ITI Full Form in Hindi यदि आप कक्षा दस या कक्षा बारह उत्तीर्ण कर चुके है और आप एक अच्छे कोर्स में प्रवेश लेना चाहते है, तो आप आईटीआई में प्रवेश ले सकते है | आईटीआई में प्रवेश लेने के बाद आप अपने करियर को नयी दिशा प्रदान कर सकते है | इस कोर्स को करने के बाद आप स्वयं का व्यवसाय भी कर सकते है अथवा आप सरकारी या प्राइवेट नौकरी हेतु आवेदन भी कर सकते है. . तो दोस्तों आज हम आपको ITI FULL FORM IN HINDI के बारे में पूरी जानकारी देंगे.

इस कोर्स में आपकी ट्रेड के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, जिससे आप अपने क्षेत्र में कुशल हो सकते है | इस पेज पर ITI (आईटीआई) Ka Full Form in Hindi, आईटीआई का क्या मतलब होता है, के विषय में बताया जा रहा है |
आईटीआई का फुल फॉर्म (Full Form)
आईटीआई (ITI) का फुल फॉर्म “Industrial Training Institute” है | हिंदी में इसे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहा जाता है | आईटीआई एक प्रकार का कोर्स है | इस कोर्स में प्रवेश लेने के बाद आप किसी भी ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है | कोर्स को पूरा करने के बाद आपको किसी भी टेक्निकल कंपनी में रोजगार प्राप्त हो सकता है | यह कोर्स सरकारी और निजी दोनों संस्थान के द्वारा किया जा सकता है |
आईटीआई का क्या मतलब होता है (ITI Meaning) ?
आईटीआई एक प्रकार का औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान है | इस संस्थान में राज्य के निर्देशानुसार प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश प्रदान किया जाता है | इसकी स्थापना का उद्देश्य आज के समय में बहुत तेजी से बढ़ते हुए इंडस्ट्रियल एरिया के लिये मैन पावर को तैयार करना है | इसमें प्रदान किया जाना वाला प्रशिक्षण अभ्यर्थी को किसी एक व्यवसाय में कुशल बनाता है, इस प्रशिक्षण में व्यावहारिक ज्ञान अधिक प्रदान किया जाता है |
ITI एक एजुकेशन इंस्टीटूशन है, यहां पर छात्रों को टेक्निकल कार्य का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है | आईटीआई कोर्स करने के बाद आपकी ट्रेड से सम्बन्धित कम्पनी में रोजगार प्राप्त हो जाता है | वह सभी संस्थान जो DGT के मानकों के स्टैंडर्ड्स और प्रोसीजर का पालन करके अपने इंस्टीटूट्स में वोकेशनल या टेक्निकल ट्रेनिंग प्रोग्रामर्स का संचालन कर रहे है | इन्हें ही आईटीआई या इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के नाम से जाना जाता है | यहां पर आईटीआई का अर्थ इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग प्रोवाइड करने वाले संस्थान है |
आईटीआई एक प्रशिक्षण संस्थान है, यह सरकारी और प्राइवेट दोनों हो सकते है | इसका निर्माण उच्च माध्यमिक विद्यालय के बाद छात्रों को उद्योग संबंधी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए किया गया है | इस प्रशिक्षण संस्थान में कुछ ट्रेडों को 8वीं के बाद भी किया जा सकता है और कुछ कुछ ट्रेडों को 10वीं के बाद तथा कुछ ट्रेडों को 12वीं के बाद किया जा सकता है | आईटीआई उन छात्रों के लिए स्थापित किए गए, जो उच्च अध्ययन करने के बजाय कुछ तकनीकी ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं | इसका गठन महानिदेशालय रोजगार और प्रशिक्षण (DGET), कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय और केंद्र सरकार के अंतर्गत विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए किया गया है |
आईटीआई में प्रवेश (ITI Admission)
आईटीआई में प्रवेश लेने के लिए आपको इसके प्रवेश फॉर्म को भरकर सबमिट करना होगा | यह प्रवेश फॉर्म प्रत्येक वर्ष जुलाई के महीने में जारी किये जाते है | आईटीआई में एडमिशन मेरिट बेस पर होता है | कुछ कोर्सों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन भी किया जाता है | प्रत्येक राज्य में इसके लिए अलग- अलग नियम हो सकते है |
आईटीआई के लिए आयु सीमा (ITI Age Limit)
आईटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए छात्र की आयु न्यूनतम 14 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गयी है | आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है |
आईटीआई कोर्स (ITI Course)
आईटीआई में संचालित होने वाले पाठ्यक्रमों को “ट्रेड्स” के रूप में जाना जाता है | यह ट्रेड्स इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मैकेनिक ट्रैक्टर, आरएसी इत्यादि हो सकती है | यदि पाठ्यक्रम बड़ा है तो उसकी अवधि दो वर्ष निर्धारित की जाती है | दो वर्ष में 4 सेमेस्टर होते है | यदि पाठ्यक्रम एक वर्ष का होता है, तो उसमे 2 सेमेस्टर होते है |
आईटीआई के पाठ्यक्रम विभिन्न उद्योगों से सम्बंधित होते है, जैसे मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, निर्माण, ऑटोमोबाइल, डीजल यांत्रिकी, लिफ्ट यांत्रिकी, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, शीट धातु, इलेक्ट्रिकल, नलसाजी, वायर मैन इत्यादि होते है | संस्थान के द्वारा इनमें प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है | आईटीआई के द्वारा छात्रों को कुशल बनाया जाता है, जो किसी भी उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक है | इन संस्थान को उद्योग की रीढ़ कहा जा सकता है | इसमें इच्छानुसार युवक या युवतियों को कुशल बनाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है |
प्रमुख आईटीआई कोर्स इस प्रकार है-
- Fitter
- Draughtsman – Mechanical
- Draughtsman – Civil
- Pump operator
- Turner
- Plumber
- Wireman
- Diesel Mechanical
- Information technology