DHCP Full From in Hindi – डीएचसीपी फुल फॉर्म हिंदी में

DHCP Full From in Hindi – डीएचसीपी फुल फॉर्म हिंदी में वर्तमान समय में लोगों द्वारा अधिकतर कार्यों को इंटरनेट के माध्यम से ही पूरा कर लिया जाता है | अब लोगों को किसी भी कार्य के लिए इधर-उधर कहीं भी भटकना नहीं पड़ता है और वो इंटरनेट का इस्तेमाल करके अधिकतर कार्यों को अपने घर से ही पूरा कर लेते  है | इसी तरह डीएचसीपी भी इंटरनेट से सम्बंधित ही एक शब्द होता है, जिसका इस्तेमाल कई कार्यों को पूरा करने के लिए किया जाता है |

DHCP Full From in Hindi

वैसे तो डीएचसीपी से सम्बंधित अधिक लोगो को जानकारी प्राप्त होगी, लेकिन क्या आपको डीएचसीपी के फुल फॉर्म के विषय में जानकारी प्रॉपर है | इसलिए यदि आपको डीएचसीपी से सम्बंधित अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यंहा पर आपको DHCP Full From in Hindi | डीएचसीपी का फुल फॉर्म और मतलब क्या है ? इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

KBPS, MBPS FULL FORM IN HINDI

DHCP Full From in Hindi डीएचसीपी (DHCP) का फुल फॉर्म

डीएचसीपी का फुल फॉर्म “Dynamic Host Configuration Protocol” होता है , वहीं इसका हिंदी में उच्चारण “डीएचसीपी का मतलब डाइनामिक होस्ट कॉन्फिगरेशन प्रोटोकॉल” होता है। डायनामिक होस्ट कॉन्फ़िगरेशन प्रोटोकॉल (DHCP) एक नेटवर्क प्रोटोकॉल होता है, जो इंटरनेट प्रोटोकॉल (IP) पते और अन्य संबंधित कॉन्फ़िगरेशन जानकारी जैसे कि डिफ़ॉल्ट गेटवे और सबनेट मास्क को नेटवर्क डिवाइस के साथ असाइन करने का कमा करता है। DHCP का उपयोग प्रमुख रूप से नेटवर्क उपकरणों को गतिशील रूप से कॉन्फ़िगर करने के लिए किया जाता है जो नेटवर्क से जुड़े होते हैं |

GPRS FULL FORM IN HINDI

परिभाषा:

Dynamic Host Configuration Protocol

हिंदी अर्थ:

डाइनामिक होस्ट कॉन्फिगरेशन प्रोटोकॉल

श्रेणी:

कम्प्यूटिंग » प्रोटोकॉल

LAN FULL FORM IN HINDI

डीएचसीपी का क्या मतलब होता है ?

DHCP (Dynamic Host Configuration Protocol) एक नेटवर्क प्रबंधन प्रोटोकॉल होता है, जिसका इस्तेमाल प्रमुख रूप से किसी नेटवर्क पर किसी भी डिवाइस या नोड को इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) पते को गतिशील रूप से असाइन करने के लिए किया जाता है, ताकि वे आईपी का उपयोग करके संवाद कर सकें |

DHCP स्वचालित रूप से और सभी नेटवर्क उपकरणों को आईपी पते को मैन्युअल रूप से असाइन करने के लिए नेटवर्क प्रशासकों की आवश्यकता के साथ-साथ इन कॉन्फ़िगरेशन को प्रबंधित करने का भी  करता है। DHCP को छोटे स्थानीय नेटवर्क के साथ ही बड़े उद्यम नेटवर्क पर भी लागू कर सकते है |

URL KA FULL FORM KYA HOTA HAI

DHCP के बिना क्या होगा? 

 यदि आपके पास DHCP नही होगा, तो आप किसी भी Device में Dynamically IP Address Change नही कर पाएंगे और फिर इसके लिए आपको Manually IP Address Change करना होगा | इसके बाद APIPA Address खुद से Assing करना होगा. जो अपने Local Subnet के बाहर किसी से Communication नही करने देता है |

HTTP FULL FORM IN HINDI

यहाँ पर हमने आपको डीएचसीपी के फुल फॉर्म के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

HTML FULL FORM IN HINDI