SDRF Full Form in Hindi

देश में जनता की सेवा के लिए कई कानून बनाये गए है, जिसके अंतर्गत कई ऑफिसरों की नियुक्ति की जाती है | ये देश की सेवा करने के लिए ऐसे सैनिक होते है, जो कई स्थानों पर तैनात किये जाते है | इसी तरह एसडीआरएफ भी एक रेस्क्यू टीम है, जिसमें ट्रेंड पुलिस, एक्स आर्मी और होमगार्ड के जवान शामिल किए जाते हैं | यह टीम एक ऐसी टीम होती  है, जो सभी स्थानों पर बचाव कार्य करने के लिए हर समय मौजूद रहती है और  किसी भी तरह की  प्राकृतिक आपदा के समय मौके पर पहुंचकर तत्काल राहत के कार्य पूर्ण रूप से करती है । इसके अलावा इस रेस्क्यू टीम में मेडिकल टीम और अग्निशमन टीम भी शमिल की जाती है | इसलिए यदि आप भी एसडीआरएफ के विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको SDRF Full Form in Hindi , एसडीआरएफ फुल फॉर्म, मतलब क्या होता है? इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

वहीं, झारखंड गवर्नमेंट के डिजास्टर मैनेजेमेंट डिपार्टमेंट के अधिकारियों का कहना है कि,”झारखंड में स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स के गठन के लिए प्रपोजल पास हो गया है, सिर्फ इसका नोटिफिकेशन होना बाकी है।

POLICE FULL FORM IN HINDI

एसडीआरएफ का फुल फॉर्म क्या होता है 

एसडीआरएफ का फुल फॉर्मस्टेट डिजाइनर रिस्पॉन्स फोर्सहोता है | इसे हिंदी भाषा में राज्य आपदा मोचन बलकहा जाता है | यह एक ऐसी टीम होती है, जिसे सरकार किसी भी प्रकार की आपत्ति आने पर बुलाने का आदेश जारी करती है, इस टीम में शामिल होने वाले सभी नागरिक समय पर उपस्थित होकर देश की जनता के साथ-साथ देश की भी रक्षा करते है |

एसडीआरएफ का क्या मतलब होता है 

एसडीआरए में ट्रेंड पुलिस, एक्स आर्मी और होमगार्ड के जवान शामिल होते हैं, ये ऐसे जवान होते है, जो किसी भी तरह की आपदा का सामना करने के लिए हर समय उपस्थित होते है और उसका  डटकर सामना भी करते है |  एसडीआरएफ  का इस्तेमाल अधिकतर तत्काल प्रकृति के राहत कार्यों के खर्चों को पूरा करने और चक्रवात, सूखा, भूकंप, अग्नि, बाढ़, सुनामी, ओलावृष्टि, भूस्खलन, भूस्खलन, हिमस्खलन, बादल फटने, जैसे कीटों की एक श्रृंखला के पीड़ितों को तत्काल राहत प्रदान करने के लिए किया जाता है।

ACP, DCP FULL FORM IN HINDI

एसडीआरएफ का गठन 

एसडीआरएफ का गठन मुख्य रूप से भारत के लिए किया गया था क्योंकि, 2017 में उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की मंजूरी के आपदा मोचन बल यानी एसडीआरएफ का गठन किया गया है। यह  यूपी पुलिस की स्पेशल टीम है यह एक ऐसी स्पेशल टीम है, जो प्रमुख रूप से प्राकृतिक आपदा में यूपी की हिफाजत और लोगों की मदद करने का काम करती है | इसका गठन भी यूपी पुलिस द्वारा किया गया है। एसडीआरएफ के गठन के बाद अब यूपी में कहीं भी प्राकृतिक आपदा पर ये स्पेशल विंग हालात को काबू करने के लिए मोर्चे  के लिए तैयार हो जाती है |  इसका मतलब यह है कि अब भारत में कहीं भी आपदा आने पर एसडीआरएफ की टीम तत्काल मदद के लिए उपस्थित होती है |

गठन के समय जारी किये गए बयान 

गठन के समय टीम की संख्या पर चर्चा की गई, जिसे लेकर सरकार की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि, “एसडीआरएफ की तीन कंपनियां होंगी। तीनों पीएसी के अधीन होंगी। इसका एक मुख्यालय इलाहाबाद में होगा। वर्तमान में एसडीआरएफ के गठन के बाद 535 पदों का सृजन किया गया है। जिसमें पुलिस के अलावा डॉक्टर भी शामिल हैं। एडीजी पुलिस मुख्यालय बीपी जोगदंड के मुताबिक नई भर्ती में ये युनिट विस्तार लेगी। हालांकि उससे पहले पीएसी के सेनानायक से लेकर चालक तक को इस विंग में तैनाती दी जा रही है।”

एसएचओ (SHO) फुल फॉर्म क्या है

यहाँ पर हमने आपको एसडीआरएफ के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है |

STF FULL FROM IN HINDI