BCA Full Form in Hindi – बी सी ए फुल फॉर्म हिंदी में

BCA Full Form in Hindi – बी सी ए फुल फॉर्म हिंदी में दोस्तों आज हम आपको बी सी ए के वारे में बतायंगे की BCA क्या है और BCA की फुल फॉर्म क्या है दोस्तों जैसा की आप जानते हो की आज के टाइम में ज़यादा काम ऑनलाइन ही हो रहे है अब वो काम सरकारी सेक्टर के हो या फिर प्रिवेट और इसकी यही वजह है की आपको हर जगह पर कंप्यूटर देखने को मिलते है और अगर आप भी कंप्यूटर की फिल्ड में अपना नाम बनाना चाहते हो तो आप BCA Course kar sakte है देश दुनिया में पढ़ने वाले सभी अभ्यर्थियों का अपना एक अलग-अलग लक्ष्य होता है, जिसमें से कुछ अभ्यर्थी सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, तो वहीं कुछ अभ्यर्थी इंजीनियर, डॉक्टर बनना चाहते है, इसी तरह बहुत से अभ्यर्थी ऐसे भी होते हैं, जो बीसीए (BCA का कोर्स करके कंप्यूटर से सम्बंधित सरकारी या प्राइवेट नौकरी प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं, क्योंकि बीसीए का एक professional degree कोर्स होता है, जिसमे अभ्यर्थियों को computer application तथा software की पढाई करनी होती है

BCA Full Form in Hind

इस कोर्स को करने के बाद अभ्यर्थी किसी भी आईटी क्षेत्र में सरकारी या प्राइवेट नौकरी प्राप्त कर सकते हैं |  इसलिए यदि आप कंप्यूटर में रूचि रखते है और इसे करना चाहते हैं, तो यहाँ पर आपको BCA Full Form in Hindi ,बीसीए का फुल फॉर्म , कोर्स कैसे करे ? इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

MCA KA FULL FORM IN HINDI

BCA Full Form in Hind| BCA FULL FORM

बीसीए का फुल फॉर्म “Bachelor of Computer Application“ होता है इसका हिंदी में उच्चारण “बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन” होता है, वहीं इसे हिंदी भाषा में कंप्यूटर अनुप्रयोग में स्नातक कहा जाता है | यह कंप्यूटर एप्लीकेशन या कंप्यूटर साइंस  के क्षेत्र में वर्षीय अंडरग्रेजएट कोर्स होता है |

BCA Full Form in Hind (BCA) का कोर्स कैसे करे ?

बीसीए का कोर्स करने वाले अभ्यर्थी IT field में अपना career बना सकते है | इस कोर्स करने के लिए अभ्यर्थियों को 3 साल का समय देना होता है, जिसे 6 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है। इसमें Core programming languages जैसे database, networking, data structure, ‘c’ and ‘java’ जैसे विषय शामिल हैं। यह course उन अभ्यर्थियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है, जो computer field में रुचि रखते हैं और IT क्षेत्र में programmer या software developer के रूप में काम  करने के इच्छुक होते  हैं। एक System engineer software, circuit और personal computer का विकास, परीक्षण और मूल्यांकन करता है।

DCA FULL FORM IN HINDI

BCA Full Form in Hind (BCA) के कोर्स करने के लिए विषय

BCA subjects in Semester – I

  1. Business Communication
  2. Principles of Management
  3. Programming Principles & Algorithms
  4. Computer Fundamental & Office Automation
  5. Business Accounting
  6. Computer Laboratory & Practical Work

BCA Subjects in Semester – II

  1. Organizational Behavior
  2. Elements of Statistics
  3. ‘C’ Programming
  4. File Structure & Database Concepts
  5. Cost Accounting
  6. Computer Laboratory & Practical Work

BCA subjects in Semester – III

  1. Numerical Methods
  2. Data Structure using C
  3. Software Engineering
  4. Management Accounting
  5. RDBMS
  6. Computer Laboratory & Practical Work
  7. Data Structure + RDBMS

BCA Subjects of Semester – IV

  1. Networking
  2. Visual Basic
  3. Inventory Management (SAD)
  4. Human Resource Management
  5. Object Oriented Programming using C++
  6. Computer Laboratory
  7. Practical Work in VB+ & C++ )

Subjects at Semester – V

  1. .NET Frameworks
  2. Internet Programming and Cyber Law
  3. Principals of Marketing
  4. Core Java
  5. Project work in VB/.NET/Java
  6. Computer Laboratory and Practical Work (.NET & Core Java )

Semester – VI Subjects in Bachelor of Computer Application (BCA full form)

  1. E-Commerce
  2. Multimedia Systems
  3. Introduction to Sys Pro And Operating Systems
  4. Advance Java
  5. Project Work ( Banking & Finance, Cost Analysis, Financial Analysis, Payroll, EDP, E.R.P etc.)
  6. Computer Laboratory and Practical Work (Multimedia +Advanced Java)

बीसीए का कोर्स करने के लिए योग्यता 

बीसीए का कोर्स करने के लिए उम्मीदवार को अंग्रेजी में किसी भी स्ट्रीम से 10 + 2 कुल 45 प्रतिशत अंकों के साथ  सफलता प्राप्त करनी आवश्यक होती है | हालाँकि योग्यता के लिए अंक कॉलेज के साथ अलग-अलग भी हो सकते हैं | इसके अतिरिक्त  इस कोर्स को arts, commerce स्ट्रीम के अभ्यर्थी भी कर सकते है |

CPCT FULL FORM IN HINDI

बीसीए (BCA) का कोर्स करने के लिए हमारे देश के प्रसिद्द कॉलेज 

  1. OPJS University, Churu 
  2. Lingaya’s Vidyapeeth,Faridabad
  3. PCTE Group of Institutes, Ludhiana
  4. Graphic Era University Dehradun
  5. GLS Institute of Computer Application, Ahmedabad
  6. Xavier’s Institute of Computer Application, Ahmedabad 
  7. SICSR, Pune 
  8. National Institute of Management – Mumbai
  9. Madhav University- Sirohi 
  10. DAV College – Chandigarh

BCA Full Form in Hind बीसीए का कोर्स करने के लिए फीस 

BCA कोर्स की अवधि 3 वर्ष की होती है, जिसे करने के लिए अभ्यर्थियों को प्रतिवर्ष लगभग 20,000 हजार से 1.5 लाख के आस-पास  रूपये फीस के तौर पर जमा करनी होती हैं | इसके अलावा यदि अभ्यर्थी किसी अच्छे कॉलेज से पढ़ाई कर रहा है, तो उसे  और अधिक फीस जमा करनी पड़ सकती है |

CCC KA FULL FORM IN HINDI

BCA Course करने के बाद नौकरियों के अवसर 

  1. Software Developer Trainee 
  2. Trainee Programmer 
  3. Ecommerce Executive 
  4. Technical Support 
  5. Networking Trainee 
  6. Software Engineer Trainee 
  7. Bank Operations
  8. Software Testing

BCA Course करने के बाद कितनी प्राप्त हो सकती है सैलरी 

आम तौर पर BCA कोर्स को करने के बाद यदि आप किसी आईटी क्षेत्र में प्राइवेट नौकरी भी प्राप्त करते हैं, तो आप महीने के लगभग 12 से 15 हजार रुपये तक की कमाई बहुत ही आसानी पूर्वक कर सकते हैं और यदि आपने किसी अच्छे college से डिग्री प्राप्त कर रखी है और आपको इससे सम्बंधित हर प्रकार का नॉलेज भी है, तो आप 15 से 25 हजार तक की सैलरी प्राप्त कर सकते है |

IT FULL FORM IN HINDI

यहाँ पर हमने आपको बीसीए कोर्स के विषय में  जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

BBA FULL FORM IN HINDI