OMR Full Form in Hindi – ओएमआर फुल फॉर्म हिंदी में

OMR Full Form in Hindi – ओएमआर फुल फॉर्म हिंदी में देश में पढ़ाई करने वाले सभी अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की नौकरी प्राप्त करने के लिए पढ़ाई करनी होती है, और पढ़ाई करने के दौरान ही अभ्यर्थियों को बोर्ड की परीक्षाओं में भी शामिल होना होता है, क्योंकि बोर्ड की परीक्षाएं अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है | इसी तरह विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है | परीक्षाएं समाप्त हो जाने के बाद फिर उनकी अंसार शीट चेक की जाती है | वहीं इसी प्रकार ओएमआर भी एक शीट होती है, जो एक विशेष प्रकार की शीट मानी जाती है क्योंकि, यह एक ऐसी शीट है, जिसके डाटा को कंप्यूटर की मदद से स्कैन करके आसानी से प्राप्त कर सकते है। ऐसी प्रक्रिया करने से Exam की Answer Sheet बहुत ही जल्द चेक हो जाती है और इससे  आपका लगने वाला समय बहुत हद तक बच जाता है |

OMR Full Form

ओएमआर (OMR) के इस्तेमाल से कॉपी को जल्दी चेक करने और एक दम सही तरीक़े से चेक करने में बहुत अधिक मंद मिल जाती है, क्योंकि इससे कॉपी चके करने में किसी भी प्रकार कोई भी गलती नहीं हो पाती है | इसलिए यदि आपको ओएमआर के विषय में अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप ओएमआर के विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको OMR Full Form in Hindi, ओएमआर का फुल फॉर्म, OMR शीट कैसे भरे ? इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |

TGT FULL FORM IN HINDI

ओएमआर का फुल फॉर्म | OMR FULL FORM

ओएमआर का फुल फॉर्म “Optical Mark Reade” होता है, वहीं इसे हिंदी में “ऑप्टिकल मार्क राडे” कहा जाता है | यह महत्वपूर्ण शीट मानी जाती है |

OMR Full Form in Hindi ओएमआर (OMR) क्या है ?

ओएमआर एक विशेष प्रकार का ऑप्टिकल स्कैनर होता है जिसका इस्तेमाल प्रमुख रूप से पेन या पेंसिल द्वारा बनाए गए चिह्न के प्रकार को पहचानने के लिए किया जाता है | जैसे- जहां कुछ विकल्पों में से एक का चयन और चिह्नित किया जाना  होता है, वहां पर एक Input Device होती है, जिसे मूल रूप से विशेष प्रकार के Sign या Marks को पहचानने के लिए ही Design किया जाता है | वहीं, जो अभ्यर्थी कई परीक्षाओं में शामिल हो चुके है, उन्होंने OMR Sheet पर Exams जरूर दिया होगा | यह एक ऐसी सीट होती है, जहां पर आपको Black Pencil से गोला को ठीक से भरना होता है | इसके बाद जब आप Exams दे चुके होते है, तो उस शीट को OMR Scanner में डाल दिया जाता है और फिर यह Scanner एक Laser Light को आपकी Sheet पर डालता है और केवल उन काले घेरे वाले निशानों को Scan कर देता है, जहां पर आपने OMR Sheet में गोलों को पूरा Black किया गया होता है, वहां से Laser की मात्रा कम वापस आती है और जहां पर आप ने गोलों को Black नहीं किया गया होता है वहां से Laser की मात्रा ज्यादा वापस आती है तो इस तरीके से यह Scanner आपके दिए गए उत्तरों को भी पहचान जाता है | यह विशेष रूप से बहुविकल्पीय प्रश्नों वाले परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जाँच के लिए इस्तेमाल किया जाता है |

UGC FULL FORM IN HINDI

OMR शीट कैसे भरे

  1. ऑप्टिकल आंसरिंग शीट को बार-बार भरने से उत्तरदाता को किसी भी प्रकार कोई भी मतलब नहीं होता है |
  2. गोले को पूरी तरह से डार्क करना होता है, इसका मतलब यह है, कि यदि आप इसे आंशिक रूप से डार्क नहीं करते तो यह मशीन को नहीं पकड़ेगा |
  3. टिक के निशान या क्रॉस के निशान जैसे काले के अलावा कोई निशान नहीं रखना होता है | 
  4. कई अभ्यर्थी ऐसे होते है, जो गोले को आधे और काले रंग में छोड़ देते हैं, लेकिन ऐसा करने से आपका जवाब स्वीकार नहीं किया जाएगा, यानी मशीनें पढ़ नहीं पाएंगी | 
  5. वहीं, गोला भरते समय, अपने रास्ते से बाहर न जाएं, इसका मतलब है कि, आपको गोले को केवल अंदर से भरना होता है |

ओएमआर (OMR) के Applications

OMR के कुछ Applications इस प्रकार है –

  1. Surveys
  2. Election
  3. Examinations
  4. Evaluation and Feedback Form
  5. Banking and Insurance Applications

NEET FULL FORM IN HINDI

यहाँ पर हमने आपको ओएमआर (OMR)शीट के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

IIT FULL FORM IN HINDI