सीएसआईआर का फुल फॉर्म क्या है

भारत में सीएसआईआर की स्थापना, 1942 में एक Autonomous Body & the Largest Research & Development (R&D) Organisation के रूप में  की गयी थी। वहीं अब वर्तमान समय में  सीएसआईआर के भारत में 37 Laboratories & 39 Field Station or extension Centers भी स्थित किये जा चुके है, और जिसमें 17,432 से भी अधिक लोग कार्य करते है |  सीएसआईआर का यह शब्द  Ministry of Science and Technology  के अंतर्गत आता है। सीएसआईआर को प्रमुख रूप से एक रिसर्च सेण्टर के नाम से जाना जाता है |

यह एक महत्वपूर्ण और बहुत ही उपयोगी रिसर्च सेंटर है, जिसकी आवश्यकता  बड़े-बड़े वैज्ञानिकों और रिसर्च कर्ताओं को पड़ती है | इसलिए यदि आपको सीएसआईआर के विषय में अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको सीएसआईआर का फुल फॉर्म क्या है | What is CSIR & Full Form in Hindi | इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

ISRO FULL FORM IN HINDI

सीएसआईआर (CSIR) का फुल फॉर्म

सीएसआईआर का फुल फॉर्म “Council of Scientific and Industrial Research” होता है | वहीं इसका हिंदी में उच्चारण “कॉउन्सिल ऑफ़ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च” होता है | इसे हिंदी भाषा में “वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद” कहा जाता है।

सीएसआईआर के अंतर्गत आने वाले UGC /CSIR NET के विषय 

  • Physical Science
  • Chemical Science
  • Biological Science
  • Mathematical Science

वहीं इसकी ऑफिसियल वेबसाइट http://www.csir.res.in/ होती है |

सीएसआईआर के अध्यक्ष भारत के प्रधानमंत्री जी है 

महा निदेशक परमवीर सिंह आहूजा है 

सीएसआईआर की गिनती World में इस प्रकार के 2740 संस्‍थानों में 81वें स्‍थान पर की जाती है |

NASA FULL FORM IN HINDI

सीएसआईआर का क्या मतलब है ? 

सीएसआईआर मुख्य रूप से एक स्वायत्त निकाय के रूप में स्थगित किया गया है, जो भारत में सबसे बड़े अनुसंधान और विकास संगठन के रूप में जाना जाता है। सीएसआईआर की अनुसंधान और विकास गतिविधियों में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, संरचनात्मक इंजीनियरिंग, महासागर विज्ञान, जीवन विज्ञान, धातु विज्ञान, रसायन, खनन, भोजन, पेट्रोलियम, चमड़ा और पर्यावरण विज्ञान शामिल हैं।  इसी तरह वर्तमान समय में सीएसआईआर के अधीन 38 अनुसंधान प्रयोगशालाएं देश में कार्यरत है।

UGC FULL FORM IN HINDI

यहाँ पर हमने आपको सीएसआईआर के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

जेआरएफ की फुल फॉर्म क्या है