SECI Full Form in Hindi – एसईसीआई फुल फॉर्म हिंदी में

SECI Full Form in Hindi – एसईसीआई फुल फॉर्म हिंदी में देश की जनता को हर तरह की सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास किये जाते है | जिसके लिए देश में विभिन्न प्रबंध किये जाते है, जिससे देश की जनता को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े | इसी तरह सौर विद्युत का पूर्ण विकास करने के लिए एसईसीआई (SECI) का निर्माण किया गया | इससे भारत के हर एक नागरिक को विद्युत् ऊर्जा का लाभ प्राप्त हो सके | वैसे तो देश के अधिकतर लोगों को एसईसीआई (SECI) के विषय में जानकारी प्राप्त होती है, लेकिन बहुत से लोग ऐसे है, जो एसईसीआई के फुल फॉर्म के विषय में जानना चाहते है |

SECI Full Form in Hindi

इसलिए यदि आपको भी एसईसीआई (SECI) के विषय में अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको SECI Full Form in Hindi | एसईसीआई (SECI) का फुल फॉर्म, मतलब क्या है ? इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |

पीपीपी (PPP) का फुल फॉर्म क्या है

SECI Full Form in Hindi एसईसीआई का फुल फॉर्म

एसईसीआई (SECI) का फुल फॉर्म “Solar Energy Corporation of India” होता है | इसका हिंदी में उच्चारण “सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया” होता है | वहीं, इसे हिंदी भाषा में ‘भारतीय सौर ऊर्जा निगम’ के नाम से जाना जाता है |  

एसईसीआई (SECI) का क्या मतलब है

एसईसीआई (SECI) भारत का सार्वजनिक क्षेत्र का एक निगम होता है, जिसकी स्‍थापना प्रमुख रूप से कम्‍पनी अधिनियम, 1956 की धारा 25 के अन्‍तर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए नहीं बल्कि कम्‍पनी के रूप में 20 सितम्‍बर, 2011 को सौर ऊर्जा क्षेत्र को समर्पित एक कार्यान्‍वयन एवं सुविधा संस्‍थान के रूप में  की गई थी। इसके साथ ही इस एसईसीआई (SECI) की स्‍थापना नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रणीधीन हुई है। इसकी स्थापना हो जाने के बाद इसे जवाहरलाल नेहरू राष्‍ट्रीय सौर मिशन के कार्यान्‍वयन और इसके अन्‍तर्गत निर्धारित लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने की सुविधा प्रदान करने के समग्र दृष्टिकोण के साथ व्‍यापक कार्यकलाप करने का अधिदेश प्रदान कर दिया गया है। इस निगम की स्थापना प्रमुख रूप से  सम्‍पूर्ण भारत में सौर प्रौद्योगिकी का विकास करना और सौर विद्युत का पूर्ण विकास सुनिश्चित करने के लिए की गई है | 

IRCTC FULL FORM IN HINDI

भारतीय सौर ऊर्जा निगम (सेकी) के प्रमुख उद्देश्य क्या है

  1. भारतीय सौर ऊर्जा निगम (सेकी) नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास और कार्यान्‍वयन के संबंध में एक एकीकृत कार्यक्रम के लिए योजना बनाना और निष्‍पादन करने का प्रयास करता रहता है | 
  2. यह भारत और विदेश में सौर, ऑन-शोर / आफॅ-शोर पवन, भू-तापीय, ज्‍वारीय, जैव-गैस, जैव-भार (बायोमास), लघु हाइड्रो और अन्‍य नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों की विद्युत परियोजनाओं का स्‍वामित्‍व, प्रबन्‍ध, अनुसंधान, योजना, प्रोन्‍नत, विकास, डिजाइन, निर्माण, परिचालन, रख-रखाव, नवीकरण, आधुनिकीकरण करता है | 
  3. एसईसीआई भारत और विदेश में विद्युत उत्‍पादों और सेवाओं में उत्‍पादन, पूर्वानुमान, क्रय, उत्‍पाद, निर्माण, आयात, निर्यात, आदान-प्रदान, विक्रय और लेन-देन का व्‍यापार करता है | 
  4. भारत और विदेश में सौर उद्यानों, अवसंरचना सुविधाओं और सभी संगत सहायक सुविधाओं और सेवाओं की योजना का प्रबन्‍ध, विकास, रख-रखाव करना, पट्टे, किराए पर लेने का इसका मुख्य उद्देश्य है|
  5. यह भारत और विदेश में विद्युत परियोजनाओं से सम्‍बंधित योजना, अन्‍वेषण, सर्वेक्षण, अनुसंधान, डिजाइन और प्राथमिक व्‍यवहार्यता और विस्‍तृत परियोजना रिपोर्टें तैयार करने का कार्य करता है | 
  6. सेकी अपनी सहायक और संयुक्‍त उद्यम कम्‍पनियों की गतिविधियों का समन्‍वय करने का काम करता है और उनके आर्थिक और वित्‍तीय उद्देश्‍यों / लक्ष्‍यों का निर्धारण करना और उनको उपलब्‍ध कराए गए सभी संसाधनों के अधिकतम उपयोग प्राप्‍त करने करने के लिए उनके निष्‍पादन की समीक्षा, नियंत्रण, मार्गदर्शन करना और निर्देश देता है |
  7. इस कंम्पनी का मुख्य उद्देश्य जवाहरलाल नेहरू राष्‍ट्रीय सौर मिशन और सभी ऐसे अन्‍य कार्यक्रमों या मिशनों के अन्‍तर्गत कार्यक्रमों और परियोजनाओं के निष्‍पादन, तैयारी, प्रबन्‍ध, निरीक्षण और समन्‍वय करने के लिए समय-समय पर प्रशासनिक मंत्रालय द्वारा जारी निदेशों का अनुपालन, सहायता करना है।
  8. यह वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान, पायलट परियोजनाओं और सभी प्रकार के परीक्षणों की स्‍थापना, प्रबन्‍ध, रख-रखाव, संचालन, प्रयोग करना और वाणिज्‍यिकीकरण प्राप्‍त करने के लिए भारत और विदेश में सीधे या अन्‍य एजेन्‍सियों के सहयोग से नए उत्‍पाद, प्रौद्योगिकियों को संसाधित, उन्‍नत, नवीकरण और अन्‍वेषण करने का भी प्रयास करता है | 
  9. भारत और विदेश में निष्‍पादन मानीटरिंग, आंकड़े विश्‍लेषण, संसाधन मूल्‍यांकन, लागत इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी पूर्वानुमान, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण, कौशल विकास, संवर्धन और जागरुकता अभियान आदि का काम कराता है | 
  10. एसईसीआई भारत और विदेश में कम्‍पनी की संगत गतिविधियों को बढ़ावा देना, संगठित, संचालित करना और परामर्शी सेवाएं प्रदान करने का काम करता है |

आईओसीएल, बीपीसीएल व एचपीसीएल का फुल फॉर्म

यहाँ पर हमने आपको  एसईसीआई (SECI) के फुल फॉर्म के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

MNC FULL FORM IN HINDI