सभी देशों में गुप्त रूप से जानकारी प्राप्त करने के लिए खुफिया एजेंसियों का निर्माण किया गया है, क्योंकि ये ऐसी एजेंसिया होती है, जो प्रमुख रूप से अपने आस-पास के इलाके की पूरी जानकारी रखते हैं और हमेशा दुश्मनो से सावधान रहते है | इसी तरह एक सीआईए गुप्त एजेंसी होती है, जो मुख्य रूप से गुप्त बाते पहुंचाने का काम करती है, | ये ही वो एजेंसियां होती है, जो अपनी पूरी जिम्मेदारियां बखूबी निभाती है |

इसलिए यदि आपको सीआईए के विषय में अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है, और आप भी सीआईए के विषय में जानना चाहते हैं, तो यहाँ पर आपको CIA Full Form in Hindi, सीआईए का पूरा नाम और मतलब क्या है ? इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |
सीआईए का पूरा नाम क्या है | CIA FULL FORM
सीआईए का पूरा नाम “Central Intelligence Agency” होता है, वहीं इसका हिंदी में उच्चारण “सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी” होता है | इसे हिंदी भाषा में “केंद्रीय सूचना संस्था” कहा जाता है | यह एक ऐसी एजंसी है, जो प्रमुख रूप से यूएस के सीनिया पुलिस कर्मचारियों को नॅशनल सेक्युरिटी के लिए खुफिया जानकारी प्रदान करता है |
सीआईए (CIA) का क्या मतलब है ?
CIA एक ऐसी एजेंसी है, जो गुप्त रूप से सेवायें प्रदान करती है | मतलब यह कह सकते हैं, कि यह एक गुप्त एजेंसी है, जो प्रमुख रूप से US के वरिष्ठ नीति निर्माता को राष्ट्र सुरक्षा के लिए खुफिया जानकारी प्रदान करने की अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाती है। वहीं CIA एक डाइरेक्टर के अंतर्गत रहकर कार्य करता है, जिसे मुख्य रूप से FBI की तरह US के राष्ट्रपति द्वारा चुना जाता है और इसके बाद इसे प्रबंधकारिणी समिति द्वारा पक्का किया जाता है | CIA का संचालन, कर्मचारी तथा बजट सब CIA के डाइरेक्टर द्वारा ही की किया जाता है | यह एक महत्वपूर्ण एजेंसी होती है, जिससे US के वरिष्ठ नीति निर्माता को राष्ट्र सुरक्षा के लिए आवश्यक जानकारी प्राप्त हो जाती है |
सीआईए (CIA) एजेंट बनने के लिए योग्यता
- यदि आप सीआईए के एजेंट बनने की इच्छा रखते हैं, तो इसके लिए आपकी उम्र 35 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए, यदि आप इससे कम उम्र के है, तो आप इस पद को नहीं प्राप्त कर सकते है |
- सीआईए के एजेंट बनने के लिए आपके पास यूनाइटेड नेशन की सिटीजनशिप होनी बहुत यही आवश्यक है |
- सीआईए के एजेंट बनने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त university से बेचलर degree होना अनिवार्य है |
- सीआईए में शामिल हगोने वाला उम्मीदवार किसी प्रकार का कोई नशा न करता हो, अन्यथा उसे इस एजेंसी में शामिल नहीं किया जाएगा |
यहाँ पर हमने आपको सीआईए (CIA) का पूरा नाम और मतलब क्या है ? इसके विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |