वर्तमान समय में लोगों के पास अपने काम को करने के अलावा दूसरों से बातचीत करने के लिए बहुत कम समय हो पाता है, जिससे वो अपने सम्बन्धियों , दोस्तों के लिए बहुत कम समय निकाल पाते है लेकिन अपने इस व्यस्त जीवन में वो अपने सगे सम्बन्धियों से व्हाट्सअप या फेसबुक पर ही कभी-कभी समय निकालकर बात करते हैं | इसलिए कम समय में की गई बातचीत में अधिकतर लोग शॉर्ट शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, ताकि, उनका अधिक समय किसी शब्द को लिखने में न निकल जाए और वो कम समय में उनसे अधिक वार्तालाप कर सके |

इसी तरह की वार्तालाप करने के लिए लोग इस समय FYI (एफ.वाई.आई) शब्द का इस्तेमाल कर रहें हैं, यह एक ऐसा शब्द है, जिससे लोग कम समय में अपनी पूरी बात कह सकते है | इसलिए यदि आप भी FYI (एफ.वाई.आई) का क्या मतलब होता है ? इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको FYI Ka Full Form in Hindi , FYI (एफ.वाई.आई) का क्या मतलब होता है ? इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |
FYI (एफ.वाई.आई) का फुल फॉर्म
FYI (एफ.वाई.आई) का फुल फॉर्म “For Your Information” होता है और इसका हिंदी में अर्थ “आपकी जानकारी के लिए” होता है | देश के अधिकतर नागरिक इस शब्द का हिंदी में इस्तेमाल न करते हुए इसका अंग्रेजी के शार्ट शब्द का इस्तेमाल करके अपनी पूरी बात समझा देते है |
FYI (एफ.वाई.आई) का क्या मतलब होता है
FYI (एफ.वाई.आई) एक शब्द है, यह एक ऐसा शब्द है, जो आधिकारिक रूप से ईमेल, पत्र, संदेश, चैट, आदि मे उचित स्थानो के लिए इस्तेमाल किया जाता है | FYI शब्द का इस्तेमाल मुख्य रूप से किसी दूसरे को साझा करने के लिए किया जाता है | इसके साथ ही कभी -कभी इस शब्द का इस्तेमाल Instructions के एक Set के सामने भी किया जाता है, जिसमे पाठक को देने की आवश्यकता होती है | उदाहरण के तौर पर यदि कोई Supervisor किसी कर्मचारी को कार्य भार की जिम्मेदारी प्रदान करता है तो वह अपने Message को FYI के साथ एक Email भेजने का काम कार सकता है |
FYI का इतिहास
FYI शब्द की शुरुआत 1941 में ही कर दी गई है | वहीं वर्तमान समय में इस शब्द का इस्तेमाल Word Internet की दुनिया मे बहुत अधिक किया जा रहा है इस Word का उपयोग अक्सर Instant Message, E-mail, Message आदि के लिए किया जाता है और अधिकतर यह शब्द किसी विशेष Message की जानकारी पर जोर देने के लिए इस्तेमाल होता है | यह Short Word Receiver को एक Hint देने का काम करता है |
इसके अलावा लोग कुछ निश्चित परिस्थितियो मे FYI की जगह For Your Information and Action (FYIA) का भी इस्तेमाल कर देते है क्योंकि वे पूर्ण रूप से दूसरे व्यक्ति को पूरी जानकारी समझाने का प्रयास करते है | aFYI शब्द प्रमुख रूप से श्रृंखला इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को इंटरनेट से संबंधित किसी भी विषय के बारे मे जानकारी के केंद्रीय भंडार के साथ प्रदान करने के लिए Design किया गया है |
यहाँ पर हमने आपको FYI (एफ.वाई.आई) का क्या मतलब होता है ? इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |