SORRY FULL FORM IN HINDI | Sorry का फुल फॉर्म क्या होता है?

तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में लफ़्ज़ Sorry से मुत्तालिक मालूमात हासिल करने जा रहे है अगर आप यहाँ Sorry से मुतालिक मालूमात के लिए आये है तो आप सही जगह आए है| आप हमारे आर्टिकल को आख़िर तक पढ़ें आपको Sorry लफ्ज़ से मुतालिक बहुत सी मालूमात मिलेगी अगर हम किसी को कुछ गलत बोल देते है या कोई ऐसा काम करते हैं, जिससे कि दूसरे के दिल को तख़लीफ़ पहुंचे तो उसे हम Sorry कहते हैं और हमें Sorry बोलना भी चाहिए|  लेकिन क्या आपको सॉरी का फुल फॉर्म मालूम है|  इस पोस्ट में हम आपको Sorry का मतबल (Sorry ki Full Form in Hindi) बताने जा रहे है.

सॉरी का फुल फॉर्म क्या होता है:- (What is the full form of Sorry)

Sorry लफ्ज़ की दो फुल फॉर्म होती है लफ्ज़ Sorry की जो दो फुल फॉर्म होती है वो इस तरह से है.

  • SORRY – Some One is Really Remembering You
  • SORRY – Sound Of Respect Regarding You

Sorry Meaning in Hindi

लफ्ज़ Sorry के हिंदी Language (ज़बान) में बहुत सारे मीनिंग (मतलब) होते हैं, हिंदी Language  में ‘Sorry’ लफ्ज़  के जितने भी मीनिंग होते हैं वो इस तरह से है.

  • माफ़ करना
  • खेद
  • अधम
  • अफ़सोस
  • उदास
  • ग्लानि से भरपूर्ण
  • ख़राब
  • घटिया
  • तुच्छ
  • शर्मिंदा
  • नीच
  • निराश
  • माफ़ी की प्रार्थना
  • दुःखी
  • दण्डनीय

Sorry का हिंदी मतलब:- (Sorry Meaning in Hindi)

Sorry लफ्ज़ के हिंदी भाषा में बहुत सारे मतलब या मीनिंग होते हैं, हिंदी भाषा में सॉरी शब्द के मीनिंग “माफ़ करना, शोकाकुल, खेदपूर्ण, निराश, घटिया, खिन्न, उदास” इत्यादि होता हैं|  इन सबके जरिये हिंदी भाषा में ‘Sorry’ लफ्ज़ के और भी बहुत सारे मतलब या मीनिंग होते हैं.

सॉरी क्या है:- (What is Sorry)

दोस्तों आज के टाइम में ‘Sorry ’ लफ्ज़ का बहुत ही अधिक इस्तेमाल  किया जाता हैं, आज लोग बात करते समय बीच-बीच में इस लफ्ज़  का इस्तेमाल करते ही रहते हैं, इसके जरिये  Sorry लफ्ज़ का इस्तेमाल ज्यादातर किसी व्यक्ति से माफ़ी माँगने के लिए किया जाता हैं| Sorry एक ऐसा लफ्ज़ हैं जिसका इस्तेमाल लोग ‘छीँक’ आने के बाद भी कर देते हैं, इसके जरिये जब किसी व्यक्ति से कोई गलती हो जाती हैं उस समय चाहे वह व्यक्ति अकेले ही क्यों ना हो, वो व्यक्ति वहां पर भी Sorry लफ्ज़  का इस्तेमाल कर ते देते है.

सॉरी शब्द के उदाहरण:- (Examples of Sorry)

  • मैं बहुत शर्मिंदा हूं। (I am very sorry.)
  • राज को मुस्कान के लिए बहुत खेद है। (Raj is very sorry for Muskan.)
  • आपको मेरी वजह से मार पड़ी, उसके लिए मुझे खेद हैं। (you got killed because of me i’m sorry for that.)
  • आपको मेरे लिए खेद महसूस करने की आवश्यकता नहीं है। (You don’t have to feel sorry for me.)
  • मैं आपकी मदद नहीं कर सकता हूँ, मुझे माफ़ करना। (I can’t help you i’m sorry.)

तो दोस्तों आपको हमारे जरिये दी गई यह जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट में बता सकते है, अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है| (Thank you)