STF Full From in Hindi – एसटीएफ फुल फ़ॉर्म

STF Full From in Hindi – एसटीएफ फुल फ़ॉर्म देश में ऐसे बहुत से नागरिक है, जो एक पुलिस ऑफिसर का पद प्राप्त करना चाहते है | पुलिस विभाग के अंतर्गत कई पद आते है, जिसमें देश की नागरिकों की नियुक्ति बड़ी संख्या में की जाती है | इसी तरह एसटीएफ भी UP Police की एक Unit या इकाई होती है, जिसका उद्देश्य राज्य के अंतर्गत जितने भी गैंग सक्रिय होते है उनके खिलाफ कार्यवाही करना तथा  उनपर पूरी तरह से रोक लगाने का है | इसके साथ ही STF राज्य के अंतर्गत जितने भी डकैती गैंग, संगठित अपराध, माफिया गैंग  आदि आते है |

STF Full From in Hindi

उनको जिला पुलिस के सहयोग से उनके विरूद्ध कार्यवाही करने का काम पूरा करते है और राज्य के बाहर आने वाले राज्यों की स्थानीय पुलिस के सहयोग से उनकी धरपकड़ करना तथा उनकी रोकथाम भी करते है | एसटीएफ में प्रमुख रूप से UP Police से अधिकारी कर्मचारियों की नियुक्ति की जाती है |  STF एक माफिया गैंग, डकैती गैंग, संगठित अपराध गैंग इत्यादि के विरूद्ध कार्यवाही के लिए समर्पित संगठन कहा जाता है। इसलिए यदि आपको एसटीएफ के विषय में अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको STF Full From in Hindi |  एसटीएफ का फुल फॉर्म और मतलब क्या है ? इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है | 

POLICE FULL FORM IN HINDI

STF Full From in Hindi एसटीएफ (STF) का फुल फ़ॉर्म

एसटीएफ का फुल फ़ॉर्म “Special Task Force” होता  है, वहीं इसे हिंदी भाषा में “स्पेशल टास्क फोर्स” के नाम से जाना जाता है | राज्य में Extremist activities के उन्मूलन के लिए विशेष कार्य बल (एसटीएफ) उत्तर प्रदेश पुलिस का एक विशेष बल कहा जाता |

एसटीएफ का क्या मतलब है

एसटीएफ की नियुक्ति प्रमुख रूप से एक अतिरिक्त महानिदेशक रैंक का पुलिस अधिकारी के द्वारा की जाती है और जिसकी सहायता से पुलिस महानिरीक्षक करता है | वहीं एसटीएफ टीमों के रूप में काम करती है, जिसमें प्रत्येक टीम Dy SP या एडिशनल एसपी के अंतर्गत रहकर कार्यों को पूरा करती है | एसएसपी एसटीएफ STF द्वारा संचालित सभी अभियानों के प्रभारी होते हैं | इसके अलावा  STF को राज्य के अंतर्गत सभी स्थानों पर कार्यवाही का अधिकार प्रदान किया गया है | वहीं यदि एसटीएफ को  राज्य के बाहर  कार्यवाही करनी होती है, तो एसटीएफ की टीम संबंधित राज्य पुलिस की सहायता से राज्य के बाहर के कार्यों को भी पूर्ण रूप से करती है |

एसएचओ (SHO) फुल फॉर्म क्या है

UP STF अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए मुख्य रूप से यूपी टू डेट इंटेलिजेंस संग्रह, प्रौद्योगिकी, मोबाइल फोरेंसिक, सीडीआर विश्लेषण, निगरानी, उन्नत प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी बेहतर उपयोग और परिष्कृत रणनीति पर अधिक से अधिक विश्वास करता है | वहीं, UP STF के पास भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा दिए गए 81 से अधिक पुलिस पदक वीरता पुरुस्कार और 60 अधिकारियों को विशिष्ट वीरता के कृत्यों के लिए बारी के बिना प्रोन्नति भी प्राप्त हो चुकी है |

विशेष कार्य बल (भारत) भारत में, प्रत्येक राज्य के पास कुछ समस्याओं का निपटारा करने के लिए एक विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का गठन करने की शक्ति प्राप्त है | वे मुख्य रूप से एक कार्य के लिए पर्याप्त पुलिस बल की कमी के कारण बन जाते हैं, जैसे प्रमुख अपराधी, या आपराधिक नेटवर्क या आतंकवाद विरोधी या आतंकवाद विरोधी उपाय के रूप में। इस तरह के अपराध करने वाले अपराधियों को सही रास्ता दिखाने और उन्हें सजा देने के लिए एसटीएफ का गठन किया गया था |

डीएसपी, एसएसपी का फुल फॉर्म क्या होता है

यहाँ पर हमने आपको एसटीएफ के फुल फॉर्म के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ACP, DCP FULL FORM IN HINDI