जब किसी देश की सुरक्षा करनी होती हैं, तो वहां पर सबसे जरूरी एक खुफिया एजेंसी होना होता है, क्योंकि यदि किसी देश के बारे में किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी प्राप्त करनी होती है, तो खुपिया एजेंसी के माध्यम से हम उस जानकारी को आसानी से प्राप्त कर सकते है | इसलिए विश्व के अधिकतर देश खुफिया एजेंसी बनाकर अपने एजेंट के माध्यम से देश की सुरक्षा सम्बंधित गतिविधियों पर नजर बनाय रखती है और आतंकवाद से जमकर लड़ाई करती है |

इसी तरह भारत में भी एक खुफिया एजेंसी है, जिसका नाम रॉ है | यदि आप भारत की रॉ खुफिया एजेंसी के विषय में नहीं जानते हैं और इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो यहाँ पर आपको RAW Full Form in Hindi , रॉ का मतलब क्या है ? इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |
एनआईसी (NIC) का फुल फॉर्म क्या है
रॉ का फुल फॉर्म | RAW KA FULL FORM
रॉ का फुल फॉर्म “Research and Analysis Wing” होता है और इसका हिंदी में अर्थ “अनुसंधान और विश्लेषण विंग” होता है ! इससे पहले देश की सुरक्षा का काम मुख्य रूप से Intelligence Bureau (IB) के द्वारा किया जाता था, जिसका निर्माण ब्रिटिशों के द्वारा किया गया था |
रॉ (RAW) का क्या मतलब है ?
RAW एक ऐसा शब्द हैं, जो अनुसंधान और विश्लेषण विंग के लिए एक संक्षिप्त शब्द माना जाता है | यह भारत की प्राथमिक विदेशी खुफिया एजेंसी है ! 1962 में भारत-चीन युद्ध और 1965 में भारत-पाक युद्ध के बाद इस एजेंसी का निर्माण किया गया था | New Delhi में इसका Headquartered है ! RAW का मुख्य उद्देश्य बाह्य खुफिया, आतंकवाद का मुकाबला करना और गुप्त कार्रवाइयों का संग्रह करने का है ! इसके साथ ही यह मुख्य रूप से भारतीय नीति निर्माताओं को सलाह देने के लिए विदेशी सरकारों, निगमों और व्यक्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने और उनका विश्लेषण करने की भी जिम्मेदारी बखूबी निभाती है | इसलिए इसे यह भारत की सबसे शक्तिशाली एजेंसी कहा जाता है, जो अन्य देशों की गतिविधियों पर मुख्य रूप से पड़ोसी देशों की गतिविधियों पर अपनी कड़ी नजर बनाये रखती है और आतंकवाद से डटकर सामना करती है ! यह भारत के परमाणु कार्यक्रमों की सुरक्षा में भी शामिल है |
आईसीएमआर (ICMR) का फुल फॉर्म क्या है
जानिये दुनिया की 10 सबसे अच्छी एजेंसियां
- RAW (Research and Analysis Wing)- India
- CIA(Central Intelligence Agency)- America
- MI-6(Military Intelligence Section 6)- United Kingdom
- Mossas – Israel
- MSS (Ministry of State Security ) – China
- BND ( Bundesnachrichtendienst ) – Germany
- FSB( Federal Security Service of Russian Federation ) – Russia
- DGSE ( Directorate General for External Security ) – France
- ISI ( Inter – Services Intelligence ) – Pkistan
- ASIS ( Australian Secret Intelligence Service ) – Australlia
यहाँ पर हमने आपको रॉ के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |