NSSO Full Form in Hindi – एनएसएसओ फुल फॉर्म हिंदी में

NSSO Full Form in Hindi – एनएसएसओ फुल फॉर्म हिंदी में एनएसएसओ (NSSO) एक सर्वेक्षण करने का संस्थान होता है | यह एक ऐसा संस्थान होता है, जो मुख्य रूप से महानिदेशक की अध्यक्षता में अखिल भारतीय आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर नमूना सर्वेक्षण का संचालन करता है। इसके साथ ही इसी सर्वेक्षण के माध्यम से विभिन्न सामाजिक-आर्थिक विषयों, एनुअल सर्वे ऑफ इंडस्ट्रीज (एएसआई), आदि पर डेटा एकत्र करने का काम संपन्न किया जाता है। इसके अलावा, एनएसएसओ ग्रामीण और शहरी कीमतों पर भी डेटा एकत्र करने का काम करता है और साथ ही में फसल आंकड़ों में सुधार लाने का प्रयास करता है।

NSSO Full Form in Hindi

एनएसएसओ (NSSO)  क्षेत्र की निगरानी और राज्य एजेंसियों के फसल आकलन सर्वेक्षण के जरिये शहरी क्षेत्रों में नमूना सर्वेक्षण में उपयोग के लिए शहरी क्षेत्र इकाइयों का पूरा एक ढांचा तैयार रखता है | इसलिए इसे एक महत्वपूर्ण सर्वेक्षण कहा जाता है | यदि आप भी एनएसएसओ (NSSO) के विषय में जानना चाहते हैं, तो यहाँ पर आपको  NSSO Full Form in Hindi , एनएसएसओ (NSSO) का क्या मतलब होता है ? इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

(ASSOCHAM) FULL FORM IN HINDI

NSSO Full Form in Hindi एनएसएसओ (NSSO) का फुल फॉर्म

एनएसएसओ (NSSO) का फुल फॉर्म “(National Sample Survey Organisation)” होता है | हिंदी में इसे ‘राष्ट्रीय पतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय’ कहते हैं | यह भारत का सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण करने का सबसे बड़ा समूह है।

NSSO Full Form in Hindi एनएसएसओ (NSSO) का क्या मतलब होता है ?

NSSO के प्रमुख रूप से चार विभाग होते हैं, जो इस प्रकार से है-

सर्वेक्षण डिजाइन और अनुसंधान प्रभाग (एसडीआरडी)

सर्वेक्षण डिजाइन और अनुसंधान प्रभाग का यह एसडीआरडी कोलकाता में स्थित है | एसडीआरडी प्रभाग, सर्वेक्षणों की तकनीकी योजना, अवधारणाओं और परिभाषाओं के निरूपण, नमूना डिजाइन, जांच अनुसूचियों के डिजाइन, सारणीयन योजना की रूपरेखा, विश्लेषण और सर्वेक्षण परिणामों की प्रस्तुति  करने की जिम्मेदारी बखूबी निभाता है |  

FDI FPI FII FULL FORM IN HINDI

फील्ड ऑपरेशंस डिवीजन (FOD)

फील्ड ऑपरेशंस डिवीजन (FOD), इसका मुख्यालय दिल्ली / फरीदाबाद में स्थित है | यह डिवीजनछह क्षेत्रीय कार्यालयों, 49 क्षेत्रीय कार्यालयों और 118 उप-क्षेत्रीय कार्यालयों का एक नेटवर्क माना जाता है, जो मुख्य रूप से सर्वेक्षणों के प्राथमिक आंकड़ों का संग्रह करता है। 

डेटा प्रोसेसिंग डिवीजन (DPD)

डेटा प्रोसेसिंग डिवीजन, इसका मुख्यालय कोलकाता में स्थित है, जो अपने विभिन्न स्थानों पर 6 अन्य डेटा प्रोसेसिंग केंद्रों के साथ, सर्वेक्षण के माध्यम से एकत्र किए गए डेटा के नमूना चयन, सॉफ्टवेयर विकास, प्रसंस्करण, सत्यापन और सारणीकरण बनाने का काम करता है |

समन्वय और प्रकाशन प्रभाग (CPD)

समन्वय और प्रकाशन प्रभाग (CPD), इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है, जो प्रमुख रूप से NSSO के कई प्रभागों की सभी गतिविधियों का समन्वय करता है। इसके साथ ही इसे एनएसएसओ की द्वि-वार्षिक पत्रिका भी निकालने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है, जिसका शीर्षक “सर्वक्षण” है | इसके अलावा यह एनएसएसओ द्वारा किए गए विभिन्न सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षणों के परिणामों पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन करता है |

REPO RATE FULL FORM IN HINDI

एनएसएसओ (NSSO) चर्चा में क्यों है ?

एनएसएसओ (NSSO) को लेकर सरकार ने सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (Ministry of Statistics and Programme Implementation- MoSPI) के तहत राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (National Sample Survey Office- NSSO) को केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (Central Statistics Office- CSO) के साथ विलय करने का फैसला किया  है।

प्रमुख बिंदु

  1. दिनांक 23 मई, 2019 के आदेशानुसार,  NSSO और CSO के विलय के माध्यम से राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (National Statistical Office- NSO) के गठन को मंज़ूरी  प्रदान की गई है |
  2. आदेश में कहा गया है कि, “प्रस्तावित राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की अध्यक्षता सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन के सचिव द्वारा की जाएगी, किंतु इस आदेश में राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग (National Statistical Commission- NSC) का कोई उल्लेख नहीं है।”
  3. यह आदेश भारत के मुख्य सांख्यिकीविद् के साथ सचिव (सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन) की बराबरी स्थापित नहीं करता है, जैसा कि 1 जून, 2005 को MoSPI द्वारा अधिसूचित पहले के प्रस्ताव में हुआ था |

NSSO Full Form in Hindiवर्तमान संरचना

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के निम्नलिखित दो विंग हैं-

  1. सांख्यिकीसे संबंधित
  2. कार्यक्रम कार्यान्वयन से संबंधित

वहीं वर्तमान समय में सांख्यिकी विंग, राष्ट्रीय सांख्यिकी संस्थान (National Statistical Organisation) में केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO), कंप्यूटर केंद्र और राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (NSSO) आते है |

कार्यक्रम कार्यान्वयन विंग में तीन प्रभाग हैं

  1. 20 पॉइंट प्रोग्राम
  2. इन्फ्रास्ट्रक्चर मॉनीटरिंग एंड प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग
  3. सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना

इन  दोनों विंग के अलावा सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) के एक प्रस्ताव के जरिये राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग (NSC) और एक स्वायत्त संस्थान, भारतीय सांख्यिकी संस्थान बनाये गए है, जिसे संसद के एक अधिनियम द्वारा राष्ट्रीय महत्त्व का संस्थान घोषित कर दिया गया है।

वहीं, NSC को  सांख्यिकीय मामलों में नीतियों, प्राथमिकताओं और मानकों को विकसित करने का शासनादेश का अभी अधिकारी प्रदान कर दिया गया है |

एनआईसी (NIC) का फुल फॉर्म क्या है

यहां पर हमने आपको एनएसएसओ (NSSO) का क्या मतलब होता है ? इसके विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है |  यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

एनआईए का फुल फॉर्म क्या है