INB Full Form in Hindi – आईएनबी फुल फॉर्म हिंदी में

INB Full Form in Hindi – आईएनबी फुल फॉर्म हिंदी में वर्तमान समय में अधिकतर लोग अपने पैसों को सुरक्षित रखने के लिए  बैंक का इस्तेमाल करते हैं,  ताकि  उनके द्वारा कमाए गए पैसों को सुरक्षित रखा जा सके | वैसे बैंक का इस्तेमाल तो सभी लोग करते हैं लेकिन कुछ लोगों को बैंक से सम्बंधित अधिक जानकारी नहीं होती है | वहीं आपको यह भी जानना आवश्यक होता है कि,  बैंकिंग में आईएनबी का क्या मतलब होता है | क्योंकि बैंक में आईएनबी का विशेष महत्व होता है | इसलिए यदि आप भी आप बैंकिंग में आईएनबी का क्या मतलब होता है |

INB Full Form in Hindi

इसके विषय में जानना चाहते हैं, तो यहाँ पर आपको  INB Full Form in Hindi , बैंकिंग में आईएनबी का क्या मतलब होता है | इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई है |

आरटीजीएस का फुल फॉर्म क्या है

INB Full Form in Hindi आईएनबी का फुल फॉर्म

आईएनबी का फुल फॉर्म “इंटर नेट बैंकिंग” होता है | इसके आधार पर बैंक के अधिकतर कार्य किये जाते है | नेट बैंकिंग आ लाभ उठाने के लिए लोगों को बैंकिंग से सम्बंधित कुछ प्रक्रियाएं पूरी करनी होती है,  जिसके बाद ही लोग इस सेवा  का लाभ  उठा सकते है |  

बैंकिंग में आईएनबी का क्या मतलब होता है

इंटरनेट बैंकिंग एक प्रणाली है | यह एक ऐसी प्रणाली है, जो ग्राहक को उसके नेट बैंकिंग खाते से वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन करने की सुविधा देती है। जो लोग इंटर नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है, वो यूजर बहुत ही आसानी के साथ वेबसाइट या ऑनलाइन एप्लीकेशन का उपयोग करके उसी बैंक / विभिन्न बैंक के अन्य खातों में अपने खाते से  पैसे भेज सकते है | इसलिए बैंकिंग में आईएनबी का विशेष महत्व माना जाता है क्योंकि, यह यूजर्स को कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान करती है  | 

इंटरनेट बैंकिंग से सभी बैंकिंग काम बहुत ही सरलता पूर्वक कर सकते हैं जैसे – अकाउंट का बैलेंस देखना, किसी भी प्रकार बिल चुकाना, अकाउंट स्टेटमेंट देखना, कॉलेज की फीस भरना, बिल भुगतान करना, रिचार्ज करना या ऑनलाइन शॉपिंग के लिए भुगतान और भी कई ऐसे काम है जो इन्टरनेट बैंकिग से कर सकते है लेकिन यदि आप  नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहें हैं, तो आप अपना यूजर नेम और पासवर्ड किसी से शेयर ना करें | इसके साथ ही नेट बैंकिंग के लिए बैंक में अकाउंट होना बहुत ही आवश्यक होता है क्योंकि अकाउंट ओपन कराने के बाद आपको बैंक की  तरफ  से यूनिक लॉग इन आईडी और पासवर्ड प्रदान किया जाता है | जब तक आपको आईडी और पासवर्ड  नहीं प्रपात होगा तब तक आप  इंटरनेट बैंकिंग का लाभ नहीं उठा सकता है |  

इंटरनेट बैंकिंग कैसे करे 

आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से ही इंटनेट बैंकिंग की शुरुआत कर सकते है और नेट बैंकिंग का पूरा लाभ उठा सकता है और इसके लिए आपको बार-बार बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होगी | 

इंटरनेट बैंकिंग USE करने की ऑफ़लाइन प्रक्रिया 

  1. आप ऑफ़लाइन तरीके से इंटरनेट बैंकिंग की शुरुआत करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक में आवेदन करना होगा |
  2. करने के लिए आपका जिस बैंक में खाता है, वहां जाकर एक रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है |
  3.   बैंक आपको Internet Banking Login के लिए Id और Password  देती है, जिसके द्वारा आप बैंक की Website पर Login कर सकते है और Internet Banking का इस्तेमाल  कर सकते है|

इंटरनेट बैंकिंग USE करने की ऑनलाइन प्रक्रिया 

  1. इंटरनेट बैंकिंग करने के  लिए सबसे पहले आपका जिस बैंक में अकाउंट है उस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर  जाएँ |
  2. बाद वहां रजिस्ट्रेशन करते समय आप मांगी पूरी जानकारी भरकर सबमिट कर दें |
  3. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP पासवर्ड आएगा जिससे आपका वेरिफिकेशन हो जाएगा |
  4. बाद  बैंक की  पूरी प्रक्रिया सम्पन्न हो जाने के बाद  आपको Internet Banking Login के लिए Id और Password  प्राप्त हो जाएगा और फिर आप Internet Banking का इस्तेमाल आसानी से कर सकते है |
  5. बाद बैंक आपको Internet Banking Login के लिए Id और Password  प्रदान कराते है, जिसके द्वारा आप बैंक की Website पर Login कर सकते है और Internet Banking का इस्तेमाल कर सकते है |

आईएफएससी का फुल फॉर्म क्या है

इंटरनेट बैंकिंग के फायदे  

  1. का इसतमाल करने वाले लोगों  के समय की बहुत अधिक बचत होती है, क्योंकि उन्हें  बिल भुगतान या अन्य कार्य के लिए किसी भी बैंक के सामने एक लम्बी लाइन लगाकर नहीं खड़े होना पड़ेगा |
  2. बैंकिंग का इस्तेमाल  करके किसी को Fund Transfer भी आसानी के साथ किया जा सकता है | 
  3. बैंकिंग की Transaction Cost बहुत ही कम या नहीं के बराबर होती है |

इंटरनेट बैंकिंग से पैसे  कैसे ट्रांसफर कर सकते है 

  1. बैंकिंग की शुरुआत करने के बाद आप सबसे पहले अपने बैंक की वेबसाइट पर जाकर अपना Id और Password डालकर Login कर दें |
  2. बाद उस पेज पर आपको कई आप्शन  दिए जाएंगे, जिसमें से आपको Payment Transfer के उपर Click करना होता है | 
  3. आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा,  जिस पर कई आपके सामने कई आप्शन दिए जाएंगे, उसमे से आप  Quick Transfer पर Click  कर दें |
  4. बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलकर आएगा, जिसमें आप  जिसे पैसे भेजना चाहते है उसकी कुछ जानकारी भर दें | जैसे- 
  5. जिस अकाउंट में पैसा भेजना चाहते हैं उसका Account Name
  6. जिस अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना है उसका Account Number
  7. जितना पैसा ट्रांसफर करना है उतनी राशी भर दें |
  8. जिस काम के लिए पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं वह Msg डाले आदि जानकारी भरनी होती है | 
  9. आप Accept The Term And Condition पर Tick करके Submit पर Ok कर दे |
  10. करने से पहले Account Number एक बार अच्छे तरह से चेक कर लें कि, उस्मने किसी प्रकार कोई त्रुटि तो नहीं है | 
  11. बाद आप Confirm बटन पर जाकर Ok कर दे |

एनईएफटी (NEFT) का फुल फॉर्म

यहाँ पर हमने आपको बैंकिंग में आईएनबी का क्या मतलब होता है? इसके विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

IMPS FULL FORM IN HINDI