CAT Full Form In Hindi | कैट फुल फॉर्म हिंदी में

CAT Full Form In Hindi | कैट फुल फॉर्म हिंदी में कैट एक प्रकार की परीक्षा होती हैं, जिसमे सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को बहुत अधिक मेहनत करनी होती है, जिसके बाद वो इस परीक्षा को पास करने में सफल हो पाते है क्योंकि, कैट की परीक्षा में अधिकतर वहीं अभ्यर्थी सफलता प्राप्त कर पाते हैं, जिन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई बहुत ही अच्छी तरह से की होती है | यदि अभ्यर्थी ग्रेजुएशन में कठिन परिश्रम करके अच्छी रैंक के साथ सफलता प्राप्त कर ले जाते हैं, तो वो अभ्यर्थी कैट की परीक्षा बहुत ही आसानी के साथ निकाल सकते है| यदि आप भी कैट की परीक्षा के विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको कैट CAT Full Form In Hindi और (CAT) का फुल फॉर्म क्या है, CAT Full Form In Hindi, इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है.

CAT Full Form In Hindi

LLB KA FULL FORM KYA HAI

CAT Full Form In Hindi कैट एग्जाम क्या है?

आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाओं की तरह एक कैट का एग्जाम भी होता है, जिसमें  अभ्यर्थी  ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद शामिल हो सकते है क्योंकि, इस परीक्षा में  केवल वही अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री पर कर ली है | इस परीक्षा का आयोजन प्रत्येक वर्ष भारत में किया जाता हैं, जिसमें बहुत अधिक अभ्यर्थी शामिल होते हैं, यह एक बहुत कठिन एग्जाम होता है | वहीं, कैट परीक्षा के आयोजन की शुरुआत भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट द्वारा की गई थी और यह परीक्षा अभ्यर्थियों की काबिलियत की पहचान करने के लिए आयोजित की जाती है | 

CAT Full Form In Hindi कैट (CAT) का फुल फॉर्म  

कैट (CAT)  का फुल फॉर्म “कॉमन एडमिशन टेस्ट (Common Admission Test)” होता है या कंप्यूटर के बेस (Base) एग्जाम होता है , जिसका आयोजना प्रत्येक वर्ष किया जाता है | इस एग्जाम को पास करने के लिए अभ्यर्थी को कंम्प्यूटर से सम्बंधित अधिक जानकारी होनी चाहिए, क्योंकि इसमें कंम्प्यूटर सम्बंधित सवाल भी पूछे जाते है |

कैट एग्जाम के लिए योग्यता 

 कैट के एग्जाम में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी के पास कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक (Bachelor Degree) की डिग्री होनी  आवश्यक  है | वहीं,  एससी (SC) और एसटी (ST) के मामले में, कम से कम 45% अंक  प्राप्त करने जरूरी है।  

  1. परीक्षा में शामिल होने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थियों  को 12th  में अच्छे मार्क्स से सफलता प्राप्त करनी अनिवार्य है |
  2. बाद ग्रेजुएशन डिग्री  अच्छे मार्क्स से प्राप्त करनी आवश्यक होती है |
  3. के ग्रेजुएशन  में कम से कम 50 % मार्क्स होने जरूरी है |

ADJ FULL FORM IN HINDI

CAT Full Form In Hindi कैट एग्जाम के लिए सिलेबस  

इस परीक्षा के लिए कोई भी प्रमुख सिलेबस तय नहीं किया गया है,  इस एग्जाम का आयोजन व्यक्ति की प्राकृतिक क्षमता का उनके पसंदीदा क्षेत्र की ओर मूल्यांकन करने के लिए किया जाता है। इसमें अभ्यर्थियों से कई प्रकार के अलग-अलग प्रश्न पूछे जाते हैं

  • इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग (Data Interpretation and Logical Reasoning) (DILR)
  • योग्यता (Quantitative Aptitude) (QA)
  • और पढ़ना समझ (VRC) अनुभाग (Verbal and Reading Comprehension sections)

 कैट एग्जाम से सम्बंधित जानकारी 

इस परीक्षा का  आयोजन तीन सेक्शन में किया जाता है, जिसे पूरा करने के लिए अभ्यर्थियों को कुल तीन घंटे का समय दिया जाता है यानि कि, प्रत्येक सेक्शन को पूरा करने के लिए छात्रों को एक घंटे का समय प्राप्त कराया जाता है | समय पूर्ण होने के पश्चात् अभ्यर्थियों से तुरंत ही कॉपी ले ली जाती है | 

कैट परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें 

  1. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले  अभ्यर्थी सबसे पहले   आधिकारिक वेबसाइट   www।iimcat।ac।in पर  जाए |
  2. बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करना होता है |
  3. अभ्यर्थी के सामने एक होमपेज खुलकर आएगा, जिसमें अभ्यर्थी माँगी गई पूरी जानकारी भरकर सबमिट कर दें | 

कैट एग्जाम फीस

कैट की परीक्षा के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को  1800 आवेदन शुल्क रुपये जमा करने होते हैं | वहीं, GEN 1800 / – (एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए Rs 900 / -)  करने होते है |

CAT exam के pattern कैसा होता है।

कैट परीक्षा का आयोजन लिखित में किया जाता है, जिसका आयोजन टेन सेक्शन में होता है | इसमें  कुल मिलाकर 100  प्रश्न पूछे जाते हैं।

  • Quantitative aptitude
  • Verbal ability and reading comprehension
  • Logical reasoning and data interpretation
  • Quantitative aptitude 

LLM FULL FORM IN HINDI

इस  सेक्शन के अंतर्गत अभ्यर्थियों को  34  प्रश्नो को हल  करना होता हैं, जिन्हे हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 1 घंटे का समय दिया जाता हैं |   

वहीं  Logical Reasoning और Data interpretation में अभ्यर्थियों से 32  प्रश्न पूछे जाते हैं इन सभी Sections का अपना अलग-अलग Cut off होता है, जिसमें अभ्यर्थियों को सफलता प्राप्त करनी अनिवार्य होती है | इस एग्जाम में Negative Marking  का ऑप्शन भी दिया होता है यानि यदि अभ्यर्थी का एक प्रश्न गलत होता है, तो उसके साथ आपके एक प्रश्न के नंबर और काट लिए जाएंगे |

इस सेक्शन में सफलता प्राप्त कर लेने के बाद अभ्यर्थी को GD मतलब Group Discussion में Best MBA Colleges के द्वारा बुलाया जाता है | फिर जीडी की परीक्षा पास कर लेने के बाद अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए जाना होता है |  इसके बाद जो अभ्यर्थी इस इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर लेते हैं तो उन्हें  IIM Institute में Admission  दे दिया जाता है |  फिर अभ्यर्थी  MBA Course जैसे MBA Finance, Marketing, International Business आदि कोर्स कर सकते है |

कैट एग्जाम के बाद कोर्स करने के लिए प्रमुख कॉलेज 

  • IIM management colleges 
  • Faculty of Management Studies, University of Delhi.
  • NITIE Mumbai.
  • Department of Management Studies.

अभ्यर्थी कैट एग्जाम के माध्यम इन कॉलेजों में आगे की पढ़ाई करने के लिए प्रवेश ले सकते है |

यहाँ पर हमने आपको कैट एग्जाम के विषय में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि आपके मन में इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न हैं तो कमेंट के माध्यम से जरूर पूछे, और इससे रिलेटेड कोई और जानकारी चाहिए तो कमेंट में प्रतक्रिया मिलने के बाद बहुत ही जल्द उसकी जानकारी आप तक पहुंचाई जाएगी |

RTI FULL FORM IN HINDI