Businessman Kaise Bane – बिजनेसमैन कैसे बने

Businessman Kaise Bane – बिजनेसमैन कैसे बने दोस्तों इस दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपना बिज़नेस खड़ा करना चाहते हैं लेकिन सभी ही बिजनेसमैन नहीं बनते है उनमें से कुछ ही अच्छे बिजनेसमैन बन पाते हैं जिन लोगो के पास अच्छे बिजनेस के आइडिया होते है वही एक अच्छा बिजनेसमैन पाते क्योंकि जब भी आप अपना कोई भी बिजनेसमैन शुरू करते हैं तो बहुत सी जिम्मेदारियां आप पर आ जाती है और अगर अपनी ज़िम्मेदारिया अच्छे से निभाते हैं तो आप एक अच्छे बिजनेसमैन बन जाते हैं

क्यूंकि मेहनत किसी भी काम में की जाये उसमे कामयाबी ज़रूर मिलती है और अब आप सभी के मन में यह सवाल जरूर आएगा कि बिजनेसमैन कैसे बने और अगर आप इस वारे में सभी जानकारियां पाना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को लास्ट तक बहुत ध्यान से पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट के के अंदर एक सफल बिजनेसमैन बनने के वारे में सभी जानकारिया देने वाले है जो की आपके बहुत काम की होने वाली है

Businessman Kaise Bane

Businessman Kaise Bane

जो भी बिजनेसमैन बनना चाहता है उसके दिल में लगन होनी चाहिए क्योंकि बिजनेस में जब तक आप कोई भी फैसला सीरियसनेस से नहीं लेंगे तब तक आप उसमें कामयाबी हासिल नहीं कर सकते। इसलिए एक सीरियस इंसान अगर चाहे तो एक सफल बिजनेसमैन बन सकता है

कभी भी काम को कल पर ना छोड़े

इस बात का बहुत ध्यान देना है कि जो काम करना है उसे उसी दिन कर लें काम को कभी भी किसी पर या कल पर ना छोड़े। और अगर आपको काम को टाल ने की आदत है या आप काम को बिच में छोड़ देते हो तो इस आदत को जल्द से जल्द बदल दे । ऐसी आदत आपको कभी आपको आगे बढ़ने नहीं देगी और आपको एक अच्छा बिजनेस करने से रोकेगी क्योंकि काम को हमेशा टाइम पर पूरा करना बहुत जरूरी है। अगर आप इसी तरह काम टालते रहेंगे तो कुछ काम ऐसे होंगे जिन्हें आप छोड़ देंगे क्योंकि उनके लिए आपके पास टाइम नहीं बचेगा

ANGANWADI KYA HOTA HAI

और अगर आप बिजनेसमैन हैं तो आपके पास हमेशा काम रहेगा इसमें कोई भी शक नहीं है और अगर आप ने आज का काम कल पर छोड़ा है तो कल को आपको दुगुणः काम करना पड़ेगा जिससे आपके लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी और कुछ काम अगले दिन के लिए छोड़ने की उम्मीद बढ़ जाएगी। क्यूंकि दिन किसी के लिए नहीं रुकता है धीरे-धीरे ऐसी आदतें आपको और आपके बिजनेस को बर्बाद कर सकती हैं क्योंकि ये बहुत खरब आदते होती है ये कामयाबी को आने से रोकती है

कभी भी किसी से मदद मांगने में संकोच न करें

ये बहुत आसान सी बात है की इस दुनिया में किसी को भी आप पूरा परफेक्ट नहीं कह सकते है क्यूंकि इसकी वजह ये है की हर किसी को कभी न कभी मदद की जरूरत होती है क्यूंकि जब भी कोई काम शुरू करते है तो कभी-कभी किसी काम में नए होते हैं तो हमें मदद की जरूरत पड़ती है। कुछ लोग मदद के लिए झिझकते हैं और काम ठीक से नहीं कर पाते जो आपके लिए नुकसानदायक होता है. अगर आप बिजनेसमैन हैं तो आपको मदद मांगने में या किसी की मदद करने में देर नहीं करनी चाहिए

कभी भी असफलता से निराश ना हो

इस बात को हम सब ही जानते है की असफलता दिल और दिमाग को बहुत दुख पहुंचाती है, लेकिन इसे खुद पर हावी न होने दें और अगली बार और ज़्यादा कोशिश और ज़्यादा मेहनत करें।और अगर आप हर कर बेथ गए तो आपको सफलता कैसे मिलेगी ऐसे में अपनी गलतियों और कमियों को पहचानें और उन पर काम करें और कोशिश करे की ऐसा फिर से नहीं हो

TENSE CHART KYA HOTA HAI

किसी भी काम में हर और जीत दोनों ही पहलु होते है ये दोनों दिखाते हैं कि हमने कोशिश की है. और कोई भी कभी भी बैठे-बैठे नहीं फेल होता और अगर हर जाते है तो उसका पछतावा भी नहीं होता। सफलता के लिए विफलता बहुत ज़रूरी है, इसे कभी भी सफलता के अलग न समझें, यह रात और दिन की तरह है, यानी वे एक दूसरे के
सप्लीमेंट हैं। हारना और असफल होना दो अलग-अलग चीजें हैं, जब भी आप निराश महसूस करें तो खुद को इंस्पायर्ड
करें, इसके लिए आप बिजनेस से जुड़े लोगों से मिलना झूलना और कुछ कामयाब बिजनेसमैन की कहानियां और बिजनेस से जुड़े कुछ मश्वरे /कोट्स/quotes पढ़ सकते हैं।

फिजूल खर्ची से दूर रहे

एक बिजनेसमैन के सबसे खास काम पैसा कामना और उस से ज़्यादा पैसा बचाना ये दोनों ही काम बहुत ज़रूरी होते है अगर आप पैसा नहीं बचाते हैं तो यह आदत बिजनेस के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं है। बिजनेस को हमेशा एक अच्छे प्लान की जरूरत होती है और प्लान में कभी भी आप फिजूलखर्ची नहीं कर सकते है अगर आप फिजूलखर्ची करेंगे तो सिस्टम और आपका बजट दोनों ही गड़बड़ा जाएगा और हर काम के लिए एप्रोप्रियेट बजट नहीं मिल पाएगा। ऐसे में आपके असफल होने की संभावना बढ़ जाती है

Businessman Kaise Bane सफल बिजनेसमैन के गुण

अगर कोई भी एक कामयाब बिजनेसमैन बनना चाहता है उसके अंदर बिजनेस करने में बहुत लगन होनी चाहिए, हर काम को पूरे मन से करना चाहिए, और हर काम में लगन होनी चाहिए, हर काम में सफल होने का पूरा भरोसा होना चाहिए और अलग ढंग से सोचने की ताक़त होनी चाहिए, है, उसे इतनी गहराई से सोचना चाहिए कि उसकी प्लानिंग में बिजनेस का फ्यूचर नजर आ सके

कार्य के प्रति रुचि रखें

एक अच्छा बिजनेसमैन हमेशा ही अपने काम को बहुत ही दिल और लगन से करता है क्योंकि जब तक पास की किसी भी काम को करने में पूरी दिलचस्पी नहीं रखोगे तब तक वह कोई भी काम अच्छे से नहीं कर सकता है। इसलिए बिजनेसमैन बनने के लिए आपको काम में पूरी दिलचस्पी रखनी होगी और और मेहनत भी बहुत करनी होगी और धीरे-धीरे आप बिजनेस में उन ऊंचाइयों तक पहुंच सकते हैं जहां आप जाना चाहते हैं।

सीरियसनेस

अगर कोई भी कामयाब बिजनेसमैन बनना चाहता है तो उसको सीरियस होना आना चाहिए और अपने काम के लिए सीरियस होकर सोचना चाहिए क्यूंकि आपको कोई ऐसा फैसला लेना पड़ता है जो आपके बिजनेस को आगे ले जाए। . गुस्से में या बिना सोचे-समझे लिया गया कोई भी फैसला आपके बिजनेस को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए एक कामयाब बिजनेसमैन बनने के लिए सीरियसनेस सबसे जरूरी है

Businessman Kaise Bane सेल्फ -कॉन्फिडेंस

बिजनेसमैन को खुद पर बहुत भरोसा होना चाहिए क्यूंकि उसको अपने ही फेसलो को खुद कायम रखना होता है क्यूंकि उसे सही साबित कर कर कामयाबी हासिल कर सके। ऐसा करने से बस आपकी कमाई ही नहीं बढ़ेगी बल्कि आपके सभी साथी कर्मचारियों का कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा और वे आपसे इंस्पायर्ड होंगे। अगर आप कॉंफिडेंट और मेहनती हैं, तो आपकमाई में हमेशा सफलता मिलती रहेगी

बिजनेस करने की योजना पहले से बनाएं

आपको कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले उसके लिए पहले से ही पूरा प्लान तैयार करना चाहिए क्योंकि अगर आप बिजनेस के लिए पहले से ही एक प्लान तैयार किया हुआ है तो आपको बिजनेस शुरू करने में किसी भी तरह की परेशानी या दिक्कत नहीं आएगी क्योंकि आपको पहले से ही सब कुछ पता चल जाएगा। . आपको यह तय करना चाहिए कि आपके बिज़नेस का उद्देश्य
Objective क्या होगा आप इसे कैसे शुरू करना चाहते हैं ऐसी योजनाएँ आपके बिज़नेस के लिए बहुत ज़रूरी हैं

बिजनेस के लिए जगह तय करें

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको यह ध्यान से जांच लेना चाहिए कि जिस जगह पर आप अपना बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं वह जगह आपके बिजनेस के लिए अच्छा है या नहीं क्योंकि अगर आप किसी प्रोडक्ट का प्रोडक्शन करने जा रहे हैं तो कई रिक्वायरमेंट्स होती हैं। कई ऐसी जगहें होती हैं जहां आपका प्रोडक्शन अच्छे से नहीं हो पाता और आपको अपने बिजनेस में भारी घाटा होने लगता है, जिसका बोझ आपको अपनी जेब से उठाना पड़ता है। इसलिए बिजनेस करने के लिए आपको एक अच्छी जगह का चयन करना होगा, ताकि आपका बिजनेस अच्छे से चल सके

अपने बिजनेस की शुरुआत करें

आपने अपना बिजनेस को चालू करने के लिए जो भी जगह चुन्नी है आप वहां सभी जरूरी मशीनें लगवा लें। काम करने के लिए वर्कर्स को इकट्ठा करें. कच्चे माल का ऑर्डर देते रहें. अगर आप पहले से ही ऐसी चीजों का इंतजाम कर लेंगे तो आपको इसे शुरू करने में कोई परेशानी नहीं होगी। आप बहुत आसानी से अपना बिजनेस को जमा सकते हो

Businessman Kaise Bane कस्टमर्स को टारगेट करें

आप की कंपनी का जो भी प्रोडक्ट है जब आपकी कंपनी का प्रोडक्ट पूरी तरह से तैयार हो जाए तो उसे मार्केट में भेजने के लिए अपने कस्टमर ऑडियंस को टारगेट करें आपको पता होना चाहिए कि आप किस कस्टमर को टारगेट करना चाहते हैं, आप किस तरह के कस्टमर को अपनी सर्विस या प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं। इस तरह की जानकारी होना जरूरी है.

EYE FLU KYA HAI 

इसके लिए आप मार्केट में जा कर रिसर्च भी कर सकते हैं या किसी मार्केटिंग एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं और कस्टमर्स तक उनकी जरूरत के मुताबिक अपनी सर्विस या प्रोडक्ट पहुंचाते रह इस तरह आपका बिजनेस खूब बढ़ता रहेगा.

बिजनेसमैन बनने के लिए स्किल्स

बिजनेसमैन बनने के लिए हमारे बताये गए कुछ स्किल जिनके वारे में हमने नीचे आपको बताया है

  • Creativity
  • Knowledge
  • Planning
  • Professionalism
  • Passion
  • Motivation
  • Self-confidence
  • Risk-taking
  • Adaptability
  • Decision-Making Ability
  • Vision
  • Open-mindedness
  • Relationship building
  • Hiring and Talent Sourcing
  • Team strategy formulation
  • Social skills
  • Flexibility

Businessman Kaise Bane भारत के टॉप बिजनेसमैन

  • गौतम अडानी
  • मुकेश अंबानी
  • राधाकिशन दमानी
  • साइरस पूनावाला
  • शिव नादर
  • सवित्री जिंदल
  • दिलीप संघवी
  • हिंदुजा भाई
  • कुमार बिड़ला
  • बजाज परिवार

दुनिया के टॉप बिजनेसमैन

  • एलोन मस्क
  • बर्नार्ड अरनोल्ट एंड फ़ैमिली
  • जेफ बेज़ोस
  • बिल गेट्स
  • वारेन बफ़ेट
  • लैरी एलिसन
  • लेरी पेज
  • कार्लोस स्लिम
  • सर्गी ब्रिन
  • मार्क जकरबर्ग