GIF Full Form In Hindi : जीआईएफ फुल फॉर्म हिंदी में

GIF Full Form In Hindi : जीआईएफ फुल फॉर्म हिंदी में आज के समय में व्हाट्सप, फेसबुक पर लोगों के द्वारा बहुत ही अधिक इमेज को शेयर किया जाता है सोशल मीडिया पर हमे कई प्रकार की इमेज देखने को मिलती है | कई इमेज चलती हुई दिखाई देती है और कई स्थिर रहती है | GIF भी इन्हीं में से एक इमेज का फॉर्मेट है | यह सामान्य इमेज की तरह नही होती है |

GIF KA FULL FORM IN HINDI

इस प्रकार की इमेज में हमे हलचल होती हुई साफ़ दिखाई देती है | यह एक वीडिओ की तरह कार्य करती है | इस पेज पर GIF Ka Full Form in Hindi , जीआईएफ (GIF) क्या होता है, के विषय में बताया जा रहा है |

वीआरएस (VRS) का फुल फॉर्म क्या होता है

GIF Full Form In Hindi जीआईएफ का फुल फॉर्म

जीआईएफ (GIF) का फुल फॉर्म “Graphics Interchange Format” होता है, हिंदी में इसे “ग्राफ़िक्स इंटरचेंज फॉर्मेट” कहा जाता है | यह एक ऐसा फॉर्मेट है जिसमें इमेज एनिमेट हो जाती है | इसमें ग्राफ़िक हिलते हुए नज़र आते है, इसी फॉर्मेट को जीआईएफ कहा जाता है | पुराने समय में इमेज में एनीमेशन लाने के लिए फ़्लैश फाइल्स का उपयोग किया जाता था | फ़्लैश फाइल्स सभी ब्राउज़र में सपोर्ट नहीं करती थी | इसके स्थान पर खाली स्थान दिखाई देता था |

GIF Full Form In Hindi जीआईएफ (GIF) की शुरुआत

फ़्लैश फाइल्स का उपयोग एनिमेट करने के लिए किया जाता था | इन फाइलों को कई ब्राउजर सपोर्ट नहीं करते थे इस समस्या के समाधान के लिए वर्ष 1987 में कापुसेरवे के द्वारा GIF फॉर्मेट का निर्माण किया गया | इस फॉर्मेट का उपयोग आज भी बहुत बड़े स्तर पर एनिमेट करने के लिए किया जाता है | इसमें फोटो चलती हुई प्रतीत होती है |

MOBILE KA FULL FORM IN HINDI

जीआईएफ (GIF) क्या होता है (What is GIF)

जीआईएफ (GIF) एक इमेज फॉर्मेट है, इसका उपयोग पिक्चर में हलचल करने के लिए किया जाता है | यह दर्शक के सामने एक वीडिओ फॉर्मेट में नजर आती है | आज के समय में सोशल मीडिया पर इसका बहुत ही अधिकता के साथ उपयोग किया जा रहा है | जीआईएफ इमेज को Lempel-Ziv-Welch (LZW) तकनीक की मदद से कम्प्रेस किया जाता है | कम्प्रेस करने से इसका फाइल साइज छोटा हो जाता है | फाइल साइज छोटा होने के बाद भी इसकी गुणवत्ता में कोई भी कमी नहीं आती है | जीआईएफ इमेज का निर्माण करने के लिए 8 बिट फॉर्मेट का उपयोग किया जाता है | 8 बिट फॉर्मेट 256 कलर्स को सपोर्ट करता है | इन कलर्स को मिक्स करके कलर नहीं बनाया जा सकता है |

EMAIL KA FULL FORM IN HINDI

जीआईएफ (GIF) का उपयोग (Use)

जीआईएफ (GIF) का उपयोग सबसे अधिक सोशल मीडिया पर किया जाता है | इसका प्रयोग यूजर को आवश्यक जानकारी की तरफ ध्यान आकर्षित करने के लिए किया जाता है | कुछ वेबसाइट इसका उपयोग अपनी डिजाइन को बेहतर करने के लिए करती है | इस प्रकार की इमेज बनाने के लिए सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है | आज के समय ऑनलाइन कई वेबसाइट है जो जीआईएफ इमेज बनाने की सेवाएं प्रदान करती है | इसके द्वारा आप स्वयं कोई भी इमेज जीआईएफ में कन्वर्ट कर सकते है | इस मोबाइल यूजर के कई एप्स का निर्माण किया जा चुका जिसकी सहायता से जीआईएफ फाइल को आसानी से बनाया जा सकता है |

जीआईएफ (GIF) के लाभ (Benefits)

जीआईएफ (GIF) के लाभ इस प्रकार है-

  • यदि आपको इमेज की सीरीज बनानी है, तो जीआईएफ बहुत ही अच्छा ऑप्शन है, इसकी सहायता से आप एक साथ कई इमेज को जोड़ सकते है |
  • जीआईएफ से एनिमेटेड इमेज आसानी से तैयार हो जाती है |
  • इसको ब्राउज़र में प्रदर्शित करने के लिए किसी अन्य प्लगइन की आवश्यकता नहीं होती है |
  • सभी ब्राउज़र के द्वारा जीआईएफ फाइल को सपोर्ट किया जाने लगा है |
  • आप इसका प्रयोग बहुत ही आसानी से वेबसाइट में कर सकते है |
  • यह आपकी वेबसाइट में यूजर के आकर्षण का केंद्र बन सकता है |
  • इसका साइज फ़्लैश फाइल्स से बहुत कम होता है इसलिए इसे फेसबुक और व्हाट्सप्प पर आसानी से प्रयोग किया जा सकता है |
  • जीआईएफ जिस तकनीक के द्वारा बनाया जाता उसमें इमेज की गुणवत्ता में कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता है |

GOOGLE FULL FORM IN HINDI

जीआईएफ (GIF) के संस्करण (Version)

अभी तक इसके दो संस्करण लांच किए गए है |

  • इसका पहला संस्करण वर्ष 1987 में GIF87a के रूप में प्रदर्शित किया गया था |
  • इसका दूसरा संस्करण वर्ष 1989 में लांच किया गया था | इसका नाम GIF89a है | यह एक विस्तारित संस्करण है | इस संस्करण का उपयोग वर्तमान समय में किया जा रहा है |

व्हाट्सएप्प का फुल फॉर्म क्या है