Sim Lock Aur Unlock Kaise Kare | मोबाइल सिम कार्ड लॉक तोड़े या खोलें

Sim Lock Aur Unlock Kaise Kare | मोबाइल सिम कार्ड लॉक तोड़े या खोलें हैलो दोस्तों आज मैं आपको इस आर्टिकल के जरिये से Sim Lock Aur Unlock Kaise Kare और मोबाइल सिम कार्ड लॉक तोड़े या खोलें इससे रिलेटेड सभी तरह की मालूमात (इंफॉर्मेशन) देने जा रहा हूँ. सिम लॉक क्या होता है और Sim Lock Aur Unlock Kaise Kare एवं सिम कार्ड कोड तोड़ने या खोलने का तरीका व PUK Code कैसे पता करते हैं| Sim Lock Aur Unlock Kaise Kare मेरे दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि सिम कार्ड को कैसे लॉक करना है और कैसे अनलॉक करना है| आज के आधुनिक युग में बहुत कम लोग होंगे जो मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करते होंगे.

आज के जमाने में हर व्यक्ति के पास एक मोबाइल होता है पुराने जमाने में एक घर में एक ही पीएनटी टेलीफोन होता था लेकिन अब घर में जितने सदस्य हैं उतने ही मोबाइल फोन हैं आप जानते हैं कि कभी हमारा सिम किसी कारण से बंद हो जाता है और तीन बार गलत पासवर्ड डालने के बाद PUK कोड पूछा जाता है उसके बाद ही हमारा सिम काम करना शुरू कर देता है वरना हमारा सिम ब्लॉक हो जाएगा. तो दोस्तों हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि कैसे आप अलग-अलग कंपनियों के सिम का PUK कोड पता कर सकते हैं. तो दोस्तों आइये Sim Lock Aur Unlock Kaise Kare के बारे में जानकारी हासिल करते हैं|

PAYTM AGENT KAISE BANE

Sim Lock Aur Unlock Kaise Kare

Sim Lock Aur Unlock Kaise Kare

Mobile Sim Card Lock लॉक क्या है:- मोबाइल सिम कार्ड लॉक एक महत्वपूर्ण सुरक्षा सुविधा है जिसके द्वारा आप अपने सिम कार्ड को सुरक्षित रख सकते हैं| जब आप इस सुरक्षा विकल्प को एक्टिवेट करते हैं, तो आपको अपने सिम के लिए एक पासवर्ड चुनने का विकल्प मिलता है| जब यह लॉक लगा होता है, तो कोई भी आपके फोन को आपकी अनुमति के बिना इस्तेमाल नहीं कर सकता है| यदि आप अपना सिम किसी दूसरे मोबाइल फोन में डालते हैं, तो आपको पहले सिम लॉक का पासवर्ड दर्ज करना होगा| इसके अलावा, जब आप अपने मोबाइल फोन को बंद करते हैं और फिर से चालू करते हैं, तो भी आपको सिम पासवर्ड दर्ज करना होगा. यह सुरक्षा सुविधा आपके सिम कार्ड को चोरी और अनधिकृत उपयोग से बचाने में मदद करती है|

NATO KYA HAI?

Sim Card Lock

सभी नेटवर्क कंपनियों का सिम पासवर्ड चार अंकों का रखा जाता है जिसे आप अपनी मर्जी से बदल सकते हैं अगर आप अपना सिम पिन भूल गए हैं या आपका फोन खो गया है या चोरी हो गया है और कोई इसे खोलने की कोशिश करता है, तो यदि आप 3 बार गलत नंबर दर्ज करते हैं, तो सिम लॉक हो जाएगा और यह पीयूके कोड मांगेगा| Puk Code क्या होता है, हम आपको बता रहे हैं| पुक कोड (PUK code) सिम कार्ड का एक सुरक्षा पासवर्ड होता है जो टेलीकॉम कंपनी द्वारा निर्धारित किया जाता है.

यदि आप अपने सिम का पिन प्राथमिक पासवर्ड तीन बार गलत डालते हैं, तो सिम लॉक हो जाता है और एक चार अंकों का पुक कोड मांगा जाता है पुक कोड का उपयोग सिम कार्ड को अनलॉक करने के लिए किया जाता है. यदि आप पुक कोड को तीन बार गलत डालते हैं, तो सिम कार्ड ब्लॉक हो जाता है और आपको नेटवर्क प्रदाता कंपनी से संपर्क करके एक नया पुक कोड प्राप्त करना होगा। आप नेटवर्क प्रदाता कंपनी के ग्राहक सहायता नंबर पर संपर्क करके पुक कोड प्राप्त कर सकते हैं.

GST KA FULL FORM IN HINDI

Puk Code क्या है?

PUK कोड एक सुरक्षा कोड है जो सिम कार्ड के साथ आता है| जब आप अपने मोबाइल फोन पर पिन कोड की गलती करते हैं, तो सिम कार्ड ब्लॉक हो जाता है और आपको अपने फोन पर कोई भी कार्य करने की अनुमति नहीं होती है| जब ऐसा होता है, तो आपको एक PUK कोड दर्ज करने का विकल्प मिलता है| PUK कोड सिम कार्ड के साथ आपके मोबाइल ऑपरेटर द्वारा प्रदान किया जाता है| यदि आप गलत PUK कोड दर्ज करते हैं, तो आपका सिम कार्ड स्थायी रूप से ब्लॉक हो जाता है और आपको नया सिम कार्ड खरीदना पड़ता है|

PUK Code कैसे पता करते हैं?

PUK Code कैसे पता करते हैं:-  इसके लिए आपको सबसे पहले कस्टमर केयर पर फोन करना पड़ेगा और अपने मुतालिक कुछ जानकारी देनी होगी Customer Care आपसे कुछ इस तरह की जानकारी मांग सकते हैं जैसे आपका सिम कार्ड सीरियल नंबर क्या है सिम कार्ड नंबर क्या है और आपका नाम तथा पता पूछ सकते हैं इसके बाद आपको कस्टमर केयर के जरिये पीयूके नंबर दे दिया जाएगा.

BOB FULL FORM IN HINDI 

Sim Card Lock करने का तरीका

आज विभिन्न मोबाइल कंपनियों के पास सिम कार्ड को लॉक करने के सेटिंग विकल्प में यह विकल्प मौजूद है। सिम कार्ड लॉक लगाने के लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा.

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना होगा.
  • सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपको सिक्योरिटी का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको सिम कार्ड लॉक का ऑप्शन दिखेगा.
  • इसके बाद आपको सेट अप पिन कार्ड लॉक पर क्लिक करना होगा.
  • अगर आपके मोबाइल में दो सिम हैं तो आपको वह सिम चुनना होगा जिस पर आप लॉक करना चाहते हैं.
  • फिर आपके सामने लॉक सिम कार्ड के बराबर में एक बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको एक पासवर्ड लॉक लगाना होगा.
  • इसके बाद आपको ओके बटन पर क्लिक करना होगा.

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने सिम में लॉक लगा सकते हैं जो आपके सिम को सुरक्षा प्रदान करेगा.

CJI KA FULL FORM IN HINDI

Mobile Sim Card को अनलॉक करने का तरीका

अगर आप अपने लगाए हुए सिम लॉक को हटाना चाहते हैं तो आपको फिर से सेटिंग्स में जाना होगा उसके बाद आपको सिक्योरिटी के विकल्प को सेलेक्ट करना होगा फिर आपको वहां पर वैसे ही जाना होगा जैसे आपने लॉक लगाया था उसी तरह से आपको वहां पर जाना होगा और आपको फिर से वही पासवर्ड डालना होगा, उसके बाद ओके पर क्लिक करना होगा, इस प्रकार आपका मोबाइल सिम कार्ड लॉक हट जाएगा.

CLOUDFLARE KYA HAI

Airtel सिम का Puk कोड केसे पता करे?

  • सबसे पहले अपने फोन से कस्टमर केयर नंबर 121 198 पर कॉल करें.
  • इसके बाद आप कस्टमर केयर से बात करने का विकल्प चुनें.
  • विकल्प का चयन करने के बाद आप कस्टमर केयर अधिकारी को सिम कोड जानने के लिए सारी जानकारी विस्तार से बताएं.
  • फिर आप से सिम को अनलॉक करने के लिए डिटेल्स मांगी जाएगी.
  • डिटेल बताने के बाद आपको कोड बता दिया जाएगा.

NGO KYA HOTA HAI

Jio सिम का पीयूके कोड पता करे

  • Jio सिम का PUK कोड खोजने के लिए अपने मोबाइल से 198 या 1800 889 9999 पर कॉल करें.
  • अब कस्टमर केयर से बात करने का विकल्प चुनें.
  • अब आप जिस सिम का नंबर जानना चाहते हैं वह कस्टमर केयर अधिकारी को बताएं और इसके साथ ही आपको उससे जुड़ी सारी जानकारी देनी होगी.
  • जानकारी कंफर्म होने के बाद आपको एक कोड दिया जाएगा, जिसे डालकर आप अपने सिम को अनब्लॉक कर सकते हैं.

Idea सिम का पीयूके कोड

  • सबसे पहले आईडिया नंबर से 12345 या 198 पर कॉल करें.
  • अब आपको कस्टमर केयर ऑफिसर से बात करने का विकल्प चुनना होगा.
  • इसके बाद आप जिस भी सिम के बारे में जानना चाहते हैं उसके पीयूके कोड से जुड़ी सारी जानकारी कस्टमर केयर ऑफिसर को बताएं.
  • उसके बाद कस्टमर आपसे नंबर आपका ही है इस से रिलेटेड डिटेल्स कंफर्म करेगा.
  • जिसके बाद आपके द्वारा दी गई जानकारी सिम में दर्ज जानकारी से मेल खाती है तो कस्टमर केयर आपको PUK कोड बताएगा.

Vodafone सिम का Puk कोड पता करें

  • वोडाफोन कंपनी की सिम के लिए आपको सबसे पहले 111 या फिर 198 पर कॉल करनी है.
  • उसके बाद कस्टमर केयर से बात करने के ऑप्शन का चुनाव करना है.
  • उसके बाद आपको सिम से जुड़ी जानकारी और कोड जानने का रीजन बताना होगा.
  • यदि आपकी बताई गई जानकारी मैच होती है तो आपको पीयूके कोड कस्टमर केयर अधिकारी द्वारा बता दिया जाएगा जिसके बाद आप अपनी सिम आसानी से अनब्लॉक कर सकते हैं.

Reliance सिम का पीयूके कोड पता करें

  • सबसे पहले आपको रिलायंस कस्टमर केयर नंबर 198 पर कॉल करनी है.
  • कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने के लिए आपको विकल्प का चयन करना होगा.
  • आपको सिम कोड जानने का कारण बताना होगा.
  • अब कस्टमर केयर आपसे सिम डिटेल पूछेगा जिसे आपको वेरिफाई करना है.
  • सारी जानकारी वेरिफाई होने के बाद आपको आपका सिम कोड मिल जाएगा.

BSNL सिम का Puk कोड पता करें

  • सबसे पहले आपको 1503 या 198 पर कॉल  करनी है.
  • इसके बाद कस्टमर केयर से बात करने का विकल्प चुनें.
  • इसके बाद आपको अपने सिम से जुड़ी सभी जानकारियों को कस्टमर केयर अधिकारी से वेरिफाई करना चाहिए.
  • विवरण सत्यापित होने के बाद, आपको PUK कोड प्रदान किया जाएगा.

TRANSFORMER KYA HAI 

Tata Docomo सिम का पीयूके

  • सबसे पहले आपको 198 या टोल फ्री नंबर 18602665555 पर कॉल करनी है.
  • अब कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने के विकल्प का चयन करें.
  • कस्टमर केयर अधिकारी द्वारा पूछे जाने पर सिम से रिलेटेड सभी डिटेल्स वेरीफाई कराएं.
  • वेरीफाई होने के बाद आपको पीयूके कोड सौंप दिया जाएगा.

Uninor सिम का पीयूके कोड पता करें

  • सबसे पहले आपको 121 या 198 पर कॉल  करनी है.
  • अब आपको कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने का विकल्प चुनना होगा.
  • उसके बाद आपको कोड जानने की डिटेल एवं सभी इंफॉर्मेशन वेरीफाई करानी है.
  • सभी डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद आपको यूनिनॉर सिम का पीयूके कोड  बता किया जाएगा जिसके बाद आप अपना सिम अनलॉक कर सकते हैं.

Mobile स्विच ऑफ करने पर PUK नंबर ना पूछे तो इन स्टेप्स को फॉलो करे

एंड्रॉयड फोन में

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाएं.
  • सेटिंग्स में जाने के बाद सिक्योरिटी पर क्लिक करें.
  • इसके बाद सेटअप सिम कार्ड लॉक ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब लॉक सिम कार्ड के आगे वाले बटन पर क्लिक करें.
  • बटन पर क्लिक करने के बाद एक पॉप-अप खुलेगा, अपना सिम पिन डालें और ओके पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके मोबाइल का सिम लॉक ऑफ हो जाएगा.

INTEGERS DEFINITION IN HINDI 

iPhone में सिम पिन लॉक बंद करे

  • सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग में जाएं.
  • सेटिंग्स में जाने के बाद सिम पिन पर क्लिक करें.
  • उसके बाद रेडियो बटन चुने जो हरे रंग का संकेत देता है.
  • अब Puk कोड अनलॉक करते समय आपके द्वारा बनाए गए पिन को दर्ज करें और ओके करें.
  • इसके बाद यह ऑफ मोड में आ जाएगा और मोबाइल बंद करने के बाद कभी भी सिम पिन नहीं मांगेगा.

keypad Mobile पर सिम पिन लॉक ऑफ करे

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Setting पर क्लिक करे.
  • इसके बाद सिक्योरिटी पर क्लिक करें.
  • सिक्योरिटी पर क्लिक करने के बाद पिन लॉक पर क्लिक करें.
  • अब अपना मोबाइल पिन दर्ज करें.
  • विदेशी पिन दर्ज करने के बाद आपकी सिम सुरक्षा स्वचालित रूप से ऑफ मोड में चली जाएगी.
  • सिम लॉक को बंद करने के लिए सिम लॉक पर क्लिक करें.
  • अब अपना सिम पिन डालें और ओके करें.

आपको हमारे जरिये से बताई गई जानकारी कैसी लगी, आप हमे कमेंट करके बता सकते है| और अपने दोस्तों से शेयर भी कर सकते है|