M D H Full Form – एमडीएच का फुल फॉर्म क्या है

M D H Full Form – एमडीएच का फुल फॉर्म क्या है देश में सभी चीज़ो की पूर्ती करने के लिए देश में बहुत कंपनियां बनाई जाती है इन में से कुछ ऐसी कम्पनिया भी होती है जो देश में इस्तेमाल होने वाली चीज़ो की पूर्ति करती है इसी तरह एम डी एच मसाले की भी एक कम्पनी है, जो की हमारे इंडिया में मसाले बनाने का काम करती है और हमारे देश में M D H कंपनी में मसाले बनाने का ही काम करती है, क्योंकि देश में ऐसे बहुत से लोग जो खाने में एम डी एच मसाले का ही इस्तेमाल करना पसंद करते है, क्योंकि यह ऐसा मसाला होता है, जिसका स्वाद बहुत अच्छा होता है

M D H Full Form

इसलिए लोगों द्वारा एमडीएच मसाले अधिक पसंद किये जाते है | इसलिए यदि आप एमडीएच के मसाले खाना पसंद करते है और आप एमडीएच के विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको एमडीएच का फुल फॉर्म क्या है | MDH Full Form, Meaning Explained in Hindi | इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

WWE FULL FORM IN HINDI

M D H Full Form (MDH) क्या है ? 

MDH एक मसाले की कंपनी है | यह एक ऐसी कम्पनी है, जिसका व्यापार भारत के साथ-साथ विश्व के कई देशों में चलता है। भारतीय बाजार में मसालों के कारोबार में एवरेस्ट मसाले की सबसे बड़ी कम्पनी मानी जाती है, जिसके बाद ही भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी MDH बन चुकी है और अब वर्तमान समय में भारतीय बाजार में MDH की हिस्सेदारी लगभग 12 प्रतिशत हो चुकी है | MDH कंपनी की शुरुआत 1919 में पाकिस्तान के सियालकोट में की गई थी | इस कम्पनी का निर्माण Mahashay Chunni Lal Gulati  द्वारा किया गया था | जब इस कम्पनी का निर्माण कित्या गया था, तो उस समय  इस कम्पनी  की  शुरुआत बहुत ही छोटे स्तर पर की गई थी , क्योंकि उस समय वह खुद ही मसाले कूट कर बेचा करते थे। इसके बाद  भारत – पाकिस्तान के बंटवारे के समय महाशय चुन्नीलाल गुलाटी के बेटे तथा वर्तमान समय में MDH की पहचान बन चुके Mahashay Dharam Pal Gulati सियालकोट से भारत आ गए। वह भारत में दिल्ली के करोलबाग में पहुंच गए | दिल्ली पहुंचकर वह भी अपने पिता की ही तरह दिल्ली में एक छोटी सी दुकान में मसाले बेचने के काम की शुरुआत कर दी | इसके बाद 1959 में महाशय धर्मपाल गुलाटी ने दिल्ली के ही कृति नगर में एक प्लॉट खरीद कर वहां पर अपने मसाले की एक फैक्ट्री खोल ली। फिर धीरे-धीरे इस व्यापार में तेजी आने लगी और अब वर्तमान समय में MDH की 15 बड़ी – बड़ी फैक्ट्रियां देश के अलग – अलग हिस्सों में चल रही है।

ITC FULL FORM IN HINDI  

M D H Full Form|

MDH का फुल फॉर्म “Mahashian Di Hatti” होता है और वहीं MDH को हिंदी में “महाशय दी हट्टी” के नाम से जाना जाता है। Mahashian Di Hatti को ही शॉर्ट में MDH का नाम दे दिया गया था | एमडीएच एक मसाले का नाम है, जिसका इस्तेमाल भारत के साथ-साथ कई अन्य देशों के लोग भी करते है | अब इस मसाले की कम्पनी भी बहुत बड़ी कम्पनी बन चुकी है |

MDH के मालिक कौन है ?

वर्तमान समय में MDH के मालिक धर्मपाल गुलाटी है, जिनकी आयु 96 वर्ष पूरी हो चुकी हैं। इतनी आयु होने के बावजूद भी वह MDH कंपनी के सीईओ का पद प्राप्त किये हुए हैं। वहीं, 2017 के एक आंकड़ो के मुताबिक, धर्मपाल गुलाटी भारत में बतौर CEO सबसे अधिक वेतन पाते हैं। 2017 में इन्होंने बतौर वेतन, 21 करोड़ रुपए साल के लिए थे |

MNC FULL FORM IN HINDI

यहाँ पर हमने आपको एमडीएच के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है |  यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

HCL FULL FORM IN HINDI