Bhukam Kiya Hai – भूकंप क्या है

Bhukam Kiya Hai – भूकंप क्या है दोस्तों आज कल भूकंप की खबरे बहुत सुनने में आती रहती ही है कभी कही से तो कभी कही से और लोग इस से डरे भी रहते है और भूकम से बहुत से देशो में बहुत नुकसान भी हुवे है जैसे की अभी कुछ पहले ही नेपाल में भूकंप से बहुत लोगो की जान भी गई है और कुछ लोगो में अपने घर दुकाने भी खोई है और ऐसे ही पाकिस्तान में भी कुछ झटके महसूस किये गए है और इसको हम अगर आपदा भी कहे तो कोई भी गलत नहीं है ये एक आपदा ही है क्यूंकि भूकंप के आने से बहुत लोगो की जान जाती है और बहुत बड़े बड़े नुकसान भी होते है और यही वजह है की कुछ लोग ये जानना चाहते है भूकंप के वारे में

और अगर आप भी महुकम्प के वारे में जानना चाहते है तो आज हम आपको अपनी इस पोस्ट की मदद से भूकंप की सभी ज़रूरी जानकारी देने वाले है और हम आपको इसमें बताने वाले है की भूकंप क्या है और भकंप आते क्यो है और भूकंप कितनी तरह का होता है और भूकंप एते क्योँ है और भूकंप से कैसे बचा जा सकता है इस सब के वारे में हम आपको पूरी जानकारी स्टाप बाई स्टाप बताने वाले है इसकी पूरी जानकारी के लिए आप हमारे साथ लास्ट तक बने रहे और इन सब जानकारियों को बहुत धयान से लास्ट तक पढ़े

Bhukam Kiya Hai (What is Earthquake in Hindi)

अगर आप ये जानना कहते है की भूकंप क्या है तो आपको बतादे की भूकंप का मतलब है ज़मीं का काँपना और ज़मीन का हिलना जिसका तात्पर्य ज़मीन के अंदर होने वाला कंफर्म या हलचल होता है पृथ्वी की सतह पर अचानक तेज हलचल होने की वजह से पृथ्वी की आंतरिक ऊर्जा बाहर निकलती है जिससे भूकंपीय तरंगे बनती है भूकंपीय तरंगों के बनने की वजह से पृथ्वी की अवस्था में बदलाव होने लगता है और इसी बदलाव को भूकंप कहा जाता है ये छोटा या बहुत बड़ा भी हो सकता है भूकंप की तरंगों को सिस्मोग्राफ नामक यंत्र से मापा जाता है और इसके अतिरिक्त जिस यंत्र से भूकंप की तीव्रता मापते हैं उसे रिक्टर पैमाना कहा जाता है

Bhukam Kiya Hai

(Earthquake) भूकंप का कारण

भूकंप उत्पन्न होने का मुख्य कारण तरंग होती है धरातल की निचली सतह में तरंगों का उत्पन्न होना उन्हीं तरंगों का असर रिश्ते पर दिखाई देता है बिल्कुल उसी तरह तरंगों की तीव्रता आने वाले भूकंप का असर दिखाती है

Bhukam Kiya Hai भूकंप के प्रकार (Types of Earthquake)

भूकंप कई तरह के होते हैं जिनके बारे में हम आपको नीचे स्टाप बाई स्टाप बताएँगे |

  1. विवर्तनिक भूकंप (Tectonic Earthquake)
  2. ज्वालामुखीय भूकंप (Volcanic Earthquake)
  3. संक्षिप्त भूकंप (Brief Earthquake)
  4. विस्फोटक भूकंप (Explosive Earthquake)

विवर्तनिक भूकंप (Tectonic Earthquake)

आप सभी को यह मालूम होगा है कि इस तरह का भूकंप बहुत ही आम बात होती है क्योंकि यह भूकंप धरती में टेक्टोनिक प्लेट की हलचल की वजह से ही हो सकता है और आपको बता दें कि इस तरह के भूकंप को Tectonic Earthquake के नाम से भी जाना जाता है

COMPUTER SHORTCUT KEYS LIST

ज्वालामुखीय भूकंप (Volcanic Earthquake)

ज्वालामुखी भूकंप भी एक तरह का भूकंप होता हैं इनको Volcanic Earthquake के नाम से जाना जाता है इस तरह का भूकंप आना कोई आम बात नहीं होती है क्योंकि इस तरह के भूकंप या तो ज्वालामुखी के फटने से पहले आते हैं या फिर ज्वालामुखी के फटने के बाद आते हैं

संक्षिप्त भूकंप (Brief Earthquake)

संक्षिप्त भूकंप को Brief Earthquake के नाम से जाना जाता है और आपको बता दें कि इस तरह का भूकंप जमीन के अंदर चट्टानों में बन रहे प्रेशर यानी के दबाव की वजह से आते हैं

विस्फोटक भूकंप (Explosive Earthquake)

इस तरह के भूकंप को Explosive Earthquake के नाम से भी जाना जाता है और इसको इंसानी भूकंप आने आर्टिफिशियल भूकंप भी कहा जाता है क्योंकि इस तरह के भूकंप इंसानों की वजह से ही आते हैं जब इंसान किसी परमाणु बम का ट्रेनिंग कर रहे होते हैं तो इसकी वजह से भी इस तरह के भूकंप आने की संभावना होती है

Bhukam Kiya Hai भूकंप से कैसे बचे

सभी को इस बात की जानकारी होना बहुत जरूरी होता है कि भूकंप से कैसे बचा जाये और अगर आपको इस बारे में जानकारी नहीं है तो हमने नीचे इस विषय में जानकारी दी है उसको जरूर पढ़े क्योंकि भूकंप आने के दौरान तथा उसके बाद भी सुरक्षा और सावधानी रखी जाती है इसलिए इस वारे में जानकारी होना जरूरी है

INTERVIEW KI TAIYARI KAISE KARE 

भूकंप आते ही जैसे ही हल्का सा भी कंफर्म महसूस करें घर ऑफिस या बंद बिल्डिंग से बाहर रोड पर या खुले मैदान में खड़े हो जाएं
घर में गैस सिलेंडर तथा बिजली का मेन स्विच निकाल दें हो सके तो पुरे घर की लाइट काट दे
कंपन महसूस करते ही ना वाहन चलाएं ना ही वाहनों में कोई सफर करें
किसी भी गहराई वाले स्थान में या कोई तालाब नदी समुंद्र तथा कमजोर व पुराने घर के पास खड़े ना हो