Whatsapp Ka Full Form – व्हाट्सएप्प का फुल फॉर्म क्या है

Whatsapp Ka Full Form – व्हाट्सएप्प का फुल फॉर्म क्या है आज के टाइम में ऐसे बहुत ही कम लोग होंगे, जिनके पास स्मार्टफोन नहीं होगा क्योंकि आज के टाइम में ज़यादातर लोग अपने काम और कई तरह के ऐप रखने के लिए स्मार्टफोन रखते है | सभी स्मार्टफोनों में कई तरह के ऐप दिए गए, जिनकी मदद से लोग कई तरह के लाभ उठा सकते है, अपना टाइम पास कर सकते है और टाइम रहते अपने कुछ ज़रूरी काम पूरे सकते है और साथ ही मे वह उन एप्प्स की मदद से किसी दूसरे से बात भी कर सकते है | इसी तरह स्मार्टफोन्स में व्हाट्सएप्प भी एक ऐप होता है यह एक ऐसा अप्प है , जियकी मदद से से लोग एक दूसरे से आसानी से बात कर सकते है और कोई भी मौका हो फोटोज और वीडियोस भी सैंड कर सकते है

Whatsapp Ka Full Form

इसके साथ ही आप व्हाट्सएप्प से चैटिंग कर सकते है, वाइस कॉल कर सकते है, और वीडियो कॉल कर सकते है, फोटो या वीडियो भी किसी को भेज सकते है और साथ ही आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड करके भेज सकते है | यह ऐप लोगों का पसंदीदा ऐप माना जाता है, जिसका इस्तेमाल अधिकतर सभी स्मार्टफोन चलाने वाले लोगों द्वारा किया जाता है | वैसे तो व्हाट्सएप्प तो सभी लोग चलाते है और उसके विषय में सभी लोगो को जानकारी भी प्राप्त होगी, लेकिन क्या आपको इसके फुल फॉर्म के विषय में जानकारी प्राप्त है  | इसलिए यदि आपको इससे सम्बंधित अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको व्हाट्सएप्प का फुल फॉर्म क्या है | WhatsApp Full Form in Hindi | इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

MOBILE KA FULL FORM IN HINDI

Whatsapp Ka Full Form व्हाट्सएप्प (WHATSAPP) का फुल फॉर्म

व्हाट्सएप्प का फुल फॉर्म  “What Horrendois  Atrocious Total S**t Are People Posting” होता है | वहीं इसे हिंदी भाषा में “क्या चल रहा है” कह सकते है, वैसे तो व्हाट्सएप्प को व्हाट्सएप्प के नाम से ही अधिक जाना जाता है | 

 W – What

H – Horrendois

A – Atrocious

T – Total

S – S**t

A – Are

P- People

P- Posting

 SIM KA FULL FORM IN HINDI

Whatsapp Ka Full Form और क्यों इस्तेमाल किया जाता है? 

WhatsApp के माध्यम से आप फ्री में अपने मन मुताबिक़ मैसेज कर सकतें हैं और साथ ही फ़ोटो और वीडियो सेंडिंग के साथ वीडियो कॉल करने की सुविधा का लाभ भी उठा सकते है | WhatsApp एक मेसेजिंग ऐप्प होता है, जिसके माध्यम से आप शानदार तरीके से चैटिंग कर सकते हैं और अपने विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं और वह भी बिल्कुल फ़्री में जिसके लिए आपको एक भी पैसे अलग से नहीं भरने होते है |

WhatsApp Features

  • आमतौर पर व्हाट्सप्प का इस्तेमाल टेक्स्ट SMS यानी मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए किया जाता है। 
  • WhatsApp के इस्तेमाल से आप फ़ोटो और वीडियो भेज सकते हैं और साथ ही डॉक्यूमेंट को भी भेज सकते है | 
  • WhatsApp के जरिये आप टेक्स्ट मैसेज के साथ सिंपल कालिंग और वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं
  • WhatsApp के माध्यम से आप किसी दूसरे को अपनी रियल टाइम लोकेशन भी शेयर कर सकते है |
  • अगर आप चाहें तो व्हाट्सप्प पर ऑडियो मैसेज भी भेज सकते है।
  • WhatsApp पर आप कई लोगो के साथ इकठ्ठे चैटिंग कर सकते है, मतलब इसमे आप ग्रुप चैटिंग भी कर सकते है।
  • WhatsApp को आप अपने स्मार्टफोन में इस्तेमाल करने के साथ-साथ कंप्यूटर में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

EMAIL KA FULL FORM IN HINDI

WhatsApp को किसने बनाया हैं ?

2009 में ही जान कौम और ब्रेन ऐक्टन  ने व्हाट्सप्प को बनाया था, लेक़िन उस समय यह पूरी तरह से तैयार नही हो पाया था, क्योंकि उस समय इसमें कई चीजें अधूरी रह गई थी | इसलिए उस समय इस ऐप को नहीं लॉन्च किया गया था | वहीं, Jan Koum और Brain acton ये दोनों Yahoo कंपनी के एम्प्लॉयर रहे है | तभी ये दोनों Facebook में इंटरव्यू के लिए गए थे, लेकिन उन्हें उसमें पास नहीं किया गया था | इसके बाद इन दोनों व्यक्तियों ने  WhatsApp Inc नाम की कंपनी की शुरुआत कर दी थीं।

COMPUTER का फुल फॉर्म क्या है

यहाँ पर हमने आपको व्हाट्सएप्प के फुल फॉर्म के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

OTG FULL FORM IN HINDI