आरटीजीएस एक प्रकार की संस्था है, जिसके माध्यम से बड़े पैमाने में पैसे भेजने का काम किया जा सकता है, इस संस्था की शुरुआत लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए की गई है | यह एक ऐसी व्यवस्था है, जो रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा निर्धारित किया गया है | यह सुविधा उन लोगों को प्रदान की गई है, जो कम समय में ही एक बड़े पैमाने में एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे भेजने चाहता हैं, क्योंकि इस संस्था से लोग बहुत ही कम समय में एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे भेज सकते है | इसलिए यदि आप भी आरटीजीएस के विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको आरटीजीएस का फुल फॉर्म क्या है , आरटीजीएस (RTGS) का क्या मतलब है ? इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

आरटीजीएस का फुल फॉर्म
आरटीजीएस का फुल फॉर्म “Real Time Gross Settlement” होता है, | इस संस्था के माध्यम से बिना किसी परेशानी के लगभग आधे घंटे के अंतर्गत ही आप किसी दूसरे के बैंक खाते में पैसे भेज सकते है | इस सुविधा का लाभ लोगों को ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों ही तरह से उपलब्ध कराया गया है, इसके माध्यम से लोगों को अधिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है और न ही उन्हें किसी भी बैंक के सामने एक लम्बी लाइन लगाकर खड़े होना पड़ता है | इससे लोग घर बैठे ही एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे भेज सकते है, लेकिन इस आरटीजीएस का इस्तेमाल मुख्य रूप से अधिक पैसो के कारोबार के लिए किया जाता है | इस संस्था के अंतगर्त कम से कम 200,000 रुपये की कारोबार का उपयोग किया जा सकता है तथा इसकी अधिकतम धनराशी की कोई सिमित है | इसलिए इस संस्था के जरिये अपने खाते से असीमित पैसे का लेनदेन कर सकते हैं |
आरटीजीएस के लिए पूरा विवरण
यदि आप आरटीजीएस के माध्यम से पैसा भेजना चाहते हैं, तो पैसे भेजने के लिए उस खाताधारी जिसके पास आप पैसे भेजना चाहते हैं, उनका आपके पास निम्नलिखित विवरण का होना बहुत ही आवश्यक होता है | जो इस प्रकार से है-
आरटीजीएस करने की प्रक्रिया
आरटीजीएस करने की मुख्य रूप से दो प्रक्रियाएं हैं, एक तो आप ऑफ़लाइन तरीके से आरटीजीएस कर सकते है और दूसरा आप ऑनलाइन तरीके से घर बैठे आरटीजीएस प्रक्रिया संपन्न कर सकते है |
ऑनलाइन प्रक्रिया
ऑनलाइन तरीके से आरटीजीएस करने के लिए आप Internet Banking का इस्तेमाल कर सकते है | इसके इसके लिए आप सबसे पहले आरटीजीएस का option का चुनाव कर लें | इसके बाद पैसे का भुगतान करने एक लिए , उस खाताधारी का विवरण (details) डालकर उसे Payee या Beneficiary Customer के रूप में add करदे | उसके बाद अपना रकम अपने मन मुताबित डालकर submit वाले बटन पर क्लिक कर दें |
ऑफलाइन प्रक्रिया
ऑफलाइन के माध्यम से पैसे भेजने के लिए आप सबसे पहले बैंक जाकर वहां से RTGS का form प्राप्त कर लें | इसके बाद उसमे उस खाता धारी का विवरण (details) भर लें, जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं फिर आप उसे बैंक अधिकारी को जमा करदे | form जमा करने के बाद आपके द्वारा उस form में जो विविरण भरे गए हैं, उसे बैंक CPS यानि Central Processing System में Add कर देता है | इसके बाद फिर वह विवरण RBI यानि Reserve Bank Of India को भेज दिया जाता है और फिर RBI उस transaction की प्रक्रिया को पूरा करता है तथा पैसे उस खाताधारी के खाते में भेज देता है |
आरटीजीएस करने का सही समय
यदि आपको आरटीजीएस करना है, तो आप सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 बजे से दोपहर 4:30 बजे तक आसानी के कर सकते है एवं शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक भी यह प्रक्रिया जारी रखी जाती है | यह RTGS आम तौर पर Public एवं Bank Holiday में नहीं की जाती है, इसलिए इसे अगले दिन बैंक खुलने के बाद सबसे पहले किया जाता है |
आरटीजीएस करने की फीस
आरटीजीएस करने के लिए पैसे भेजने पर बैंक द्वारा काटे जाने वाले टैक्स की सूची इस प्रकार से हैं |
Transaction Amount | RTGS Charges |
200,000 to 500,000 Rs. | 30 per transaction |
500,000 and above Rs. | 55 per transaction |
आरटीजीएस करने के फायदे / Benefits
- व्यवस्था के अंतर्गत फंड ट्रांसफर वास्तविक समय में किया जाता है |
- व्यवस्था पूर्ण रूप से एक सुरक्षित व्यवस्था है |
- RBI द्वारा संचालित की गई है, इसलिए यह अत्यधिक विश्वसनीय है |
- Funds को आधे घंटे के अन्दर ही transfer करने की सविधा उपलब्ध कराई गई है |
- प्रक्रिया में transactions को बहुत ही व्यक्तिगत विधि से किये जाने का प्रावधान है |
यहाँ पर हमने आपको आरटीजीएस के फुल फॉर्म के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |