SMTP Full Form in Hindi

वर्तमान समय में लोग अपने ऑफिस, स्कूल से सम्बंधित अधिकतर कार्यों को कंप्यूटर के माध्यम से ही पूरा कर लेते है, जिससे उन्हें बहुत ही अधिक सुविधा मिल जाती है और कंप्यूटर के माध्यम से उनका काम भी आसानी के साथ पूरा हो जाता है | इसी तरह एसएमटीपी भी कंप्यूयटर से सम्बंधित एक फीचर्स होता है | यह एक ऐसा फीचर्स है, जिसके माध्यम से प्रमुख रूप से कोई भी ईमेल तैयार करके किसी को सेंड किया जा सकता है |

इसके बिना आप किसी दूसरे को मेल लिखकर नहीं भेज सकते है | वैसे तो एसएमटीपी के विषय में अधिकतर लोगों को जानकारी प्राप्त होगी, लेकिन क्या आपको एसएमटीपी के फुल फॉर्म के विषय जानकारी प्राप्त है | इसलिए यदि आपको एसएमटीपी से सम्बंधित अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको  SMTP Full Form in Hindi | एसएमटीपी का फुल फ़ॉर्म, मतलब क्या है ? इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

COMPUTER का फुल फॉर्म क्या है 

एसएमटीपी (SMTP) का फुल फ़ॉर्म

एसएमटीपी का फुल फ़ॉर्म “Simple Mail Transfer Protocol” होता है, वहीं इसका हिंदी में उच्चारण “सिंपल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल” होता है और इसे हिंदी भाषा में “सरल डाक स्थानांतरण प्रोटोकॉल” कहा जाता है | 

एसएमटीपी का क्या मतलब है ?

वर्तमान समय में Internet की मूल्यवान सेवाओ ई-मेल भी एक जरूरी संसाधन माना जाता है | इसलिए जो लोग Internet का अधिक इस्तेमाल करते है, वो लोग  SMTP का उपयोग करके एक मेल को दूसरी जगह भेजने का काम करते है | जब भी आप कोई ईमेल तैयार करके किसी को सेंड करते है, तो वह ईमेल सबसे पहले सर्वर पे जाती है और वंहा पर ये निश्चित किया जाता है कि, अब ईमेल कहा सेंड करना है | सामान्यता: ईमेल सर्वर का काम ईमेल को मैनेज करना होता है और ईमेल सर्वर से SMTP के माध्यम से ईमेल को दूसरे तक पहुंचाने का काम किया जाता है |

MOBILE KA FULL FORM IN HINDI

SMTP Protocol

SMTP मॉडल प्रमुख रूप से दो प्रकार का होता है –

  1. End to End Method
  2. Store and Forward Method
  3. SMTP के प्रमुख बिंदु
  4. SMTP एक Text Based Protocol है | 
  5. SMTP एक Application Level Protocol है |
  6. SMTP एक Connection Oriented Protocol भी कहा जाता है | 
  7. SMTP ईमेल ट्रांसफर करने के साथ-साथ आने वाले मेल के बारे में सूचना भी प्रदान करने का काम करता है | 
  8. SMTP Sender और रिसीवर के ई-मेल भेजने के अलावा संदेश भेजने के लिए भी निर्दिष्ट करते है | 
  9. SMTP सर्वर के बीच आदेशों का आदान-प्रदान बिना किसी उपयोगकर्ता के हस्तक्षेप के किया जा सकता है | 
  10. SMTP यह टीसीपी, आईपी नेटवर्क पर ई-मेल सर्वर के बीच संदेशों के आदान-प्रदान में सहायता प्रदान करता है | 
  11. जब आप ई-मेल भेजते हैं, तो आपका ई-मेल क्लाइंट आपके ई-मेल सर्वर पर भेजता है, जो SMTP क्लाइंट का उपयोग करके प्राप्तकर्ता मेल सर्वर से आगे संपर्क करता है |

EMAIL KA FULL FORM IN HINDI

यहाँ पर हमने आपको एसएमटीपी से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

व्हाट्सएप्प का फुल फॉर्म क्या है