mAH Full Form in Hindi

आज के समय में अधिक से अधिक से घरों में इन्वर्टर जैसी सुविधा उपलब्ध होती है और वहीं वर्तमान समय में अधिकतर लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते है | इसलिए जब भी आप इन्वर्टर या फिर कोई भी मोबाइल फोन खरीदने जाते है, तो आप वहां पर पहुंचकर इन्वर्टर या मोबाइल फोन के बैटरी बैकअप बारे में जानकारी अवश्य लेते है, लेकिन क्या आपको बैटरी के एमएएच के विषय में जानकारी प्राप्त है, क्योंकि एमएएच के बैटरी विषय में जानना बहुत ही आवश्यक होता है, कि इसकी बैटरी कैसी है इसका बैकप कितना और कितने समय तक इसकी बैटरी चलती है |

इसलिए यदि आपको एमएएच से सम्बंधित अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको mAH Full Form in Hindi | एमएएच का फ़ुल फ़ॉर्म, मतलब क्या है ? इसकी पूरी जानकारी प्रदान कि जा रही है |

MOBILE KA FULL FORM IN HINDI

एमएएच (MAH) का फ़ुल फ़ॉर्म

एमएएच का फ़ुल फ़ॉर्म “milliAmpere Hour” होता है | वहीं हिंदी में इसका उच्चारण “मिलिम्पियर आवर” होता है। इसका मतलब है कि, 1 घंटे में एम्पीयर करंट कितना बैटरी दे सकता है |

परिभाषा:milliAmpere Hour
हिंदी अर्थ:मिल्ली एम्पीयर प्रति घंटा
श्रेणी:इकाइयाँ

एमसीबी (MCB) का फुल फॉर्म क्या होता है

एमएएच का क्या मतलब होता है ?

एक मिली घंटे (mAh) एक एम्पीयर घंटे (आह) का 1000 वां हिस्सा होता है। यह बैटरी को स्टोर करने वाली ऊर्जा की मात्रा का माप कहा जाता है। MAh कि खासियत यह होती है , कि यह जितना अधिक होता है, बैटरी उतनी ही अधिक समय तक और अधिक समय तक या अधिक शक्ति का संचार करने वाली डिवाइस को पावर देने में सक्षम होती है। उदाहरण स्वरूप, 1000 mAh पर रेट की गई बैटरी 1 घंटे के लिए 1000 mA या 2 घंटे के लिए 500 mA या 10 घंटे के लिए 100 mA ड्राइंग डिवाइस को पावर दे सकती है |

वहीं यदि किसी बैटरी की मिली एंपियर आवर अधिक है तो वह 1 घंटे से भी अधिक करंट की सप्लाई दे सकता है और ऐसी बैटरी ज्यादा समय तक भी चल सकती है | इसलिए जब आप विभिन्न प्रकार के बैटरियों को देखते हैं तो यह नहीं समझ पाते है, कि कौन सी बैटरी किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को कितनी देर तक चलाने में सक्षम हो सकती है, उस समय आप सिर्फ बैटरी के पावर को देखकर यह नहीं बता सकते है, कि बैटरी किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को एक खास समय तक चला सकती है | मिली एंपियर ऑवर इलेक्ट्रिकल बैटरी पावर जो एक समय की निर्धारण पर चलती है उसका एक यूनिट है |

UPS FULL FORM IN HINDI

यहाँ पर हमने आपको एमएएच के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

MNC FULL FORM IN HINDI