शिक्षा के क्षेत्र में SSLC एक महत्वपूर्ण प्रमाणपत्र है, इसका उपयोग कई स्थानों पर किया जाता है | इस प्रमाण पत्र के बिना आप आगे की पढ़ाई कर पाने में असमर्थ होंगे | इसका प्रयोग आप जन्म प्रमाण पत्र के रूप में भी कर सकते है |

सरकारी योजनाओं और जॉब के लिए आवेदन करते समय इस प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है, यदि आपको इसके फुल फॉर्म के विषय में जानकारी नहीं है तो इस पेज पर SSLC Ka Full Form in Hindi, SSLC (एसएसएलसी) का क्या मतलब होता है, के विषय में बताया जा रहा है |
एलकेजी (LKG) यूकेजी (UKG) का फुल फॉर्म क्या है
SSLC (एसएसएलसी) का फुल फॉर्म (Full Form)
SSLC (एसएसएलसी) का फुल फॉर्म “Secondary School Leaving Certificate” होता है | हिंदी भाषा में इसे “माध्यमिक स्कूल छोड़ने का प्रमाणपत्र” कहा जाता है | भारत में इसे 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत प्रदान किया जाता है | माध्यमिक शिक्षा पूर्ण होने के बाद राज्य अथवा केंद्र सरकार के द्वारा एसएसएलसी का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है, इस प्रमाण पत्र के आधार पर आप कॉलेज में प्रवेश प्राप्त कर सकते है और अपनी आगे की पढ़ाई को जारी रख सकते है |
बोर्ड एग्जाम (Board Exam)
भारत में कक्षा 10 के बोर्ड एग्जाम के रूप में माना जाता है | एसएसएलसी का प्रमाण पत्र कक्षा 10 के प्रमाण पत्र के रूप में जाना जाता है | आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए एसएसएलसी में अच्छे अंक प्राप्त होने आवश्यक है | कक्षा 10 बोर्ड एग्जाम को उत्तीर्ण करने के बाद ही कक्षा 12 में प्रवेश प्रदान किया जाता है |
SSLC (एसएसएलसी) का क्या मतलब होता है
SSLC (एसएसएलसी) का अर्थ Secondary School Leaving Certificate होता है | यह एक प्रकार का प्रमाण पत्र है, यह 10वी पास होने के बाद मिलता है | इसके द्वारा आप स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त कर सकते है | एसएसएलसी की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना आवश्यक होता है | यहीं प्रमाण पत्र आपके करियर की दिशा निर्धारित करता है |
भारत में शिक्षा का वर्गीकरण (Classification)
प्ले ग्रुप (Play Group)
यह शिक्षा का सबसे पहला स्तर होता है, इसमें बच्चा विद्यालय जाना सीखता है | इसे Nursery, Pre. Nursery, K.G.के नाम से जाना जाता है |
प्राथमिक स्तर (Primary Level)
यह शिक्षा का द्वितीय चरण होता है इसमें बच्चा लिखना और पढ़ना सीखता है | इस स्तर को कक्षा 1 से कक्षा 5 तक माना जाता है |
सेकेंडरी स्कूल (Secondary School)
यह शिक्षा का तृतीय चरण होता है, इसे कक्षा 6 से कक्षा 10 तक माना जाता है |
हायर सेकेंडरी स्कूल (Higher Secondary School)
यह शिक्षा का चौथा चरण होता है इस स्तर में कक्षा 11 ,कक्षा 12 , स्नातक और आगे की पढ़ाई आती है |