PPT FULL FORM IN HINDI | पीपीटी का फुल फॉर्म क्या होता है?

PPT FULL FORM IN HINDI | पीपीटी का फुल फॉर्म क्या होता है? दोस्तों आज हम आपको PPT के बारे में बताने वाले है और इसकी फुल फॉर्म क्या होती है PPT को हिन्दी में क्या कहते है इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे.PPT FULL FORM IN HINDI

PAN CARD FULL FORM IN HINDI 

PPT FULL FORM

पावरप्वाइंट प्रस्तुति (Powerpoint Presentation) PPT की फुल फॉर्म होती है. PowerPoint Presentation को अनुवाद के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जो आमतौर पर कॉर्पोरेट मीटिंग्स में तालीमी उद्देश्यों (Objectives) जैसे प्रशिक्षण (अभ्यास) इंडक्शन वग़ैरह (etc) के लिए इस्तेमाल किया जाता है और यहां तक ​​कि छात्रों (Students)  द्वारा अपने हाई स्कूल, कॉलेज के प्रोजेक्ट और असाइनमेंट बनाने के लिए इस्तेमाल करते है और ये विभिन्न (व्यक्तिगत) सोर्सिंग (Sourcing) और संयोजन के जरिये तैयार किए जाते हैं.

MS PowerPoint सॉफ़्टवेयर की मदद से स्लाइड को एक साथ रखा गया है आज हम आपके साथ इस आर्टिकल के जरिये PPT PowerPoint प्रेजेंटेशन से मुतालिक मालूमात शेयर करने जा रहे है इस लिए पीपीटी से मुतालिक सभी महत्वपूर्ण (Important) जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को आखिर (Last) तक पढ़े.

CIP FULL FORM IN HINDI

पीपीटी क्या है|

Full name of PPT,  PowerPoint Presentation है जिसे हिंदी में पावरप्वाइंट प्रस्तुति के नाम से जाना जाता है|  यह सॉफ्टवेयर माइक्रोसॉफ्ट का Important  (महत्वपूर्ण) हिस्सा (Part) है ये फाइल को टेक्स्ट तस्वीर, Shape आदि कि मदद से किसी वस्तु या विषय को समझाने के लिए बनाया जाता है| Powerpoint में PPT फाइल को Impressive बनाने के लिए हमे बहुत डिवाइस दिए जाते है जिसके जरिये कोई भी शख़्स बेहतर पीपीटी पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन तैयार कर सकता है पावर पॉइंट के आलावा पीपीटी फाइल को कई सॉफ्टवेयर से एडिट किया जा सकता है.

CID FULL FORM IN HINDI

(पीपीटी) के कार्य

पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन का विस्तृत रूप से इस्तेमाल किया जाता है और वह भी कई तरह से कंपनियों, तालिमी संस्थानों  (Educational Institutes) और सरकारी संस्थानों के जरिये  एक डिजिटल स्लाइड-शो की पेशकश के उद्देश्य से जो और भी खूबसूरत है और Planned Audience (नियोजित श्रोतागणों) को Desired संदेश के साथ सही तरीके से वितरित करने में मदद करता है|  और वह जानकारी जो अलग तरह से वास्तविक (Actual) में कठिन होती है|

PPT (पीपीटी) एक Presentation (प्रस्तुति) को बढ़ाने में मदद करता है, और यही कारण है कि प्रस्तुतकर्ता अक्सर अन्य उपलब्ध विकल्पों पर इन्हें पसंद करते हैं| PPT  (पीपीटी) का काम (Work) images या graphs को प्रदर्शित (Displayed) करना और जरूरी (important) पहलुओं और विगत संदेश पर दर्शक (the audience) का ध्यान Attracted करना है.

CHC FULL FORM IN HINDI 

PPT का उपयोग (इस्तेमाल)

  • Making Tutorials:- के अंतर्गत छात्रों, कर्मचारियों और प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित और शिक्षित करने के लिए दुनिया भर में पीपीटी का व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाता है|  पीपीटी का इस्तेमाल ट्यूटोरियल और वर्कशीट तैयार करने के उद्देश्य से किया जाता है|  इन ट्यूटोरियल्स को प्रिंट भी किया जा सकता है और भविष्य के संदर्भ के लिए छात्रों को प्रदान किया जा सकता है.
  • Digital Portfolio:- के तहत पीपीटी artists को एक पेशेवर डिजिटल पोर्टफोलियो बनाने में मदद कर सकते हैं जहां वे अलग-अलग स्लाइड का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें उनके काम को प्रदर्शित करने के लिए ग्राफिक्स और images शामिल हैं|  डिजिटल पोर्टफोलियो कलाकारों को अपने ग्राहकों के साथ ईमेल के माध्यम से इसे साझा करने में भी क़ाबिल (सक्षम) बनाएगा.
  • Slide Show of Photos:- के माध्यम से उपयोगकर्ताओं को भी फ़ोटो का एक स्लाइड शो के लिए PPTS का इस्तेमाल कर सकते हैं, इस स्लाइड के तहत वह एक साथ क्लब और एक डिजिटल एल्बम बना सकते हैं और स्वयं को बढ़ावा देने जैसे उद्देश्यों के लिए ही इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • Creating Animation:- the user (उपयोगकर्ता) PPT (पीपीटी) की मदद से एनिमेशन भी बना सकते हैं और ध्वनि, संगीत और अपनी पसंद के impacts को भी जोड़कर इसे और अधिक Specific बना सकते हैं.

ADCA FULL FORM IN HINDI

पीपीटी की विशेषताएँ Features of PPT

  • Transition
  • Design Template
  • Picture
  • Shapes
  • Animation
  • Video
  • Slide

IOC FULL FORM IN HINDI

पीपीटी कैसे बनाये

  • PPT बनाने के लिए व्यक्ति को अपने Pc में Microsoft Power point को ओपन करना होगा.
  • अगले पेज में व्यक्ति को नई फाइल का चुनाव करने के लिए blanck Presentation के ऑप्शन में क्लिक करना है.
  • इसके पश्चात design template नई प्रस्तुति संवाद बॉक्स में, “डिजाइन टेम्पलेट पर क्लिक करना है.
  • अब व्यक्ति इस बॉक्स में अपने पसंद की डिजाइन को चुन सकते है.
  • Slide Design का चयन करने के बाद व्यक्ति को New Presentation” Dialog Box में “Color Schemes” का चयन करना है.
  • इस टेम्पलेट के लिए अपनी पसंद के रंग का चुने.
  • इसके पश्चात व्यक्ति को text add करने के लिए Click To Add Content के ऑप्शन का चयन करना है.
  • इस ऑप्शन का चयन करने के बाद आप इमेज भी ऐड कर सकते है.
  • इसके बाद new window खुल जाएगी| यहाँ picture को ब्रॉउज किया जा सकता है। ब्राउज करने के बाद पिक्चर में क्लिक करना है करना है, इसके पश्चात insert के विकल्प को चुने.
  • Picture में क्लिक करते ही picture का आकार बदल जायेगा.
  • अब आपको picture के पास में दिए गए छोटे छोटे बॉक्स में क्लिक करना है.
  • इसके बाद अपनी इच्छा के अनुसार picture को ड्रैग करें.
  • सभी प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन बनाने के बाद file को सेव करें.
  • इस तरह से पीपीटी तैयार हो जाएगी.

B. PHARMA FULL FORM IN HINDI 

PPT की दूसरे Full Forms – पीपीटी के दूसरे फुल फॉर्म PPT Full Form

  • PPT – Parts Per Thousand
  • PPT – Program Performance Test
  • PPT – Power Point Presentation
  • PPT – People Process Technology
  • PPT – Planning And Placement Team
  • PPT – Post Production Test
  • PPT – Pre Placement Talk
  • PPT – Probabilistic Polynomial Time
  • PPT – Pulsed Plasma Thruster
  • PPT – Project Progress Tracking
  • PPT – Program Planning Team
  • PPT – Processing Program Table
  • PPT -Parts Per Trillion
  • PPT – Production Prove-Out Test

हमे उम्मीद है की आप PPT FULL FORM IN HINDI की जानकारिया समझा गए होंगे तो दोस्तों आपको हमारे जरिये दी गई यह PPT FULL FORM IN HINDI जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट में बता सकते है, अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है|PPT FULL FORM IN HINDI