Google Classroom Kya Hai | गूगल क्लासरूम का इस्तेमाल कैसे करें?

Google Classroom Kya Hai | गूगल क्लासरूम का इस्तेमाल कैसे करें? मेरे प्यारे दोस्तों आपने Google Classroom Kya Hai के बारे में आपने जरूर सुना होगा ! अगर नहीं सुना तो आपको इसके बारे में जरूर जानना चाहिए की Google Classroom Kya Hai? गूगल क्लासरूम का इस्तेमाल कैसे करें? टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में हर क्षेत्र में प्रतिदिन नए बदलाव हमे देखने को मिल रहे है , पहले छात्रों को शिक्षा सिर्फ स्कूल में जाकर मिलती थी लेकिन अब डिजिटल क्लासरूम और वर्चुअल क्लासरूम से भी टीचर अपने छात्रों को Online पढ़ा सकते है इसका एक उदाहरण है, Google Classroom Kya Hai वर्तमान समय में इ-लर्निंग को बहुत बढ़ावा दिया जा रहा है.

ऐसे में मार्किट में कई इ-लर्निंग प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध है लेकिन गूगल क्लासरूम की बात ही कुछ अलग है क्योंकि यह गूगल का ही एक प्रोडक्ट है और जबकि गूगल एक काफी विश्वसनीय कंपनी है और गूगल के प्रोडक्ट्स भी सेफ और यूज़फूल होते है इसलिए गूगल क्लासरूम को भी लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है. यदि आप एक शिक्षक या छात्र हैं, तो Google Classroom Kya Hai आपके लिए एक आदर्श मंच है| आप गूगल क्लासरूम का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं, गूगल क्लासरूम में क्लास कैसे बना सकते हैं और गूगल क्लासरूम से जुड़ी जानकारी के लिए इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ें.

FINGERS NAME IN HINDI AND ENGLISH

Google Classroom Kya Hai

Google Classroom Kya Hai गूगल क्लासरूम क्या है?

गूगल क्लासरूम गूगल द्वारा विकसित एक मुफ्त वेब सेवा है, जो स्कूलों के लिए उपलब्ध है. इस सेवा का उद्देश्य असाइनमेंट तैयार करना, उन्हें वितरित करना और ग्रेडिंग करना बेहद आसान बनाना है. गूगल क्लासरूम का प्राथमिक उद्देश्य शिक्षकों और छात्रों के बीच फ़ाइलों को साझा करने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना है|

गूगल क्लासरूम एक बहुत अच्छी सेवा है क्योंकि यह टीचर और स्टूडेंट्स के बीच संचार को सुधारता है और कोई भी टीचर या स्टूडेंट जिसके पास गूगल अकाउंट है वह गूगल क्लासरूम का उपयोग कर सकता है और यह पूरी तरह से मुफ्त सेवा है|

इस प्लेटफ़ॉर्म की सहायता से टीचर और स्टूडेंट्स घर बैठे नोट्स शेयर कर सकते हैं, टीचर अपने स्टूडेंट्स के लिए असाइनमेंट असाइन कर सकते हैं और बड़े ही आसानी से क्लास ऑर्गनाइज़ कर सकते हैं. छात्र और शिक्षक में संचार का प्रबंधन करने के लिए गूगल गूगल का उपयोग किया जा सकता है|

Google Classroom में छात्रों को टीचर या स्कूल द्वारा एक निजी कोड के माध्यम से कक्षा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा सकता है या फिर छात्रों को स्कूल डोमेन से ऑटोमेटिक रूप से कक्षा में शामिल किया जा सकता है|

टीचर इस क्लासरूम में असाइनमेंट बना सकते हैं, उन्हें वितरित कर सकते हैं और असाइनमेंट को मार्क भी कर सकते हैं| यहाँ पर टीचर अपने स्टूडेंट्स से असाइनमेंट करवा सकते हैं और जिन स्टूडेंट्स ने असाइनमेंट टाइम पर सबमिट नहीं किया है उनका भी पता लगा सकते हैं|

NCERT BOOKS IN HINDI CLASS 1ST

Google Classroom का इतिहास?

Google कक्षा को पहली बार 6 मई, 2014 को Google के G Suite for Education कार्यक्रम के कुछ सदस्यों के पूर्वावलोकन के साथ घोषित किया गया था, और Google कक्षा को सार्वजनिक रूप से 12 अगस्त, 2014 को जारी किया गया था। इसके बाद, 2015 में, Google ने क्लासरूम एपीआई और शेयर बटन की घोषणा की, साथ ही Google क्लासरूम में नई सुविधाएँ, जैसे कि स्कूल प्रशासकों और डेवलपर्स को Google क्लासरूम से जुड़ने की अनुमति देना.

इसके अलावा 2015 में गूगल ने गूगल कैलेंडर को गूगल क्लासरूम में इंटीग्रेट किया ताकि असाइनमेंट की ड्यू डेट के बारे में जानकारी मिल सके और इसके अलावा 2015 में गूगल क्लासरूम में फील्ड ट्रिप और क्लास स्पीकर्स जैसे फीचर्स को भी इंटीग्रेट किया गया.

2017 में गूगल क्लासरूम में एक अहम बदलाव किया गया था कि कोई भी यूजर अब अपने पर्सनल गूगल अकाउंट से गूगल क्लासरूम में अकाउंट बना सकता है, जबकि इस अपडेट से पहले यूजर्स को गूगल क्लासरूम चलाने के लिए जी सूट एजुकेशन अकाउंट की जरूरत होती थी.

वर्ष 2018 में, Google ने Google कक्षा को फिर से डिज़ाइन किया, यह Google कक्षा का एक बड़ा परिवर्तन था| इस अद्यतन ने Google कक्षा में एक नया कक्षा अनुभाग जोड़ा, ग्रेडिंग इंटरफ़ेस में सुधार किया और विषय के आधार पर सामग्री को व्यवस्थित करने के लिए शिक्षकों के लिए अतिरिक्त सुविधाएँ जोड़ी गईं.

साल 2019 में गूगल ने क्लासरूम के लिए नए फीचर्स दिए जिसमें सबसे बड़ा फीचर था इलस्ट्रेटेड थीम्स, गूगल क्लासरूम में 78 नए इलस्ट्रेटेड थीम्स दिए गए और साथ में ड्रैग एंड ड्रॉप का फीचर भी दिया गया। ड्रैग एंड ड्रॉप फीचर की मदद से, उपयोगकर्ता को क्लासवर्क सेक्शन में विषयों और असाइनमेंट को ड्रैग और ड्रॉप करने की अनुमति है.

2020 में गूगल ने बड़ा बदलाव किया। उन्होंने गूगल क्लासरूम को गूगल मीट्स के साथ एकीकृत किया और 10 नई भाषाओं, नए टू-डू विजेट, लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम इंटीग्रेशन, स्मार्ट करेक्ट और गूगल डॉक्स के लिए ऑटो-कंपोज़ जैसी नई सुविधाएँ जोड़ीं.

2020 से लेकर 2021 तक COVID-19 महामारी के चलते गूगल क्लासरूम को यूज़ करने वालों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी क्योंकि लॉकडाउन के कारण सभी स्कूल बंद हो गए इसलिए इ-लर्निंग प्लेटफॉर्म्स की सहायता से ही टीचर्स और स्टूडेंट्स को अपना काम ऑनलाइन करना पड़ रहा है.

GOOGLE SHEETS KYA HAI

Google Classroom की विशेषताएं

गूगल क्लासरूम एक शिक्षक और छात्रों के बीच एक सहज प्लेटफार्म है जो शैक्षिक संस्थानों को पेपरलेस बनाने में बहुत मदद करता है| इस प्लेटफार्म से गूगल के अलग-अलग प्रोडक्ट्स जैसे गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स, गूगल शीट्स, गूगल स्लाइड्स, गूगल फॉर्म्स, गूगल साइट्स और जीमेल से जुड़ा हुआ है| इससे यह एक मजबूत प्लेटफार्म बनता है जो शिक्षकों और छात्रों को अपने काम को संगठित करने और संचार करने में मदद करता है|

गूगल ने Google Classroom नामक एक बहुत अच्छा फीचर जोड़ा है| इसमें असाइनमेंट्स का ऑप्शन है जिसके लिए गूगल ने अपना Google Calendar इंटीग्रेट किया है| गूगल क्लासरूम में स्टूडेंट्स एक प्राइवेट कोड के साथ क्लासरूम में शामिल हो सकते हैं या फिर स्कूल डोमेन से स्टूडेंट्स को ऑटोमेटिकली जोड़ा जाता है| Google Classroom में हर एक क्लास उस संबंधित यूजर के गूगल ड्राइव अकाउंट में एक सेपरेट फोल्डर में बनाया जाता है|

BULB KA AVISHKAR KISNE KIYA THA

असाइनमेंट्स

बाकी ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म्स से गूगल क्लासरूम अलग होता है क्योंकि इसमें यूनिक और उपयोगी फीचर्स होते हैं। गूगल क्लासरूम का एक ऐसा फीचर है ‘असाइनमेंट’ जो बहुत उपयोगी होता है| इसकी मदद से शिक्षक अपने छात्रों को असाइनमेंट दे सकते हैं और छात्र उन असाइनमेंट को पूरा कर सकते हैं| गूगल स्यूट पर स्टोर होने वाली असाइनमेंट्स शिक्षक-छात्र और छात्र-छात्रों के बीच सहयोग करने की सुविधा देती है। गूगल क्लासरूम में असाइनमेंट संबंधित विभिन्न फीचर्स शामिल होते हैं जो शिक्षक और छात्रों दोनों को असाइनमेंट सम्बंधित सभी प्रक्रियाओं को करने में आसानी प्रदान करते हैं|

TAJMAHAL KISNE BANWAYA THA

ग्रेडिंग

गूगल क्लासरूम विस्तृत ग्रेडिंग स्कीम का समर्थन करता है। इसके अलावा, शिक्षकों को असाइनमेंट के साथ फ़ाइल अनुलग्न करने का भी विकल्प होता है| इसका मतलब है कि शिक्षक असाइनमेंट के साथ फ़ाइल अनुलग्न कर सकते हैं, जिसे छात्र देख सकते हैं, संपादित कर सकते हैं और अपनी व्यक्तिगत कॉपी प्राप्त कर सकते हैं| यदि शिक्षक द्वारा किसी फ़ाइल की कॉपी नहीं बनाई गई है, तो छात्र फ़ाइलें बना सकते हैं और फिर उन्हें असाइनमेंट में अनुलग्न कर सकते हैं| इसमें शिक्षकों के लिए एक अच्छा विकल्प होता है, जिसमें वे अपने हर छात्र की प्रगति का निरीक्षण कर सकते हैं और टिप्पणियों और संपादन की अनुमति भी शिक्षकों को दी जाती है

KAAR KA AVISHKAR KISNE AUR KAB KIYA THA

कम्युनिकेशन

गूगल क्लासरूम एक शानदार प्लेटफ़ॉर्म है जो शिक्षकों और छात्रों के बीच सुखद और सुविधाजनक संचार का अनुभव प्रदान करता है। इस प्लेटफ़ॉर्म में शिक्षक अनुचित टिप्पणियों के बिना स्ट्रीम में अपनी घोषणाएँ पोस्ट कर सकते हैं जिस पर छात्र टिप्पणियां दे सकते हैं| गूगल क्लासरूम का यह 2 तरफ़ा संचार विशेषता अति उत्तम है| छात्र भी क्लास स्ट्रीम में पोस्ट कर सकते हैं, लेकिन शिक्षक की पोस्ट की तुलना में उनके पोस्ट को अधिकतम प्राथमिकता नहीं दी जाती है और उनके पोस्ट को मॉडरेट भी किया जा सकता है|

यानी, शिक्षक की अनुमति के बिना कोई छात्र की पोस्ट सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं देगी| गूगल क्लासरूम कई अन्य गूगल प्रोडक्ट्स जैसे यूट्यूब, गूगल ड्राइव आदि से भी कनेक्ट होता है। इसके अलावा, शिक्षकों के लिए ईमेल भेजने का विकल्प भी होता है जिससे वे अपने एक या एक से अधिक छात्रों को ईमेल भेज सकते हैं|

SOCIAL MEDIA KYA HAI

आर्काइव कोर्स

गूगल क्लासरूम प्रशिक्षकों को साल के आखिर में कोर्सों को (archived) संग्रहित करने की अनुमति देता है| जब कोर्स को archived किया जाता है तब वह कोर्स होम पेज से हट जाता है और “Archived Classes” एरिया में स्टोर हो जाता है। Archived किए गए क्लासेस को टीचर और स्टूडेंट्स देख सकते हैं, लेकिन उन्हें एडिट नहीं कर सकते हैं और archived classes को एडिट करने के लिए उन्हें रिस्टोर करना होता है|

NCERT BOOKS IN HINDI CLASS 2

मोबाइल एप्लीकेशन्स

गूगल क्लासरूम वेब वर्शन के साथ-साथ मोबाइल ऐप्स में भी उपलब्ध है| जनवरी 2015 में गूगल क्लासरूम के मोबाइल एप्प्स लॉन्च किए गए थे और अभी गूगल क्लासरूम Android और IOS दोनों प्लेटफॉर्म्स के लिए उपलब्ध है| हर किसी के पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं होता है, इसलिए Google Classroom मोबाइल ऐप्स की सहायता से भी Google Classroom से जुड़ा जा सकता है| गूगल क्लासरूम ऐप की एक खास बात यह है कि यह ऑफ़लाइन एक्सेस को भी सपोर्ट करता है|

12 महीनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में जानकारी

गूगल क्लासरूम का इस्तेमाल कैसे करें?

अब तक हमने देखा कि Google Classroom क्या है, आइए देखते हैं कि Google Classroom का उपयोग कैसे करें (How To Use Google Classroom) इस विषय को शुरू करने से पहले, ‘Google कक्षा का उपयोग कैसे करें’, मैं आपको बता दूं कि Google कक्षा वेबसाइट संस्करण के साथ Android और IOS ऐप में भी उपलब्ध है, इसलिए आप इसे आसानी से लैपटॉप/कंप्यूटर और मोबाइल पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं|

GOOGLE ABHI MAIN KAHAN HUN

गूगल क्लासरूम पर अकाउंट कैसे बनाये?

  1. सबसे पहले classroom.google.com पर जाएँ.
  2. अपना ईमेल एड्रेस डालें.
  3. अपना पासवर्ड डालें और Next पर क्लिक करें.
  4. आपका Google Classroom अकाउंट तैयार हो जाएगा.

गारंटी और वारंटी में क्या अंतर होता है?

क्लास कैसे बनाये (How to create class)

  1. सबसे पहले गूगल अकाउंट से Google Classroom में लॉग इन करें.
  2. अब टॉप बार में Right Side पर + (plus) का सिंबल दिखाई देगा उसपर क्लिक करे.
  3. ‘+’आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे यहाँ पर आपको Create class वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  4. अब आपको एक “terms and conditions” वाले पेज पर ले जाया जाएगा। यहां आपको चेकबॉक्स पर टिक करके “Agree” कर लेना होगा और “Continue” पर क्लिक करना होगा.
  5. अब आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी – “Class name”, “Section”, “Subject” और “Room”. आपको उन सभी जानकारियों को भरकर “Create” पर क्लिक करना होगा.
  6. अब आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी। यहाँ “Class name” में अपनी कक्षा का नाम लिखना होगा, “Section” में वर्ग का अनुभाग लिखना होगा, “Subject” में विषय का नाम लिखना होगा और “Room” वाले ऑप्शन में छात्रों की संख्या डालनी होगी। सभी जानकारी भरने के बाद “Create” पर क्लिक करें.
  7. अब आपकी classroom create हो जाएगी.

GATE EXAM{गेट एग्जाम} KYA HAI 

क्लास ज्वाइन कैसे करे (How to join class)

  • सबसे पहले अपने Google Classroom अकाउंट में लॉगिन करे
  • टॉप बार में ‘+’ आइकॉन पर क्लिक करे
  • अब Join Class पर क्लिक करे
  • अब class code को एंटर करे जो आपको अपने टीचर से प्राप्त होगा
  • अब Join पर क्लिक करे

GOOGLE MERA NAAM KYA HAI

Google Classroom Related Questions Answers

Questions. Google Classroom Kya Hai (गूगल क्लासरूम क्या है?)

Answers. Google क्लासरूम Google द्वारा स्कूलों के लिए विकसित की गई एक निःशुल्क वेब सेवा है जिसका उद्देश्य असाइनमेंट निर्माण, वितरण और ग्रेडिंग को आसान बनाना है| Google कक्षा का प्राथमिक उद्देश्य शिक्षकों और छात्रों के बीच फ़ाइलें साझा करने की प्रक्रिया को सरल बनाना है|

Questions. गूगल क्लासरूम कैसे यूज़ करे?

Answers. सबसे गूगल क्लासरूम में साइन-अप करे. अपनी पहली क्लास क्रिएट करे और अपने Students (स्टूडेंट्स) को Invite करे.

Questions. गूगल क्लासरूम कब लांच हुआ?

Answers. 12 अगस्त 2014 को Google द्वारा Google Classroom को लॉन्च किया गया था|

Questions. क्या गूगल क्लासरूम फ्री है?

Answers. जी हाँ , गूगल क्लासरूम फ्री है और आप इसे फ्री में यूज़ कर सकते है|

आपको हमारे जरिये से बताई गई जानकारी कैसी लगी, आप हमे कमेंट करके बता सकते है| और अपने दोस्तों से शेयर भी कर सकते है.