दुनिया में अधिकतर लोग अपना जीवन सुरक्षित करने के लिए अधिक से अधिक पढ़ाई करते हैं, और कुछ लोग पढ़ाई करने के साथ-साथ नौकरी की तलाश में भी रहते है, ताकि उन्हें पढ़ाई करने के साथ-साथ अच्छी नौकरी भी प्राप्त हो सके | इसलिए नौकरी प्राप्त करने के लिए कुछ लोग बीए, बी.एस.सी और बीकॉम करते हैं, तो वहीं कुछ लोग मास्टर डिग्री प्राप्त करने के लिए एमए का कोर्स करते है, जिससे उन्हें मास्टर डिग्री प्राप्त हो जाती है और उन्हें नौकरी मिलने में बहुत अधिक आसानी हो जाती है, क्योंकि नौकरी के अधिकतर विभागों में मास्टर डिग्री मांगी जाती है | इसलिए एमए करना बेहद जरूरी माना जाता है | यदि आप भी एमए करना चाहते है, और एमए के विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको MA Full Form in Hindi , एमए का मतलब क्या है ? इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

एमए का फुल फॉर्म | MA KA FULL FORM
एमए का फुल फॉर्म “Master of Arts” होता हैं इसका हिंदी में उच्चारण “मास्टर ऑफ़ आर्ट्स” होता है | यह एक Post Graduate Degree होती है, जिसे हिंदी भाषा में स्नातकोत्तर कहा जाता है | इसमें कला से जुड़े सभी विषयों के एडवांस level की पढाई करनी होती है |
एमए (MA) का क्या मतलब होता है ?
एमए की डिग्री प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को केवल दो साल का समय देना होता है, क्योंकि इस कोर्स को करने की अवधि दो वर्ष है | यह एक Theory Course है | एमए की इस डिग्री को प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को चार से पांच पश्न पत्रों में सफलता प्राप्त करनी होती है, जिसके बाद ही अभ्यर्थी इस डिग्री को प्राप्त करने में सफल हो पाते हैं, जिन अभ्यर्थियों को यह डिग्री प्राप्त हो जाती हैं वो अभ्यर्थी नौकरी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन इस कोर्स के विषय में नॉलेज होना भी आवश्यक है | यह एक महत्वपूर्ण डिग्री मानी जाती है |
एमए (MA) शिक्षा के लिए प्रवेश प्रक्रिया
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की संस्था के अनुसार पात्रता होनी आवश्यक है | कुछ संस्थान ऐसे हैं जो प्रवेश परीक्षा का आयोजन करते हैं | इसलिए उम्मीदवार को प्रवेश परीक्षा में High Score प्राप्त करना आवश्यक होता है |
भारत में एमए (MA) के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाएं
- पंजाब यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा |
- श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा |
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा |
- अलगाप्पा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा |
- मद्रास विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा |
- मुंबई विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा |
- पेरियर विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा |
- नेताजी सुभाष ओपन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा |
- नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा |
एम.ए. (MA) शिक्षा प्रवेश परीक्षा पैटर्न
M.A. entrance exam में अभ्यर्थियों को 1½ घंटे का समय प्रदान किया जाता है | प्रत्येक विकल्प के लिए चार विकल्प होते है, आप सभी प्रश्नों को हल करने का प्रयास सकते है, क्योंकि इसमें कोई नकारात्मक अंक तय नहीं किये गए है | परीक्षा में शामिल विषयों में Educational psychology, School management, Teaching process आदि शामिल किये जाते हैं | इसके अलावा आपको कंप्यूटर के बेसिक ज्ञान भी आवश्यकता पड़ सकती है |
भारत के टॉप शिक्षा महाविद्यालय में प्राप्त कर सकते हैं, कला की मास्टर डिग्री
- इलाहाबाद विश्वविद्यालय
- आंध्र विश्वविद्यालय
- असम विश्वविद्यालय
- बी.पी. चालाह कॉलेज
- बागधार बारहमा किशन कॉलेज
- बनस्थली विश्वविद्यालय
- बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय
- बरनगर कॉलेज
- भारतीय मुक्ता विद्यापति (बीएमवी)
- भापर कॉलेज
- भवानीपुर अंचलिक कॉलेज
- बिकली कॉलेज
- बिलासी पैरा कॉलेज
- बॉम्बे टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज
- हरियाणा की केन्द्रीय विश्वविद्यालय
- चाडुवार कॉलेज
- चंद्रकांत रामवती देवी आर्य महिला पी.जी. कॉलेज
- चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय
- चेतराम शर्मा कॉलेज ऑफ एजुकेशन
एमए (MA) करने के बाद प्राप्त कर सकते हैं ये उपाधि
- व्याख्याता / Translator
- प्रोफ़ेसर / Professor
- स्कूल के शिक्षक / Teacher
- निजी ट्यूटर / Private tutor
- शिक्षा सलाहकार / Education advisor
- शिक्षा परामर्शदाता / Career consultant
- वाइस प्रिंसिपल / Vice principal
- प्रधान अध्यापक / Principal
- रोजगार कार्यालय / Employment office
- कोचिंग केंद्र / Coaching institute
- शिक्षा विभाग / Education department
- होम ट्यूशन / Home tuition
- प्रकाशन संस्था / Publishing house
- अनुसंधान और विकास एजेंसियां / Research & development (R&D) agency
- स्कूलों / Own school
यहाँ पर हमने आपको एमए के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |