BSP Ka Full Form in Hindi – बीएसपी का फुल फॉर्म हिंदी में

BSP Ka Full Form in Hindi – बीएसपी का फुल फॉर्म हिंदी में राजनितिक पार्टियों के बारे में बात करें तो उसमे एक पार्टी बसपा (BSP) भी है, और इस पार्टी का मुख्य तौर से जनाधार उत्तर प्रदेश में है | मध्यप्रदेश,उत्तराखंड, राजस्थान में भी बसपा का साधारण जनाधार है । बसपा का सबसे अच्छा प्रदर्शन अब तक उत्तर प्रदेश में रहा है | उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकर चार बार बनी और इस सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश की राजधानी ‘लखनऊ’में बहुत तेजी से विकास हुआ है | अगर आप भी राजनितिक पार्टियों के विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर हम आप को बसपा का फुल फॉर्म क्या है, बसपा  का इतिहास और बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन है, और बसपा (BSP) के बारे में विस्तार से  जानकारी दी जा रही है |

BSP Ka Full Form in Hindi

AAP FULL FORM IN HINDI

BSP Ka Full Form in Hindi

बसपा का फुल फॉर्म “बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj party)” है | बसपा सार्वभौमिक न्याय, स्वतंत्रता, समानता,मानवता और भाईचारे के सर्वश्रेष्ठ सिद्धांतों पर चलने वाली, यह भारत की  एक राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी है । इस पार्टी का गठन मुख्य रूप से एक क्रांतिकारी सामाजिक और आर्थिक आंदोलन के रूप में कार्य करने के लिए किया गया है, जो कि भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और आराधना की स्वतन्त्रता, स्थापन और सुयोग की समानता दिलाने, उनमें व्यक्ति की गरिमा और देश की एकता और अखण्डता दृढ़ता करने वाली बंधुता बढाने के लिए काम करती है, जैसा कि भारतीय संविधान के प्रस्तावना में वर्णित किया गया है |

बसपा (BSP) की स्थापना

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की स्थापना करिश्माई लोकप्रिय नेता कांशीराम के द्वारा 14 अप्रैल 1984 में किया गया था | बसपा  पार्टी का चुनाव चिन्ह हाथी है, और बसपा का मुख्य जनाधार उत्तर प्रदेश है | बसपा ने इस प्रदेश में कई बार अन्य राजनितिक दलों  के समर्थन से सरकार भी बनाई है । मायावती कई वर्षों से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष हैं ।

ICDS FULL FORM IN HINDI

BSP Ka Full Form in Hindi बसपा (BSP) का इतिहास

बहुजन समाज पार्टी (बसपा), भारत में बसपा एक राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी है । ‘बहुजन’ शब्द का शाब्दिक मतलब है ‘बहुसंख्यक लोग’ ।  बीएसपी ‘बहुसंख्यक लोगों’ के लिए विशेष है, जो मुख्य तौर से अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, अन्य पिछड़े समुदाय के साथ-साथ धार्मिक अल्पसंख्यकों जैसे समाज के उत्पीड़ित समुदाय का प्रतिनिधित्व करती हैं ।

बसपा में एक समाजवादी विचारधारा है, जिसमें “बहुजन समाज” या पिछड़े समुदायों के लिए “सामाजिक बदलाव और आर्थिक मुक्ति” है । कांशी राम जी, डॉ बी.आर.अम्बेडकर के कार्यों से बहुत अधिक प्रेरित थे, जिन्हें प्यार से बाबासाहब कहा जाता था, और जो भारत के संविधान के मुख्य रचनाकारों में से एक थे ।  

कांशी राम के खराब स्वास्थ्य के कारण 1993 में  मायावती ने बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष पद को संभाला  । जहां 2012 में विपक्षी समाजवादी पार्टी से पराजित होने से पहले मायावती ने चार बार मुख्यमंत्री के पद पर कार्य किया । उत्तरप्रदेश में बहुजन समाज पार्टी का सबसे शानदार  प्रदर्शन 2007 में रहा जब पार्टी ने बसपा अध्यक्ष मायावती के देखरेख में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई थी, और पार्टी का सबसे ख़राब  प्रदर्शन 2017 के विधानसभा चुनावों में भी रहा तब पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा । कभी पूर्ण बहुमत पाने वाली बहुजन समाज पार्टी चुनाव में सिर्फ 19 सीटों पर ही सिमट कर रह गई |

एम्स (AIIMS) का फुल फॉर्म क्या है

बसपा चुनाव चिन्ह

भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित बहुजन समाज पार्टी का चुनाव निशान ‘हाथी’ है । असम और सिक्किम को छोड़कर सभी प्रदेशों  में बसपा द्वारा इस चुनाव चिन्ह का उपयोग  किया जाता है, क्योंकि असम और सिक्किम में पार्टी को दूसरा चुनाव चिन्ह चुनना होता है । वर्तमान में इन दो प्रदेशों के चुनाव में बसपा की उपस्थिति नहीं है, इसलिए इन दोनों प्रदेशों में प्रयोग होने वाले चुनाव चिन्ह को  अभी तक निर्धरित नहीं किया गया है । बसपा द्वारा उपयोग किए गए चुनाव चिन्ह से जुड़ा एक बहुत बड़ा महत्व है । एक हाथी शारीरिक शक्ति और इच्छा शक्ति का प्रतीक है । यह एक बड़ा जानवर है, और आमतौर पर बहुत शांतिपूर्ण स्वभाव का होता है । यह समाहित अर्थ ‘बहुजन समाज’ या समाज के शोषित-पीड़ित समुदाय की घनी क्षेत्रों पर लागू होता है । यह न केवल समाज का एक बहुत बड़ा भाग है, बल्कि निचली जाति और अल्पसंख्यक समुदाय के पास एक विशाल शारीरिक और मानसिक शक्ति है, तथा यह सभी परिस्तिथियों में लड़ सकती है, हालांकि जो कि कठिन है । उच्च समुदायों के साथ-साथ उनके द्वारा सामना किए जाने वाले उत्पीड़न के खिलाफ स्पर्द्धा, ‘हाथी’ के प्रयोग से प्रतीकात्मक है – यह कठोर , निडर, शांतिपूर्ण और ताकत से भरा है ।

बसपा (BSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की  वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती जी है, और ये उत्तर प्रदेश के चार बार मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं | बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षों की सूची इस प्रकार है –

  • काशीराम
  • मायावती

PWD FULL FORM IN HINDI

बसपा के मुख्यमंत्री की सूची

मुख्यमंत्री के नाम कार्यकाल
मायावती 3 जून 1995 – 18 अक्टूबर 1995
मायावती 21 मार्च 1997 – 21 सितम्बर 1997
मायावती 3 मई 2002 – 29 अगस्त 2003
मायावती 13 मई 2007 – 15 मार्च 2012

इस आर्टिकल में हमनें आप को बहुजन समाज पार्टी यानि कि बसपा (BSP) के विषय में जानकारी दी | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

SP FULL FORM IN HINDI