NBFC Full Form in Hindi – एनबीएफसी फुल फॉर्म हिंदी में

NBFC Full Form in Hindi – एनबीएफसी फुल फॉर्म हिंदी में भारत में कई फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन हैं | यह बैंक नहीं है फिर भी बैंक का कार्य करती है | यह धन जमा करती है और कर्ज भी प्रदान करती है इन संस्थानों को गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) के नाम से जाना जाता है | यह कंपनियां बीमा, चिटफंड, निधि, मर्चेंट बैंकिंग, स्टॉक ब्रोकिंग और इन्वेस्टमेंट बिजनेस भी करती है |

NBFC Full Form in Hindi

इस पेज पर NBFC Full Form in Hindi , एनबीएफसी (NBFC) का क्या मतलब होता है, के विषय में बताया जा रहा है |

SLR, CRR FULL FORM IN HINDI

NBFC Full Form in Hindi एनबीएफसी (NBFC) का फुल फॉर्म

एनबीएफसी (NBFC) का फुल फॉर्म “NON BANKING FINANCE COMPANY” है, हिंदी में इसे “गैर बैंकिंग वित्तीय निगम” कहा जाता है | यह वह कंपनी होती है जो वित्तीय लेंन-देन का कार्य करती है, परन्तु यह कम्पनियाँ वास्तविक रूप से बैंक नहीं होती है | इन्हें क़ानूनी रूप से बैंक की मान्यता नहीं होती है | यह फाइनेंस कम्पनियाँ होती है | इनके द्वारा धन को कर्ज के रूप में दिया जाता है और वापस लिया जाता है |

एनबीएफसी (NBFC) का क्या मतलब होता है?

भारत में प्राइवेट या लिमिटेड कंपनी को Companies Act 2013 या फिर कंपनी एक्ट 1956 के अंतर्गत पंजीकृत किया जाता है | इसी प्रकार से फाइनेंस कंपनी को भी Companies Act 2013 या फिर कंपनी एक्ट 1956 के अंतर्गत पंजीकृत किया जाता है | इस कम्पनी के द्वारा लोगों को कर्ज प्रदान करके उनसे लाभ प्राप्त करना होता है | फाइनेंस कंपनी के द्वारा स्टॉक का अधिग्रहण या सरकार द्वारा जारी बांड का अधिग्रहण किया जाता है | इसके अतिरिक्त यह निवेश करके भी लाभ प्राप्त करती है |

INB FULL FORM IN HINDI

NBFC Full Form in Hindi भारत में एनबीएफसी (NBFC)

भारत में एनबीएफसी (NBFC) मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉर्पोरेट अफेयर के द्वारा आंकड़ो को रखा जाता है | इसके 2014 के आंकड़ो के अनुसार भारत में 36 हजार से भी अधिक फाइनेंस कंपनी पंजीकृत है | इनमें से प्रमुख इस प्रकार है-

  • Mahindra Finance
  • Dewan Housing Finance (DHFL)
  • India Infoline (IIFL)
  • TATA Capital
  • Bajaj Finance
  • LIC Housing Finance
  • Indiabulls
  • Fullerton
  • L&T Finance
  • Muthoot Fincorp

एनबीएफसी (NBFC) के प्रकार

एनबीएफसी कम्पनियाँ कई प्रकार की होती है, इन्हें कार्यों के अनुसार केटेगरी में रखा गया है-

  • Asset Finance Company – यह संपती से सम्बंधित सुविधाएँ देती है |
  • Housing finance company – यह होम लोन से सम्बंधित सुविधाएँ देती है |
  • Mortgage Finance Company– यह सम्पतियों के बंधक से सम्बंधित फाइनेंस सुविधाएँ देती है |
  • Investment Company – यह निवेश की सुविधा प्रदान करती है |
  • Loan Company– यह कर्ज के लेंन देंन का कार्य करती है |
  • Infrastructure finance company– यह इन्फ्रास्ट्रक्चर से सम्बंधित कार्यों हेतु फाइनेंस सुविधा प्रदान करती है |
  • Core investment company– इसके द्वारा पूरी तरह से निवेश ही किया जाता है |
  • Micro finance company– यह छोटे कर्ज के लेंन देंन का कार्य करती है |

धन जमा करने के आधार पर

  • डिपाजिट लेने वाली कंपनी – यह बैंक की तरह ही पूंजी को जमा करती है |
  • डिपाजिट स्वीकार न करने वाली कंपनी – यह कंपनी बैंक की तरह डिपाजिट स्वीकार नहीं करती है |

IMPS FULL FORM IN HINDI

Leave a Comment