ITI FULL FORM IN HINDI | ITI का फुल फॉर्म क्या होता है?

दोस्तों आज हम आपको ITI Full Form In Hindi, ITI क्या होता है, ITI Courses Kya Hai आईटीआई में Admission Process क्या है ITI की Top Trands क्या है इस तरह के सवालों के जवाब आपको इस Post के जरिये मिल जाएंगे |अक्सर स्टूडेंट 10th और 12th करने के बाद सोचते है कि उन्हें कोई ऐसी पढ़ाई करनी चाहिए कि जिससे  उन्हें आसानी से जॉब (नौकरी) मिल जाए वो ऐसा कोर्स  करना चाहते है|

जो के बहुत कम वक़्त  में बहुत ही फायदेमंद है यानि ऐसा कोर्स जो उनके Future को अच्छी दिशा दिखा सके. आज ज़्यादातर  सब higher professional course जैसे कि MBBS, B.TECH, MA Course बहुत ही ज्यादा Costly और Long duration वाले होते है जिसकी वजह से Middle class family के बहुत ज्यादा पैसे खर्च हो जाते हैं और साथ ही वक़्त भी Middle class family के पास इतना वक़्त और पैसा नहीं होता कि वह यह Course कर सके.

इसलिए वह 10th या 12th के बाद ये Course join कर सकते है| इसलिए सभी Students एक ऐसा Professional course करना चाहते है| जिसकी Time duration कम और fees भी कम हो ये चीज़े सभी  ITI के Course में पाई जाती है आजकल ITI Courses की मांग भी बढ़ती जा रही है ये Student की ज़िन्दगी बनाने का एक अच्छा Option है क्योंकि इसमें हर तरह के course है|

PHD FULL FORM IN HINDI 

ITI Full Form English and Hindi

Industrial Training Institute ITI की फुल फॉर्म होती है जिसे हिन्दी भाषा (Language) में (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) होती है| ITI की Full Form पढ़कर आपको मालूम हो गया होगा कि ये कोई Course नहीं है बल्कि एक ऐसा institute होता है जो industrial training provide करता है| सभी ITI Institute का मक़सद अपने Student को इस तरह Training (तरबियत ) देना है कि वो अपना course मुक़म्मल करने के बाद आप अलग अलग Field में काम कर सकते है और अपना गुज़ारा कर सकते है| आपको हर शहर में ITI के Institute मिल जायेंगे जहा पर आपको Mechanical, Electronic Information, Technologies, Diesel Mechanical, Computer Software आदि कि Training दी जाती है.

B. TECH FULL FORM IN HINDI 

NCERT BOOKS IN HINDI CLASS 4TH

ITI में Admission कैसे ले  ITI कैसे करे

ITI में बहुत सारे Course होते है हर course के Duration और eligibility अलग-अलग होती है कुछ कोर्स 6 month और कुछ 1 year और कुछ 2 years के होते हैं और कुछ course 8th के बाद तो कुछ 10th के बाद और कुछ में तो आप 12th के बाद ही admission ले सकते है| Present time में पुरे देश में 12,000  से  ज्यादा Institute है जिसमे से लगभग 2400 Institute Central और State Goverment के अंदर आता है और लगभग 9600 Private institute को DGT ने Authorized कर रखा है.

CBSC FULL FORM IN HINDI

दोस्तों आपको हमारे जरिये से बताई गई जानकारी कैसी लगी , आप हमे कमेंट करके बता सकते है| और अपने दोस्तों से शेयर भी कर सकते है.