BBA Full Form in Hindi – BBA का फुल फॉर्म हिंदी में

BBA Full Form in Hindi – BBA का फुल फॉर्म हिंदी में दुनिया में सभी लोग एक अच्छा बिजनेस और अच्छी कमाई करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, एक अच्छा बिजनेस या कामयाबी तक पहुंचने के लिए अभ्यर्थी बिजनेस या किसी और फील्ड से सम्बंधित कई कोर्स करते हैं, जिनमे से एक  BBA  का भी कोर्स होता है, जिसे करने के बाद अभ्यर्थी किसी भी बिजेनस में नौकरी प्राप्त कर सकते है

क्योंकि, जिन अभ्यर्थियों को किसी बिजनेस करने वाली कम्पनी में नौकरी करनी होती है, तो उनके लिए बीबीए का कोर्स करना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि, यह कोर्स पूरा कर लेने के बाद बहुत सी कंपनियों में अच्छी जॉब मिलने की संभावना रहती है। इसके अलावा यह एक बिज़नेस से सम्बंधित कोर्स होता है, जिसमें नौकरी मिलना आसान होता है | यदि आप भी बीबीए के विषय में जानना चाहते हैं, तो यहाँ पर आपको BBA Full Form in Hindi , BBA में करियर कैसे बनाये | इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |

BBA Full Form in Hindi

MBA KA FULL FORM IN HINDI

BBA Full Form in Hindi BBA का फुल फॉर्म हिंदी में

BBA की full form “Bachelor of Business Administration” होती है, जिसे हिंदी भाषा में “व्यवसायिक प्रबंधन में स्नातक” कहते है,  BBA भी बीए की तरह एक educational degree होती हैं, जिसे करने में  3  साल का समय लगता है | जो अभ्यर्थी इस कोर्स को करते हैं उन्हें बिजनेस से सम्बन्धित हर प्रकार की जानकारी प्रदान कराई जाती है |इस कोर्स के पूरे हो जाने के बाद अभ्यर्थी  Marketing, Accounting, Finance, International business जैसे field में एक अच्छी  नौकरी प्राप्त कर सकता है और  अपने करियर को सुरक्षित कर सकता है | इसके अलावा आप इस कोर्स को करने के बाद  management filed को लेकर बिजनेस कर सकते है |

BBA में करियर बनने के लिए योग्यता 

  1. BBA में करियर बनाने के लिए अभ्यर्थी को सबसे बीबीए में प्रवेश लेना होता है |
  2. अभ्यर्थी को इसमें प्रवेश लेने के लिए 12th  में सफलता प्राप्त करनी अनिवार्य होती है |
  3. 12वी में अभ्यर्थी के कम से कम 50%  अंक होना आवश्यक है |
  4. इसके अलावा अभ्यर्थी  इंग्लिश पढ़ने या बोलने में बेहद अच्छा हो |
  5. इसके बाद अभ्यर्थी किसी भी कॉलेज में प्रवेश ले सकता है |

IIM FULL FORM IN HINDI

IIT FULL FORM IN HINDI

BBA Full Form in HindiBBA के लिए कोर्स 

BBA के कोर्स  में कुल मिलाकर 6 Semester होते है, और इन 6 समेस्टर में अलग-अलग  कई विषय दिए हुए होते है, जिनमे आपको सफलता प्राप्त करके डिग्री लेनी होती है | इसके समेस्टर इस प्रकार है- 

Semester 1

  • Business English – I
  • Business Mathematics – I
  • Principles of Micro Economics
  • Principles of Financial Accounting
  • Fundamentals of Information Technology
  • Elements of Management
  • Enrichment Course-I

JEE FULL FROM IN HINDI

Semester II-

  • Business English – II
  • Principles of Macro Economics
  • Business Mathematics – II
  • Logic & Critical Thinking
  • Company Accounts
  • Introduction to Indian Society
  • Enrichment Course –II

IES KA FULL FORM IN HINDI

Semester III-

  • Introduction to Indian Business Environment
  • Introduction to Business Statistics
  • Government & Business
  • Cost & Management Accounting
  • Enrichment Course -III
  • Oral Communication in Business
  • managerial Skills

Semester IV-

  • Taxation
  • Introduction to Operations Research
  • Introduction to Organizational Behavior
  • Introduction to Ethics & Corporate Social Responsibility
  • English Literature
  • Indian Business History
  • Enrichment Course –IV
  • Introduction to Environmental Management

Semester V-

  • Introduction to Operations Management
  • Business Law
  • Human Resource Management
  • Indian Economy
  • Fundamentals of Financial Management
  • Marketing Management
  • Enrichment Course –V

Semester VI-

  • Fundamental of International Business
  • Entrepreneurship
  • Principles of Research Methodology
  • Introduction to Strategic Management
  • Management Information System
  • Financial Services
  • Enrichment Course –VI

JNU FULL FORM IN HINDI

BBA में करियर कैसे बनाये 

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो बीबीए तो कर लेते हैं, लेकिन उन्हें  इस बात की अच्छे से जानकारी नहीं होती है कि, वो सीके बाद कौन सा कोर्स कर सकते हैं और किस- किस में जॉब कर सकते है | यदि आपने बीबीए का कोर्स कर रखा है और अभी भी आप आगे अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं, तो आप इसके लिए  MBA में प्रवेश लेकर MBA का कोर्स कर सकते है,

क्योंकि यदि आप यह कोर्स करने के बाद डिग्री प्राप्त कर लेते हैं, तो आपके पास मास्टर डिग्री हो जाएगी | यह कोर्स  2 साल का होता है, यह कोर्स प्रमुख कोर्सों में से एक माना जाता है | इसके अतिरिक्त आप किसी प्राइवेट या गवर्मेंट कम्पनी में  नौकरी कर सकते है और सेल्स एंड मार्केटिंग सेक्टर में  नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है इसके साथ ही आप इन जॉब्स के लिए भी अप्लाई कर सकते है, जो इस प्रकार से है-   

  1. Finance Manager
  2. Marketing Manager
  3. Research Analyst
  4. Financial Analyst
  5. HR Manager
  6. Business Consultant

BBA के अभ्यर्थियों को सैलरी 

BBA करने के बाद आपको बिजनेस से सम्बंधित जॉब करने में 15,000/- से 20,000/- हजार रुपये तक की सैलरी प्राप्त होगी | इसके बाद आपके अनुभव के मुताबिक़, आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी |   

 RBSE FULL FORM IN HINDI

यहाँ पर हमने आपको बीबीए (BBA) के विषय में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है | आशा करता हूँ कि आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल पसंद आया होगा यदि आपके मन में इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न हैं तो कमेंट के माध्यम से जरूर पूछे | और इससे रिलेटेड कोई और जानकारी चाहिए तो कमेंट में प्रतक्रिया मिलने के बाद बहुत ही जल्द उसकी जानकारी आप तक पहुंचाई जाएगी |

NDA FULL FORM IN HINDI