FTP Full Form in Hindi

देश में काम करने वाले जो कर्मचारी किसी ऑफिस या स्कूल में काम करते है, तो उन्हें अक्सर कोई न कोई ईमेल भेजना होता है | इसलिए जब आप किसी ईमेल भेजते है, तो वहाँ एक Protocol काम करता है जिसकी वजह से वह Mail Send होता है | इसके बाद जब आप कोई Website Open करते है तो वो Website भी Browser में Show होने के लिए एचटीटीपी प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करता है |

 इसी तरह जब आप कोई File Send या Receive करते है तो वहाँ भी एक Protocol Use किया जाता  है , जिसे एफ़टीपी के नाम से भी जाना जाता है | इसलिए यदि आपको एफ़टीपी से  सम्बंधित अधिक जानकारी नहीं प्राप है और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहां पर आपको FTP Full Form in Hindi | एफटीपी का फुल फ़ॉर्म, मतलब क्या है ? इसकी पूरी जानकारी दी जा रही है |

EMAIL KA FULL FORM IN HINDI

एफटीपी (FTP) का फुल फ़ॉर्म

एफटीपी का फुल फ़ॉर्म “File Transfer Protocol” होता है | वहीं इसका हिंदी में उच्चारण “फाइल  ट्रांसफर प्रोटोकॉल” होता है |  यह एक Protocol है, जो Client और Server के मध्य कार्य करता है |  इसी के सहायता से आप Client और Server के मध्य Files का आदान प्रदान बहुत ही आसानी के साथ कर सकते है |

एफटीपी  प्रमुख रूप से Model की Applicatin Layer पर Work करता है | यह Client- Server Model Architecture पर आधारित होता है | इसलिए आप FTP से Server पर किसी भी File को Upload, Edit, Download, Delete  भी कर सकते है  |

YAHOO KA FULL FORM

एफ़टीपी कैसे काम करता है

यदि आप एफ़टीपी का इस्तेमाल करना चाहते है, तो इसके लिए सबसे पहले Login करना होता है | इसके बाद आपका एफ़टीपी अकाउंट खुल जाएगा | FTP Account खुलने के बाद आप किसी भी File को अपने Computer से Server या Server से Computer पर Transfer कर सकते है | वहीं जब किसी भी File को Computer से Server पर Transfer किया जाता है तो उस प्रक्रिया को Uploading कहा जाता है और जब किसी File को Server से Computer पर Transfer करते है तो उस Process को Downloading कहते है |

FTP सर्वर में port 20 और 21

FTP जब Server से Connect होता है, तो इसके लिए वह दो Channels का इस्तेमाल करता है Communication Channel और Data Channels | ये Channels Port के Through Use किये जाता है |

इसमें कुल 65535 Ports होते है, जिसमे से Communication Channel Port 21 पर Set किया जाता  है यह Server तक Commands को Send करने का काम करता है और Data Channel Port 20 पर Set होता है यह Server तक Files को Send करने का पूरा काम करता है |

COMPUTER का फुल फॉर्म क्या है

यहाँ पर हमने आपको एफ़टीपी के फुल फॉर्म के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

OTG FULL FORM IN HINDI