देश में वर्तमान समय में लगभग सभी गाँवों और शहरों में बिजली की व्यव्य्स्था उपलब्ध है और अधिकतर सभी लोग अपने घरों , कारखानों में बिजली का इस्तेमाल कर रहें है | वहीं, लोग पहले बिजली जलाने के लिए नार्मल बल्ब का इस्तेमाल करते चल आ रहें थे | नार्मल बल्ब वो बल्ब होते है, जिनमे हल्की पीली रोशनी निकलती है, तो वहीं बहुत से ऐसे लोग भी है, जो अपने घरों और कारखानो में सीएफएल का इस्तेमाल करते है |

सीएफएल एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक बल्ब होता है, जो नार्मल बल्ब से अधिक रोशनी प्रदान करता है और सीएफएल बिजली की खपत भी कम मात्रा में करता है | इसलिए सीएफएल का इस्तेमाल करने वाले लोग बिजली की बचत आसानी के साथ कर सकते है | यदि आपको भी सीएफएल से सम्बंधित अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको CFL Full Form in Hindi | सीएफएल का मतलब क्या होता है ? इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |
सीएफएल (CFL) का फुल फॉर्म
सीएफएल का फुल फॉर्म “Compact Fluorescent Lamp” होता है | वहीं इसका हिंदी में उच्चारण “कॉम्पैक्ट फ्लोरोसेंट लैंप” होता है |
परिभाषा: |
Compact Fluorescent Lamp |
हिंदी अर्थ: |
कॉम्पैक्ट फ्लोरोसेंट लैंप |
श्रेणी: |
Technology » Instruments & Devices |
सीएफएल का क्या मतलब होता है ?
CFL एक बिजली बचाने वाला Lamp (बल्ब) होता है | यह बल्ब मुख्य रूप से पुराने बल्ब जो की बहुत अधिक गर्म होते थे उनकी तुलना में बहुत कम गर्म होता है और बहुत ही कम बिजली खींचता है | इसके अलावा यह सीएफएल पुराने बल्ब की तुलना में अधिक रोशनी भी देता है | CFL में एक Glass Tube और दो Electrodes होते है |
सीएफएल के प्रकार
CFL 8 प्रकार के होते है, जिनके नाम आप नीचे देख सकते है.
- Post CFL Bulbs
- Tube CFL Bulbs
- Globe CFL Bulbs
- Spiral CFL Bulbs
- Circular CFL Bulbs
- Reflector CFL Bulbs
- Candle-Shaped CFL Bulbs
- Incandescent Shaped CFL Bulbs
एमसीबी (MCB) का फुल फॉर्म क्या होता है
सीएफएल प्रमुख रूप से दो प्रकार के होते है, जिनमे मुख्य है, जो इस प्रकार से है-
(I) Integrated – को एकीकृत
(II) Non-integrated – गैर-एकीकृत
CFL कैसे काम करता है
CFL में गर्म लैंप की तुलना में प्रकाश का उत्पादन करने के लिए अलग-अलग तंत्र लगे होते हैं | इसमें एक गरमागरम लैंप में, विद्युत प्रवाह का एक तार फिलामेंट से होकर गुजरता है | इसके बाद यह प्रकाश बनाने के लिए फिलामेंट और फिलामेंट को गर्म करने का काम पूरा करता है | CFL में, आर्गन गैस और पारा वाष्प के मिश्रण वाली ट्यूब से करंट गुजरता है | वर्तमान पारा वाष्प को सक्रिय करता है, जिससे पराबैंगनी प्रकाश उत्पन्न होता है | पराबैंगनी प्रकाश तब ट्यूब के अंदर फॉस्फोर कोटिंग को उत्तेजित करता है, जो दृश्य प्रकाश को पैदा करता है |
CFL का का आविष्कार किसने किया था
CFL का अविष्कार सन 1890 मे Peter Cooper Hewitt ने किया था | उस समय CFL की कीमत काफी अधिक होने के करण वह केवल Photographic Studio और Industries में ही इस्तेमाल किया जाता था CFL को Fluorescent Light की लम्बाई को कम करने के लिए Circular और U-shaped में बनाया गया था | आम जनता के बीच पहला Fluorescent Light Bulb 1939 मे लाया गया था | CFL का आविष्कार जनरल इलेक्ट्रिक के एक Engineer Edward E. Hammer द्वारा 1976 मे Spiral किया गया था |
यहाँ पर हमने आपको सीएफएल के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |