देश में अधिकतर अभ्यर्थी अपने जीवन की शुरुआत पढ़ाई के साथ करते है, जिसके लिए उन्हें कई विषयों के साथ पढ़ाई करनी होती है, जिनमे से कुछ अभ्यर्थियों की मैथ बेहद अच्छी होती है, और कुछ अभ्यर्थी मैथ के विषय में पीछे हटने की कोशिश करते है, क्योंकि उन्हें गणित के विषय को पढ़ना कम पसंद होता है, और जिन अभ्यर्थियों को गणित समझ में नहीं आती है, उन्हें गणित के विषय में बहुत अधिक बोरियत महसूस होती है, जिसकी वजह से वो मैथ के विषय में बहुत अधिक कमजोर और दूसरे अभ्यर्थियों की अपेक्षा पीछे ही रहे जाते है |

इसलिए मैथ को समझने के लिए एक बोडमास (BODMAS) का फॉर्मूला होता है, जिसके माध्यम से अभ्यर्थी बहुत ही सरलता पूर्वक मैथ के सवालों को हल कर सकते है और अपना विषय सरल बना सकता है | इसलिए यदि आप भी बोडमास के विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको बोडमास का फुल फॉर्म क्या होता ह , बोडमास (BODMAS) का क्या मतलब होता है ? इसके विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |
बोडमास का फुल फॉर्म
बोडमास (BODMASS) का फुल फॉर्म “Bracket Of Division Multiplication Addition and Subtraction” होता है। इसका हिंदी में उच्चारण “ब्रैकेट्स ऑफ़ डिवीज़न मल्टिप्लिकेशन एडिशन सब्ट्रैक्शन” होता है । इस फार्मूले का इस्तेमाल गणित में सवाल लगाते समय इस्तेमाल किया जाता है। जब तक आप इस फार्मूले का इस्तेमाल किसी सवाल में नहीं करेंगे तब तक आपका सवाल सही नहीं हो सकता है |
बोडमास (BODMAS) का क्या मतलब होता है ?
BODMAS गणितीय सरलीकरण का एक नियम है | यह एक ऐसा नियम है, जिसके माध्यम गणित के सवाल हल करने में आसानी होती है | जैसे किसी प्रकार का सवाल हल करने के लिए सबसे “ब्रैकेट तोड़े” फिर “का “को हल करें फिर “भाग” करें फिर” गुणा”करें फिर “जोड़ें “और अंत में “घटाने का काम इस फ़ार्मूला के मुताबिक किया जाता है |
Means-
B – Bracket
O – Of
D – Division
M – Multiplication
A – Addition
S – Subtraction इस क्रम में गणितीय सरलीकरण को करना चाहिए।
ये हैं बोडमास के कुछ नियम
- y→ Brackets first (parentheses)
- O → Of (orders i.e. Powers and Square Roots, Cube Roots, etc.)
- DM → Division and Multiplication (start from left to right)
- AS → Addition and Subtraction (start from left to right)
BODMAS नियम को याद रखने का आसान और सरल तरीका हिंदी में
- बी → बी रैकेट पहले (कोष्ठक)
- O → O f (ऑर्डर यानी पॉवर्स एंड स्क्वायर रूट्स, क्यूब रूट्स, आदि)
- डीएम → डी आइविज़न और एम अल्टिपिलेशन (बाएं से दाएं शुरू)
- AS → एक ddition और S ubtraction (बाएं से दाएं शुरू)
- जैसे- 2+2–3+4(5)
बोडमास से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
गणित के इस बोडमास फॉर्मूले की किसी वैज्ञानिक द्वारा खोज नहीं की गई, बल्कि इसका एक सम्मेलन के रूप में आविष्कार किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य अलग-अलग लोगों द्वारा और अलग-अलग समय पर एक ही तरीके से करना है | इसके अलावा आप बैंकिंग से सम्बंधित सभी परीक्षाओं में भी इस फॉर्मूले का इस्तेमाल करके सवालों को हल कर सकते है और परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते है, क्योंकि बैंकिंग से सम्बंधित परीक्षाओं में कई सवाल ऐसे पूछे जाते है, जिसमें इस फॉर्मूले का इस्तेमाल होता है |
यहाँ पर हमने आपको बोडमास (BODMAS) का क्या मतलब होता है ? इसके विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |