देश में होने वाले संघीय अपराधों की कोई सीमा नहीं है, इन्ही अपराधों के चलते लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है | वहीं इसी तरह के सभी अपराधों को कम करने के लिए देश में कई एजेंसियों का निर्माण किया गया है | इसी तरह एफ़बीआई भी एक एजेंसी है | जो प्रमुख रूप से एक संघीय आपराधिक जाँच निकाय और एक आंतरिक खुफिया एजेंसी दोनों के रूप में कार्य करती है | इसलिए अदि आपको एफ़बीआई से सम्बंधित अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको FBI Full Form in Hindi | एफबीआई का फुल फ़ॉर्म, मतलब क्या है ? इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |

एफबीआई (FBI) का फुल फ़ॉर्म
FBI का फुल फॉर्म “Federal Bureau of Investigation” होता है, वहीं इसका हिंदी में उच्चारण “फ़ेडरल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन” होता है और इसे हिंदी भाषा में संघीय जांच विभाग कहा जाता है | ये एक ऐसी एजेंसी होती है, जो एक संघीय आपराधिक जाँच निकाय और एक आंतरिक खुफिया एजेंसी दोनों के रूप में कार्य करने का काम पूरा करती है |
एफबीआई (FBI) का क्या मतलब है ?
FBI एक महत्वपूर्ण और जानी मानी एजेंसी है | यह एक ऐसी एजेंसी है, जो मुख्य रूप से किसी भी संदिग्ध अपराध की जांच करने का काम पूरा करती है और फिर बाद में किसी निर्णय पर पहुंचती है | FBI इन सब के साथ-साथ भ्रष्टाचार, अंतर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय आपराधिक संगठन, सफेद कॉलर अपराध, हिंसात्मक अपराध आदि से लड़ना और इन सब के साथ संघीय, राज्य, स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय भागीदार को समर्थन करना और अपने हर मिशन मे सफल होने के लिए टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देना आदि कार्यों भी पूरा करती है | वहीं, यदि हम इसके नारे की बात करें, तो इसका नारा ईमानदारी, बहादुरी, अखंडता” है | इसके अलावा FBI का मुख्यालय जे. एडगर हूवर बिल्डिंग वॉशिंगटन, डी.सी. में स्थित है | एफबीआई के देश भर में छोटे शहरों और नगरों में मिलाकर 400 से अधिक स्थानिक एजेंसियां बनी हुई है |
FBI Branches
FBI की मुख्य कार्यात्मक Branches के नाम इस प्रकार से है –
- FBI Intelligence Branch
- FBI Human Resources Branch
- FBI National Security Branch
- FBI Science and Technology Branch
- FBI Information and Technology Branch
- FBI Criminal, Cyber, Response, and Services Branch
एफबीआई एजेंट कैसे बनें?
एक एफबीआई एजेंट बनने के लिए उम्मीदवार की उम्र 23 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी आवश्यक होती है | इसके साथ ही उम्मीदवार के पास US की Citizenship और एक Moral Character भी होना जरूरी होता है । एफबीआई एजेंट बनने वाले उम्मीदार का कोई भी Criminal Record नही होना चाहिए, अन्यथा वह एक एफ़बीआई एजेंट नहीं बन सकता है | इसके अलावा उम्मीदवार के पास कम से कम चार साल की Bachelor’s Degree भी होनी आवश्यक है। इसके साथ Professional Work में तीन साल का Experience होना जरूरी होता है | इन सब के साथ-साथ उम्मीदवार को Health Fitness Test के अलावा और भी कई और Test में शामिल होना होता है | इसके बाद इन सब में सफलता प्राप्त कर लेने वाले उम्मीदवार को एफबीआई एजेंट के रूप में नियुक्त कर लिया जाता है |
यहाँ पर हमने आपको एफबीआई के फुल फॉर्म के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |