नहीं किया जाता है|

Secondary Battery – सेकेंडरी बैटरी या Rechargeable Battery होती है| इन बैटरीयो को बिजली से Recharge किया जा सकता है|