PFI Full Form in Hindi – पीएफआई फुल फ़ॉर्म हिंदी में

PFI Full Form in Hindi – पीएफआई फुल फ़ॉर्म हिंदी में – पीएफआई (PFI) एक चरमपंथी इस्लामिक समूह है जो अपने आप को पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यकों के पक्ष में आवाज उठाने वाला समूह बताता है | जिसे नेशनल डेवलपमेंट फ्रंट (NDF)  का उत्तराधिकारी 2006 में बनाया गया था। संगठन की शुरुआत केरल के कालीकट से आरम्भ हुआ और इसका मुख्यालय (Headquarters) दिल्ली के शाहीन बाग में है |

PFI Full Form in Hindi

पीएफआई (PFI) एक मुस्लिम समूह होने के वजह इस समूह का अधिकतर कार्य मुस्लिमों के साथ जुड़ी है और पहले भी कई मौके ऐसे भी आए हैं जब ये मुस्लिम संगठन के लोग आरक्षण के लिए सड़कों पर उतरे हैं |  भारत में पीएफआई (PFI) संगठन 2006 में उस समय सुर्ख़ियों में आया था जब दिल्ली के राम लीला मैदान में पीएफआई (PFI) तरफ से नेशनल पॉलिटिकल कांफ्रेंस का प्रोग्राम किया गया था |  तब मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस कांफ्रेंस में एक बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई थी |

वर्तमान समय की बात करे तो पीएफआई (PFI) संगठन आज देश के  23 राज्य में पहुंच चुका है और अपनी गतिविधियों को अंजाम देता जा रहा है |  अगर बात इनकी कार्यप्रणाली की हो तो ये बताना हमारे लिए भी अहम है कि पीएफआई (PFI) संगठन अपने आप को न्याय, स्वतंत्रता और सुरक्षा का पैरोकार कहता है और मुस्लिमों के अतिरिक्त देश भर के दलितों, आदिवासियों पर होने वाले दुराचार को लेकर समय समय पर आंदोलन करते रहते है | यदि आपको पीएफआई से सम्बंधित अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यंहा पर आपको PFI Full Form in Hindi | पीएफआई का फुल फ़ॉर्म, मतलब क्या है ? इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

CAA, CAB KA FULL FORM IN HINDI

PFI Full Form in Hindi पीएफआई (PFI) का फुल फ़ॉर्म

पीएफआई का फुल फ़ॉर्म “Popular Front of India” होता है, वहीं इसका हिंदी में उच्चारण “पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया” होता है | पीएफआई को “अल्पसंख्यक समाज संगठन” भी कहा जाता है |

पीएफआई (PFI) के अन्य फुल फ़ॉर्म

  • Paws For Independence
  • Paul Fletcher International 
  • Pay For Inclusion 
  • Pelican Financial, Inc.
  • Pride Fowler Industries 
  • Planing For Improvement 
  • Port Fuel Injection
  • Private Finance Initiative 
  • Prison Fellowship International
  • Profits From Illness
  • Programmable Fuel Injection 
  • Programmable Function Input  
  • Provisional Full Internet 
  • Public Finance Initiative

NRC KA FULL FORM IN HINDI

PFI Full Form in Hindi पीएफआई (PFI) का स्थापना

पीएफआई (PFI) का स्थापना 22 नवंबर 2006  में नेशनल डेवलपमेंट फ्रंट (NDF) के मुख्य समूह के तौर पर पीएफआई (PFI) का गठन किया गया था। इसका मुख्यालय (Headquarters) नई दिल्ली में स्थित है |

पीएफआई का विवादों से सम्बन्ध

ऐसा तमाम विवाद हैं जो समय समय पर पीएफआई के दरवाजे पर दस्तक दी है | यदि बात हम एक  समूह के तौर पर पीएफआई (PFI) की करें तो इसे सिमी (स्टूडेंट्स इस्लाक मूवमिमेंट ऑफ इंडिया) का बी विंग कहते हैं |

ऐसा माना जाता है कि अप्रैल 1977 में बनाई गई संगठन सिमी पर जब 2006 में बैन लगा उसके पश्चात ही शोषित मुसलमानों, आदिवासियों और दलितों के अधिकार के नाम पर पीएफआई (PFI) का समूह तैयार किया  गया था | पीएफआई (PFI) समूह की गतिविधियां सिमी से लगभग मिलती जुलती थी | वर्तमान समय में पीएफआई (PFI) के बैन की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश में तेजी से दिख रहा है  |

NRI (एनआरआई) FULL FORM IN HINDI

यहाँ पर हमने आपको पीएफआई के फुल फॉर्म के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

BHARAT FULL FORM IN HINDI