NOC Full Form in Hindi

देश में अधिकतर लोग ऐसे होते है, जिनका मुख्य रूप से एक अच्छी नौकरी प्राप्त करने का लक्ष्य होता है, क्योंकि अक्सर बोर्ड द्वारा कई पदों के लिए आवेदन जारी किये जाते है, जिनमे देश के बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते है और इसके बाद इन पदों  के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में भी शामिल होते है | इसके अलावा इन पदों को प्राप्त करने के लिए कई तरह के रूल्स भी बनाये गए है, जिन्हे पूरा करने के बाद ही अभ्यर्थी इन पदों को प्राप्त कर पाते है, क्योंकि कई बार आपने देखा या सुना होगा कि, जब अभ्यर्थी किसी भी सरकारी नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन करते है, तो वहां पर उनसे एनओसी (NOC) की मांग की जाती है, क्योंकि एनओसी एक सर्टिफिकेट होता है, जो बहुत ही जगहों पर लगना आवश्यक कर दिया गया है |

इसलिए यदि आपको एनओसी (NOC) के विषय में अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको  NOC Full Form in Hindi | एनओसी (NOC) का फुल फॉर्म, मतलब क्या है ? इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है | 

एफएमसीजी का फुल फॉर्म

एनओसी (NOC) का फुल फॉर्म

एनओसी (NOC) का फुल फॉर्म  “No Objection Certificate” होता है | वहीं इसका हिंदी में उच्चारण “नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट” होता है और  इसे हिंदी भाषा में “अनापत्ति प्रमाण पत्र” के नाम से जाना जाता है |

एनओसी (NOC) का क्या मतलब है ?

NOC कोई वस्तु या फिर संस्था का नाम नहीं होता है, बल्कि यह एक क़ानूनी (Legal) प्रमाण पत्र होता है, जो किसी संगठन, संस्थान, एजेंसी, कर्मचारी, मकान मालिक, किरायेदार या किसी विशेष मामलों में किसी व्यक्ति द्वारा जारी किया जाता है | इसके अलावा यह एक ऐसा प्रमाण पत्र भी होता है जहाँ किसी भी व्यक्ति को आपत्ति (Objection) है, उसके लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है |

वहीं, उदाहरण स्वरूप मान लेते है, कि आपको अपनी जमीन या घर की छत पर मोबाइल टॉवर लगवाना है, तो ऐसी स्तिथि में हो सकता है आपके पडोसी को इससे कोई आपत्ति हो तब आपको अपने पडोसी या किसी व्यक्ति से NOC प्रमाण पत्र के लिए आवेदन देना होगा, ताकि उन्हें कोई भी आपत्ति न हो तो इसलिए आपको NOC Certificate लेना बहुत ही आवश्यक है, अन्यथा आपके काम में रुकावट भी आ सकती है |

टीवीएस का फुल फॉर्म क्या है

NOC बनाने का मुख्य उद्देश्य क्या है?

यदि आप सोचते है, कि NOC सर्टिफिकेट किस उद्देश्य से बनवाया जा सकता है, तो इसके कई उद्देश्य  है, जिसकी वजह से आप एनओसी का सर्टफिकेट बनवा सकते है – जैसे किसी Bike, Car, Visa, Passport Employment या school के लिए भी बनवा सकते है | इसके अलावा NOC सर्टिफिकेट का इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर कानून की अदालत या उसके खिलाफ कर सकते है एनओसी प्रमाण पत्र में आमतौर पर शामिल पार्टियों  के बुनियादी विवरण को सामने लाये जाने का काम किया जाता है | 

उदाहरण स्वरूप हम मान लेते है, कि आप किसी व्यक्ति से पुरानी गाड़ी खरीद रहे तो इसके लिए आपको NOC  की आवश्यकता होगी, क्योंकि ऐसा हो सकता है, कि कोई Loan है, जो बकाया है और उसने नहीं चुकाया हो इस स्तिथि में यदि आप वह गाड़ी खरीदते है, तो बैंक आपसे वो गाड़ी जमा भी करवा सकती है | इसलिए यदि आपके पास उस गाडी का एनओसी मौजूद है, तो आप NOC के ही माध्यम से अपनी गाड़ी को बचा सकते है |

एके-47 का फुल फॉर्म

यहाँ पर हमने आपको एनओसी (NOC) के फुल फॉर्म के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

BHK FULL FORM IN HINDI