CBI Ka Full Form in Hindi -सीबीआई का फुल फॉर्म हिंदी में 

CBI Ka Full Form in Hindi -सीबीआई का फुल फॉर्म हिंदी में  CBI भारत की सबसे बड़ी जांच एजेंसी है जो देश के बड़े से बड़े मामलों की जांच गहराई से करती है CBI को ये सभी प्रकार की जांच रिपोर्टे गृह मंत्रालय को भेजनी होती है| सीबीआई का प्रमुख काम बडे मामलों की जांच करना होता हैं। यह भारत की प्रीमियर जांच एजेंसी होती है जो की एक उच्च वर्ग का संघठन माना जाता है। यदि आप भी सीबीआई (CBI) ऑफिसर बनने का सपना देख रहे है, और सीबीआई (CBI) ऑफिसर बनना चाहते है तो यहां पर आपकोसीबीआई का फुल फॉर्म हिंदी में  सीबीआई बनने से सम्बन्धित पूरी जानकारी दी जा रही है| तो दोस्तों आइये जानते सीबीआई का फुल फॉर्म हिंदी में  क्या हैं?

CBI Ka Full Form in Hindi

ये भी पढ़ें: BSF FULL FORM IN HINDI

CBI Ka Full Form in Hindi

CBI का फुल फॉर्म “Central Bureau of Investigation” होता है इसे हिंदी में ‘केन्द्रीय जांच एजेंसी’ अथवा ‘केन्द्रीय जांच ब्यूरो’ के नाम से जाना जाता है। CBI की स्थापना 1941 में हुई थी जिसका मुख्य कार्यालय नई दिल्ली में बनाया गया है। सीबीआई National Security से जुड़े प्रत्येक मामले की जांच करना होता है। यह Department of Personnel & Training के अंतर्गत कार्यो को करती है। अगर देखा जाये FBI (Federal Bureau of Investigation) और CBI का कार्य करने का तरीका बिल्कुल एक ही जैसा होता है |

ये भी पढ़ें: CISF FULL FORM IN HINDI

CBI Ka Full Form in Hindi सीबीआई (CBI) ऑफिसर कैसे बने

यदि आप भी सीबीआई ऑफिसर बनना चाहते है तो SSC CGL (Staff Selection Commission) का एग्जाम पास करना जरूरी होता है। इसके अलावा आपको 55% अंकों के साथ स्नातक पास (Graduation) होना अनिवार्य होता है। फॉर्म भरने के समय आपकी उम्र 20 से 27 साल के बीच होनी आवश्यक है। आरक्षण वर्ग के लिए आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है।

सीबीआई के लिए एसएससी सीजीएल का एग्जाम क्रैक के बाद इंटरव्यू आयोजित किया जाता है, जिसे पास करना अनिवार्य होता है, यदि आप लिखित परीक्षा में पास होने के बाद इंटरव्यू में फेल होते है तो आपको इस पद के लिए सेल्क्ट नहीं किया जायेगा । इसलिए इसमें सेलेक्ट होने के लिए आपको कड़ी  मेहनत करनी पड़ेगी |

ये भी पढ़ें: CRPF FULL FORM IN HINDI

सीबीआई (CBI) की स्थापना

सीबीआई (CBI) ‘केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो’ यानि कि Central Bureau of Investigation की स्थापना सन 1941 में की गई थी। शुरुआत में इसका कार्य केवल भ्रष्टाचार और घूसखोरी के मामलों की जाँच करना था। सीबीआई को ‘केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो’ का नाम सन 1963 में दिया गया। वर्तमान समय में यह जांच एजेंसी बड़े बड़े घोटालों, हाई प्रोफाइल हत्याकांड और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों की जाँच की जिम्मेदारी इसी के पास होती है। ताकि जांच निष्पक्ष और सही तरीके से हो सके |

सीबीआई (CBI) जांच एजेंसी मुख्य रुप से हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ही कार्य करती है | सीबीआई राष्ट्रीय सुरक्षा से जुडे हुए मुद्दों की भी जांच करता है जैसे की आपके द्वारा देखा गया होगा की कई मामलों में कोर्ट के वकील अपने द्वारा लड़े जा रहे केस को CBI को सौपने की मांग करते है क्योंकि यह एक विश्वसनीय संस्था मानी जाती हैं।

ये भी पढ़ें: एसपीजी (SPG) का फुल फॉर्म क्या होता है

भारत सरकार ने 1 अप्रैल 1973 के एक प्रस्ताव द्वारा जब सीबीआई की स्थापना की गई तब इन विभागों को बनाया गया, जो इस प्रकार है –

  • जांच और भ्रष्टाचार विभाग (Delhi Special Police Establishment)
  • तकनीकी प्रभाग
  • अपराध रिकॉर्ड्स और सांख्यिकी विभाग
  • अनुसंधान प्रभाग
  • कानूनी और सामान्य प्रभाग
  • प्रशासन विभाग

ये भी पढ़ें: NDRF FULL FORM IN HINDI

CBI के डिविजन

CBI को अभी तक इन डिवीजनों में बांटा गया है, जो इस प्रकार हैं:-

  • भ्रष्टाचार निषेध विभाग
  • आर्थिक अपराध प्रभाग
  • विशेष अपराध विभाग
  • अभियोजन निदेशालय
  • प्रशासन विभाग
  • नीति और समन्वय प्रभाग
  • केंद्रीय अपराध विज्ञान प्रयोगशाला

ये भी पढ़ें: NDA FULL FORM IN HINDI

ये भी पढ़ें: सीबीआई का फुल फॉर्म हिंदी में 

सीबीआई (CBI) की कार्यप्रणाली (Methodology)

CBI की कार्य प्रणाली भारत सरकार के 5 अलग-अलग मंत्रालयों पर निर्भर करते है जो इस प्रकार है

  • कैडर मंजूरी के लिए गृह मंत्रालय होता है।
  • प्रशासन के लिए Department of Personnel & Training (DoPT) जिसके लिए यह प्रति दिन काम करने, धन आवंटन और अधिकारियों को शामिल करने की रिपोर्ट बनाने का काम करता है।
  • उप-पुलिस अधीक्षक के पद से ऊपर के अधिकारियों के लिए संघ लोक सेवा आयोग होता है।
  • सार्वजनिक अभियोजकों को वेतन की नियुक्ति और भुगतान के लिए कानून और न्याय मंत्रालय होता है।
  • सभी भ्रष्टाचार विरोधी मामलों के लिए केंद्रीय सतर्कता आयोग के अंतर्गत होता है।

ये भी पढ़ें: RDX FULL FORM IN HINDI

ये भी पढ़ें: RPF FULL FORM IN HINDI

ये भी पढ़ें: POK KA FULL FORM IN HINDI

ये भी पढ़ें: CID KA FULL FORM