SIM FULL FORM In Hindi – सिम फुल फॉर्म हिंदी में

SIM FULL FORM In Hindi – सिम फुल फॉर्म हिंदी में सिम फुल फॉर्म हिंदी में SIM का प्रयोग हम सभी लोग करते है,और SIM के माधयम से हम लोग फ़ोन को चला पा रहे है अगर SIM नही हो तो हमारा मोबाइल फ़ोन एक डिब्बा के भांति होगा और सिम एक प्लास्टिक के छोटे टुकड़े जैसा होता है,लेकिन इसमें इंटिग्रेटेड चिप लगा होता है | मोबाइल में सिम होने पर ही हम एक दूसरे से बात कर सकते है | दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको SIM का FULL FORM क्या होता है, SIM क्या है, SIM कितने प्रकार का होता है, और SIM से जुडी पूरी जानकारी को इस पेज पर विस्तार रूप से पढें |

SIM KA FULL FORM IN HINDI

ये भी पढ़ें: फास्टैग (FASTAG) का फुल फॉर्म

SIM FULL FORM In Hindi

सिम (SIM) का फुल फॉर्म  “Subscriber Identity Module” होता है | हिंदी भाषा में सिम का पूरा नाम “ग्राहक पहचान मॉड्यूल” होता हैं |

ये भी पढ़ें: EMAIL KA FULL FORM IN HINDI

SIM FULL FORM In Hindi सिम कितने प्रकर के होते है

सिम दो प्रकार के होते है

1- GSM सिम     2- CDMA सिम

GSM सिम

GSM सिम को किसी भी मोबाइल फ़ोन में लगा सकते है | और सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सिम GSM सिम होता है, यह सभी सामान्य मोबाइल फोन में डाला जा सकता है |

CDMA सिम

CDMA सिम को हम उसी मोबाइल फ़ोन के साथ इस्तेमाल कर सकते है, जिस मोबाइल के साथ खरीदें है | CDMA सिम को हम किसी दूसरे मोबाइल नहीं लगा सकते है | क्योंकि CDMA सिम आपको फोन के साथ ही मिलता है | इस सिम को आप बाहर नहीं निकाल सकते हैं | सिम उसी कंपनी का होता हैं, जिस कंपनी का आप का मोबाइल फोन होता है |

ये भी पढ़ें: GOOGLE FULL FORM IN HINDI

SIM की खोज

सर्व प्रथम सिम कार्ड का खोज सन 1991 में एक जर्मन कंपनी जिसेक और डेविएन्ट (Gieseck & Devrient ) ने किया था | इन्होने ही दुनिया को वह सिम कार्ड दिया जिससे आज पूरी दुनिया एक दूसरे से Connect है |

ये भी पढ़ें: MOBILE KA FULL FORM IN HINDI

SIM FULL FORM In Hindi SIM kiya hai 

SIM के बारे बात करे तो आज हर व्यकित मोबाइल फ़ोन को यूज कर रहे हैं जब आप मोबाइल फ़ोन चलते हैं तो उसमें सिम तो लगी होती है क्योंकि में बिना सिम डाले आप किसी व्यक्ति से बात नहीं कर सकते और मैसेज भी नहीं भेज सकते है, और ना ही इंटरनेट यूज़ कर सकते है

सिम का साइज बहुत ही छोटा एक मेमोरी कार्ड के बराबर होता है सिम कार्ड दिखने में प्लास्टिक जैसा होता हैं लेकिन इसमें इंटिग्रेटेड चिप लगा होता हैं जिसका काम सिर्फ मोबाइल पढ़ना हैं सभी कंपननीयों की  सिम में Unique Information , Phone Number और Data Store होता हैं जो सभी प्रकार के नेटवर्क के लिए निश्चित है |

सबसे पहले सिम कार्ड का आकार एटीएम कार्ड या क्रेडिट कार्ड के बराबर होता था लेकिन समय के साथ धीरे – धीरे इसका आकर छोटा होता गया और आज के समय में मिनी और माइक्रो सिम बन गए हैं जिसका आकार बहुत ही छोटा हैं |

ये भी पढ़ें: वीवो का फुल फॉर्म क्या है

सिम को कैसे खरीदें

सिम आपको मोबाइल की शॉप पर आसानी से मिल जाएगी आप मोबाइल की शॉप पर जाकर जिस कंपनी की सिम चाहिए आपको उस कंपनी का सिम खरीद सकते हैं |

जैसे:- आइडिया, वोडाफ़ोन, जिओ, एयरटेल और बीएसएनएल अदि |

सिम कार्ड खरीदने के लिए आप का आयु 18 वर्ष होना जरुरी हैं और साथ ही साथ आप का आइडेंटी कार्ड और फोटो होना हैं जिसके लिए आप अपना आधार कार्ड, वोटर कार्ड और डीएल को लगा सकते हैं |

ये भी पढ़ें: GPRS FULL FORM IN HINDI

दोस्तों इस पोस्ट में आपने सिम का फुल फॉर्म , सिम क्या होता हैं, सिम की खोज कब हुआ और सिम कितने प्रकार का होता हैं इसके बारे में जानकारी प्राप्त कराई गई |

आशा करता हूँ कि आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल पसंद आया होगा यदि आपके मन में इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न हैं तो कमेंट के माध्यम से जरूर पूछे | और इससे रिलेटेड कोई और जानकारी चाहिए तो कमेंट में प्रतक्रिया मिलने के बाद बहुत ही जल्द उसकी जानकारी आप तक पहुंचाई जाएगी|

ये भी पढ़ें: MTNL का फुल फॉर्म हिंदी में

ये भी पढ़ें: जिओ का फुल फॉर्म क्या होता है

ये भी पढ़ें: KBPS, MBPS FULL FORM IN HINDI

ये भी पढ़ें: SMS FULL FORM IN HINDI