देश में ऐसे बहुत से लोग है, जो अपना देश छोड़कर विदेशों में जाकर नौकरी करने का रास्ता अपनाते है, क्योंकि उनका मानना होता है, कि वो अपने देश से अधिक पैसा विदेश जाकर कमा सकते है | इसलिए लोग कई सालों के लिए विदेश चले जाते है | इसके बाद जब विदेश में उनकी अच्छी कमाई होने लगती है, तो वो विदेश से अपने परिवार वालों के खर्चे के लिए पैसे भेजते है और यदि विदेश जाने वाले व्यक्ति की कमाई अच्छी नहीं हो पाती है, तो वह अपने घर वालों से कुछ रकम भेजने के लिए कहता है, जिसके बाद उसके घर वाले कुछ रकम उसे विदेश भेजते है |

वहीं विदेश पैसे भेजने के लिए या विदेश से पैसे मंगवाने के लिए स्विफ्ट कोड का इस्तेमाल किया जाता है | इसलिए यदि आपको स्विफ्ट कोड के विषय में अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको SWIFT Code Full Form in Hindi | स्विफ्ट कोड का फुल फॉर्म, मतलब क्या है ? इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |
Swift Code का फुल फॉर्म
SWIFT-CODE का full form फुल फॉर्म “Society For Worldwide Interbank Financial Telecommunications” होता है | वहीं इसका हिंदी में उच्चारण “सोसाइटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंसियल टेलेकम्युनिकशन्स सेक्युरेली इनफार्मेशन” होता है | इसका उपयोग Securely Information भेजनें के लिए किया जाता है, जिसे Financial Institutions किया जाता है |
Swift Code क्या होता है (Swift Code Meaning In hindi)?
Swift Code का इस्तेमाल प्रमुख रूप से Financial और Nonfinancial Institutions द्वारा इस्तेमाल किया जाता है | इसके अलावा Swift-Code के और भी कई नाम है, जो इस प्रकार से है-
इसके साथ ही इस Code का इस्तेमाल International पैसे भेजनें के लिए किया जाता है | जब किसी विदेश में पैसे भेजते है या फिर विदेश से पैसे मंगवाते है, तो इसके लिए हमे Swift Code का ही इस्तेमाल करना होता है | यह कोड मुख्य रूप से 8 से 11 Character का होता है |
Ifsc Code और Swift Code में क्या अंतर है ?
बहुत से लोग ऐसे है, जो Ifsc Code और Swift-Code को एक मानकर चलते है, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है, क्योंकि Ifsc Code और Swift-Code दोनों अलग -अलग कामों के लिए इस्तेमाल किये जाते है |
यहाँ पर हमने आपको स्विफ्ट कोड के फुल फॉर्म के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |