वर्तमान समय में बैंक से सम्बंधित कई ऐसी सुविधाओं का प्रारम्भ कर दिया गया है, जिससे लोगों को किसी भी दूसरे को पैसे ट्रांसफर करने में किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं होती है और इन्ही सभी सुविधाओं से लोगों को बहुत अधिक राहत भी प्राप्त होती है | वहीं अब आईएमपीएस भी एक पैसे ट्रांसफर करने वाली सर्विस है | यह एक ऐसी सर्विस है, जिससे लोग 24 घंटे कभी भी किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है| IMPS एकमात्र ऐसी सर्विस है, जो NEFT और RTGS से भी तेज चलती है इसमें पैसों को लेकर धन का भुगतान तुरंत ही हो जाता है | इसलिए यदि आप भी आईएमपीएस सर्विस के विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको IMPS Full Form in Hindi ,आईएमपीएस क्या है , IMPS कैसे काम करता है | इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

आईएमपीएस क्या है (WHAT IS IMPS)
आईएमपीएस सर्विस की शुरुआत NPCI (National Payment Corporation of India) द्वारा की गई हैं | इस सर्विस के माध्यम से तुरंत ही किसी भी समय किसी भी बैंक में Fund Transfer या Receive किये जा सकते है| आईएमपीएस की इस बेहतरीन सर्विस से पैसे भेजने और प्राप्त करने का काम बहुत ही कम समय में कर सकते है | इसके साथ ही Real Time में Banking Transaction भी करने की सुविधा प्रदान की गई है |
आईएमपीएस का फुल फॉर्म
आईएमपीएस का फुल फॉर्म “Immediate Payment Service” होता है | इसे हिंदी भाषा में “भुगतान सेवा” कहा जाता है | यह एक ऐसी सेवा हैं, जिससे लोगों को किसी के भी खाते में किसी भी समय पैसे भेजने की और प्राप्त करने की सुविधा प्रदान की गई |
IMPS कैसे काम करता है
IMPS सेवा का लाभ प्रदान करने के लिए यूजर के बैंक अकाउंट से Connect करने के लिए मोबाइल नंबर, MMID या आधार नंबर का इस्तेमाल होता है | यदि आप Immediate Payment Service का इस्तेमाल करते हैं तो सबसे पहले बैंक के द्वारा यूजर के मोबाइल नंबर MMID, या आधार नंबर के मुताबिक़ ही यूजर के बैंक अकाउंट से संपर्क किया जाता हैं | इसके बाद प्राप्तकर्ता के मोबाइल नंबर से संपर्क किया जाता है | फिर आईएमपीएस के द्वारा एक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में आसानी से पैसे ट्रान्सफर किये जा सकते है |
आईएमपीएस से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे
IMPS का इस्तेमाल करके आप मोबाइल फ़ोन, ATM या Internet Banking के द्वारा भी Immediate Payment Service का इस्तेमाल कर सकते हैं | इसके अलावा आप आईएमपीएस सर्विस में दो तरीके से Fund Transfer कर सकते हैं जैसे कि-
Money Transfer Using Mobile Number of Pay-
Immediate Payment Service के माध्यम से आप पैसे भेजने वाले व्यक्ति का अकाउंट नंबर जाने बिना भी मनी ट्रान्सफर कर सकते हैं और इसके लिए आपको इन्टरनेट बैंकिंग की भी आवश्यकता नहीं होगी | आप मोबाइल पर या एटीएम पर प्राप्तकर्ता के बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और MMID नंबर दर्ज करके पैसे भी भेज सकते है|
Money Transfer Using Account Number of Pay–
आप इसके माध्यम से उस व्यक्ति के अकाउंट नंबर और IFSC कोड आदि की जानकारी के आधार पर भी money transfer आसानी के साथ कर सकते हैं |
IMPS से क्या लाभ है
- IMPS का लाभ उठाते हुए आप 24 घंटे में किसी भी समय किसी भी बैंक हॉलिडे में भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है |
- बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड, मोबाइल नंबर और mmid, आधार नंबर के माध्यम से पैसे भेजने की सुविधा भी लोगों को प्रदान की गई है |
- जिन लोगों के पास पास इन्टरनेट कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध नहीं है | इसके बावजूद भी वो लोग ussd कोड या sms के माध्यम से भी इसका उपयोग कर सकते है |
यहाँ पर हमने आपको आईएमपीएस क्या होता है | इसके विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है |