CIF Full Form in Hindi

वर्तमान समय में अधिकतर सभी लोगों के बैंको में खाता होंगे, क्योंकि सरकार की तरफ से कई ऐसी सुविधाएं प्रदान की जाती है, जिनका लाभ उठाने के लिए बैंक में अकाउंट होना बहुत ही आवश्यक होता है | इसके साथ ही बहुत से लोग अपने पैसों को सुरक्षित रखने के लिए भी बैंक में अपना अकाउंट खुलवा लेते है, जिससे वो समय-समय पर बैंक में पैसे जमा करते रहते है, जिससे उनके कुछ पैसे सुरक्षित अकाउंट जमा रहते है |

वहीं बैंको में इस्तेमाल किया जाने वाला सीआईएफ एक महत्वपूर्ण नंबर होता है, जिससे बैंक के कर्मचारियों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है | इसलिए यदि आपको बैंक के सीआईएफ नंबर के विषय में अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको CIF Full Form in Hindi | सीआईएफ का फुल फॉर्म, और मतलब क्या होता है ? इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

HDFC FULL FORM IN HINDI

सीआईएफ (CIF) का फुल फॉर्म

सीआईएफ का फुल फॉर्म “Customer Information File” होता है | वहीं इसे हिंदी भाषा मे “ग्राहक जानकारी फ़ाइल” के नाम से जाना जाता है | यह एक प्रकार का नंबर होता है, जिसमें Account Holder सभी प्राइवेट और Banking की पूरी जानकारी दी हुई होती है |  इसी File का एक Unique Number होता है, जिसे CIF Number या CIF कोड कहा जाता है | 

सीआईएफ का क्या मतलब होता है ?

CIF एक डिजिटल फाइल होती है, जिसमे प्रमुख रूप से Account Holder सभी प्राइवेट और Banking की पूरी जानकारी रहती है | इसलिए सभी बैंक खाता धारक का CIF Number उस बैंक के लिए बहुत ही आवश्यक होता है, क्योंकि इस Number के माध्यम से ही बैंक उस Account Holder का Name, Account Type, Balance, Account Transactions, Loans Details और इत्यादि KYC जानकारी  आसानी के साथ प्राप्त कर लेता है , लेकिन बैंक के सभी ग्राहकों का CIF Number अलग-अलग होता है | प्रत्येक ग्राहक का सिर्फ एक ही अलग CIF Number होता है |  CIF Number आपके Aadhaar Card Number की तरह ही  होता है | सभी बैंको का सीआईएफ नंबर अलग-अलग होता है, किसी सीआईएफ का कोड 8 डिजिट का होता है, तो वहीं किसी सीआईएफ का कोड 11 डिजिट का दिया हुआ होता है |  

नाबार्ड का फुल फॉर्म क्या है

CIF Number कैसे सर्च सकते है ?

 सभी बैंकों का CIF Number Different Format का होता है, क्योंकि कुछ बैंक ऐसी होती है, जिनका  CIF Number 8 Digit और 4 Digit का होता है, तो कुछ बैंकों का CIF Number 11 Digit 10 Digit और का भी दिया हुआ होता है | वहीं, कुछ बैंको के CIF Number का Format इस प्रकार से है- 

  • HDFC – 8 Digits
  • SBI – 11 Digits
  • Axis Bank – 4 Digits
  • Central Bank of India – 10 Digits

वैसे तो सभी बैंकों का CIF Number सर्च करने का तरीका एक ही होता है | 

  1. सीआईएफ नंबर के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप बैंक में जा सकते है और सीआईएफ नंबर के बारे जानकारी ले सकते है | 
  2. CIF Number Pass Book के मुख्यपृष्ठ पर पर भी लिखा होता है | 
  3. CIF Number Cheque Book के मुख्यपृष्ठ पर पर भी लिखा होता है |
  4. इसके अलावा आप इस नंबर को अपने बैंक की Internet Banking के  माध्यम से भी प्राप्त कर सकते है |

आरटीजीएस का फुल फॉर्म क्या है

यहाँ पर हमने आपको सीआईएफ के फुल फॉर्म के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

एनईएफटी (NEFT) का फुल फॉर्म